मुझे हमेशा पैसे की समस्या क्यों होती है?

मुझे हमेशा पैसे की समस्या क्यों होती है?


आज के समय मे मेहगाई निरन्तर अपने पैर पसार रही है घर के खर्चे हो या फिर स्कूल या अन्य निवेश सम्बन्धी सभी मे आज व्यक्ति पैसे की कमी को महसूस कर रहा है जब सैलरी आती है उसके एक या दो दिन के बाद मे हमारे बचत खाते मे कुछ मनी सेव नहीं होती है तो कई सारे लोग इससे चिंतित रहते है मुझे हमेशा पैसे की समस्या क्यों होती है



 अगर आपको विस्तार से जानना है जो आपके काम आये यें आज का लेख पूरी जानकारी देगा अगर आप कुछ बाते फ़ॉलो कर लेगे तो आप निश्चित रूप से पैसे की समस्या से छुटकारा पा सकते है आपको फिज़ूलखर्ची से सदैव बचना है आपको उन्ही वस्तुओ को खरीदना चाहिए जिनकी रियल मे ज़रूरत हो ल, मेहगे सामान कार, बाइक ना ख़रीदे, सैलरी मे कुछ हिस्सा बचत खाते मे रखे आदि कई सारे बातो को जानते है बिना किसी देरी के जानते है|

1- सैलरी से बचत ना करना
2- अधिक फिज़ूलखर्ची करना
3- मेहगे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदना
4- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना
5- शॉपिंग मॉल से खरीदारी करना

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- हाथ मे पैसा नहीं रुकता है क्या करें?

उत्तर- हाथ मे पैसा नहीं रुकता तो फिज़ूलखर्ची करने से बचे|

प्रश्न 2)- घर बैठे फ्री मे पैसे कैसे कमायें

उत्तर- आप फ्री मे ब्लॉॉगिंग, यूट्यूब करके पैसे कमा सकते है|

प्रश्न 3)- हमें पैसे की ज़रूरत क्यों है?

उत्तर- पैसे की ज़रूरत हमारी आवश्यकता घर चलाने, मकान, खाने पीने के लिए होती है ज़रूरत|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख मे आपको बताया गया कि मुझे हमेशा पैसे की ज़रूरत क्यों होती है तो आपको बता दू आपको फिज़ूलखर्ची से बचना चाहिए, एक अलग से बचत खाता खोले, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करें आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.