मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फ्रिज तापमान सेंसर ख़राब है?

 मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फ्रिज तापमान सेंसर ख़राब है?


फ्रिज आज के समय में हमारे खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक बचाकर रखता है एक सही तापमान कूलिंग प्रदान करके फ्रिज में जो कूलिंग होती है उसको नियंत्रण करना भी अति आवशयक है जिससे तापमान में अंतर पैदा हो अगर बात करें तो फ्रीज़र में तापमान कम रहता है बर्फ जमती है वही नीचे के रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट में तापमान केवल सब्जियों व अन्य सामानो को केवल ठंडा रखता है ताकि वे ख़राब ना हो|

इसी तापमान को नियंत्रण करने के लिए फ्रिज में एक तापमान सेंसर लगा होता है जिससे फ्रीज़र और रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट के बीच अंतर होता है कभी कभी यें सेंसर ख़राब भी हो जाती है जिससे फ्रिज में रखे सामान ख़राब होने लगते है|

 कई लोग यें सवाल पूछते है कि मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फ्रिज तापमान सेंसर ख़राब है तो इसके कारण में बर्फ अधिक जमती है, सब्जियाँ ख़राब होने लगती है आदि से सेंसर ख़राब माना जाता है अगर आपको सेंसर ख़राब होने के कारण के बारे में जानना है तो नीचे बताये पॉइंट्स को बताये तो बिना देरी के जानते है|

1- फ्रीज़र में मोती परत बर्फ जमती है
2- बिजली खपत बढ़ने लगती है
3- फ्रिज में असमान तापमान हो जाता है
4- कंप्रेसर अधिक आवाज गर्म होना
5- सब्जियाँ ख़राब होने लगती है
6- कंप्रेसर का लगातार चलते रहना

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- फ्रिज का टेम्परेचर क्या रखना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज का टेम्परेचर आप मौसम के अनुसार सेट करें सर्दी में कम तापमान सेट करें,बरसात में मीडियम रखे, अधिक गर्मी में फुल पर करें|

प्रश्न 2)- गर्मी में फ्रिज का तापमान कैसे सेट करें?

उत्तर- गर्मी में फ्रिज का तापमान अधिक सेट करना चाहिए जिससे फ्रिज में ठंडक व बर्फ तेजी से जमे|

प्रश्न 3)-क्या फ्रिज को हमेशा ऑन रखना चाहिए?

उत्तर- हाँ फ्रिज को हमेशा ऑन ही रखना चाहिए बंद करने से गैस चोकिंग की समस्या होने लगती है और कंप्रेसर जाम हो सकती है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फ्रिज का तापमान सेंसर ख़राब है तो इसका कारण में अधिक बर्फ फ्रीज़र में जमना, फ्रिज का असमान तापमान हो जाना,कंप्रेसर का लगातार चलते रहना आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.