परीक्षा में तेज कैसे हो सकते हो?

 परीक्षा में तेज कैसे हो सकते हो?


काफ़ी सारे स्टूडेंट पढ़ाई को लेकर चिंतित रहते है कि वे टॉप या फिर अच्छे मार्क्स कैसे एग्जाम में लेकर आये लेकिन पढ़ाई अच्छी ना हो के कारण वे परीक्षा में फेल हो जाते है वही कुछ उनके सहपाठी ऐसे होते है जो कम समय में सेम स्टडी मटेरियल पढ़ने के साथ भी वे टॉप आ जाते है|




इसके आलावा टीचर भी उनसे खुश रहते है यदि आप भी एग्जाम से पहले सारी पढ़ी चीज़ो को भूलने से परेशान है तो चिंता नहीं करना आज का लेख आपको पूरा सहयोग करेगा यहां आज हम परीक्षा में तेज कैसे हो सकते हो तो आपको पूरी जानकारी देंगे तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|

1- टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें
2- खुद के बनाये नोट्स को पढ़े
3- रिवीज़न करें मॉर्निंग के समय में
4- पढ़ाई के दौरान ब्रेक लेते रहे
5- सुबह के समय जल्दी उठे
6- देर रात पढ़ाई  ना करें
7- हाईलाइटर से निशान लगाकर पढ़े
8- अधिक बातचीत करने से बचे
9- सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करें
10)- रोजाना स्कूल जाने का तय करें

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- पढ़ाई में कमजोर है तो तेज कैसे बने?

उत्तर- पढ़ाई में रटे नहीं समझकर पढ़ाई करें साथ में लिखकर याद करना काफ़ी का है|

प्रश्न 2)-पढ़ाई में मन कैसे लगेगा?

उत्तर- पढ़ाई में मान लगाने के लिए यें आवशयक है कि ऐसे सब्जेक्ट को सुबह चुने जो मुश्किल है क्यूंकि सुबह जल्दी याद होता है क्यूंकि दिमाग़ अधिक ऊर्जावान रहता है दिन की अपेक्षा में|

प्रश्न 3)- पढ़ा हुआ भूल क्यों जाते है?

उत्तर- पढ़ा हुआ भूलने का कारण हमारा पढ़ाई रटना होता है और समझकर पढ़ाई ना करना भी शामिल है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में बताया कि परीक्षा में तेज कैसे हो सकते हो तो आपको पढ़ाई के नोट्स बनाकर पढ़े, रटे नहीं, बीच बीच में पढ़ाई के ब्रेक ले, मोबाइल का कम ही इस्तेमाल करें आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.