परीक्षा मे फेल होने के बाद क्या करें?

 परीक्षा मे फेल होने के बाद क्या करें?

परीक्षा मे पास होकर कॉलेज या अन्य क्षेत्र मे जाना हर एक स्टूडेंट का सपना होता है परन्तु यें सपना टूट जाता है फेल होने पर तो दुख होता है|


परीक्षा मे फेल होने के बाद क्या करें


 स्टूडेंट का पढ़ाई पर फोकस सही से ना होना गलत संगती का होना टाइम टेबल से पढ़ाई को ना करना आदि कारणों से परीक्षा मे फेल हो जाते है तो यदि आप भी यें जानना चाहते है तो परीक्षा मे फेल होने के बाद क्या करें तो यें लेख आपके लिए ही है तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- गलतियों से सीखे?


जब भी आप किसी परीक्षा मे फेल हो जाते है तो यें निराशा का पल होता है परन्तु हमें हिम्मत रखनी चाहिए मै आपको बता दू आपको अपनी गलतियों मे पहचानना है जिसके कारण आप एग्जाम मे फेल हुए कौन कौन से प्रश्न नहीं करें जो करने चाहिए थे इसके आलावा कोचिंग ली है या नहीं इस बात पर भी ध्यान दे|


2- निरन्तर पढ़ाई पर फोकस करें?


पढ़ाई मे निरन्तरता ज़रूरी है अगर आपको अच्छे मार्क्स से पास होना है यें नहीं की आज पढ़ाई आपने 8 घंटे कर ली और फिर गायब हो गए 2 दिन के लिए ऐसा करने से आप परीक्षा मे कभी भी अच्छी मार्क्स नहीं ला पाएंगे इसके आलावा आप जब पढ़ाई को लगातार फोकस के साथ करते है तो परिणाम भी चमत्कारी आते है तो आपको पढ़ाई को लगातार फोकस के साथ ही करना चाहिए जो स्टूडेंट टॉप आते है उनकी पढ़ाई का तरीका भी लगातार हर दिन करने का होता है|

3- दिनचर्या को अपनी बदले?


काफ़ी सारे स्टूडेंट अपनी दिनचर्या को बेहतर तरीके से प्लान नहीं करते है जिस कारण से वे परीक्षा मे फेल भी हो जाते है जब भी आप एग्जाम की तैयारी करें तो पूरे टाइम टेबल से पढ़ाई को करें यें नहीं की रात रात भर पढ़ाई कर रहे है वे सुबह देर तक सो रहे है यें भी फेल होने के लिए जिम्मेदार होता है|

4- गलत आदतों को बाय बाय करें?


कुछ छात्र अपनी गलत आदतों संगती के चलते एग्जाम मे पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते है कम समय दे पाते है जिसके चलते वे फेल हो जाते है|

5- लगातार स्कूल व टूयशन?


स्कूल जाना काफ़ी ज़रूरी होता है हर दिन क्यूंकि टीचर की पढ़ाई चीज़ो को हर दिन सीखना आवशयक है अगर आप एक दिन स्कूल जा रहे हो और फिर 2 दिन के बाद ऐसा करना आपको पढ़ाई पर फोकस नहीं करने देता है इसके आलावा टूयशन भी रोज जाने से स्कूल मे पढ़ाई चीज़े ना समझ आने पर यहां सहायता मिलती है|

6- खुद की परीक्षा ले?


अगर आप परीक्षा मे फेल हो गए हो तो चिंता बिल्कुल भी ना करें आप बीच बीच मे खुद का टेस्ट लेते रहे और ऐसा आर सकते हो किसी मॉडल प्रश्न पत्र को उठाकर खुद ही सॉल्व करें और बाद मे उत्तर की जांच करें जिससे आपको अपनी कमियों का मालूम हो जायेगा

7- पिछले वर्ष के पेपर को सॉल्व करें?


अक्सर कुछ छात्र एक सबसे बड़ी गलती कर देते है कि वे परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल नहीं करके जाते है क्यूंकि मैने देखा है काफ़ी सारे प्रश्न वर्तमान परीक्षा मे आ जाते है आपको यें गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- छात्र परीक्षा मे फेल क्यों हो जाते है?

उत्तर- जो छात्र परीक्षा मे फेल होते है उनका पढ़ाई का टाइम टेबल नहीं होता है, नोट्स नहीं बनाते है, सुबह का समय पढ़ाई नहीं करते है आदि|

प्रश्न 2)- फेल होने के बाद पढ़ाई मे ध्यान कैसे लगाए?

उत्तर- फेल होने के बाद आप गलतियों से सीखे|

प्रश्न 3)- एक सब्जेक्ट मे फेल होने से क्या होता है?

उत्तर- परसेंनटेज कम हो जाती है और अंक कम हो जाते है टोटल मे से|

प्रश्न 4)- परीक्षा देने से पहले क्या करना चाहिए?

उत्तर- परीक्षा देने से पहले अपने साथ पेन, पेंसिल रख लेने चाहिए घड़ी भी रख लेनी चाहिए|

प्रश्न 5)- परीक्षा क्यों ली जाती है?

उत्तर- आप पढ़ाई मे कितना सीखे हो व अगली कक्षा मे जाने के लिए हो या नहीं|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.