Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe?

 Seo Friendly Blog पोस्ट कैसे लिखें?


आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाना हर कोई चाहता है तो ब्लॉॉगिंग सबसे अच्छा माध्यम हो सकता है काफ़ी सारे शुरुआती ब्लॉगर जब अपना ब्लॉग स्टार्ट करते है परन्तु रैंक ना हो होने के कारण डिमोटीवेट हो जाते है आप चाहे कितना भी अच्छा आर्टिकल क्यों ना लिख दे अगर आप कंटेंट, पैराग्राफ, हैडिंग भी जी जान से लिखते है फिर भी आप हताश हो जाते है कि मेरा आर्टिकल गूगल सर्च में 2 या 3 नंबर पेज पर दिखाई देता  तो अगर अगर आपको जानना है seo friendly blog post kaise likhe यदि यें जानना है और ऐसा करके आप blog को 1st रैंक दे सकते है|



Seo friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें



वही कुछ एक ब्लॉगर के लिए इससे भी बड़ी समस्या हो सकती है क्यूंकि अगर आपको ब्लॉग से पैसा कमाना है तो अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल के पहले पेज में रैंक करवाना ही होगा तभी जाकर कमाई भी होंगी ट्रैफिक आएगा व क्लिक आएंगे आप पैसा कमा पाएंगे वरना कुछ नहीं एक बात समझ ले|

ब्लॉग को पैसा देखकर स्टार्ट करना आसान है परन्तु ट्रैफिक लेकर आने ले लिए रातो रात दिन रात एक दिन करना होता है उदास नहीं होना है तो चलिए आपको ऐसा तरीका Seo फ्रेंडली आर्टिकल क्या होते है लाभ के बारे में बतायेगे जिससे आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट को पहले पेज में रैंक कर पाएंगे तो बिना देरी के जानते है|

1- कीवर्ड रिसर्च करें?


 जो गूगल या किसी भी सर्च इंजन में यूजर query लिखकर सर्च करते है वही कीवर्ड कहलाते है यानि सरल शब्दों में कीवर्ड किसी यूजर के हाथ लिखा गया या वॉइस के माध्यम से गूगल से प्रश्न का उत्तर जानना ही कीवर्ड कहलाता है|

यदि आप ब्लॉॉगिंग कर रहे है और सफल होना चाहते है तो कीवर्ड रिसर्च करना ज़रूरी है काफ़ी सारे नये ब्लॉगर कीवर्ड रिसर्च ठीक से नहीं कर पाते है जिसके कारण उनके कीवर्ड रैंक नहीं करते है क्यूंकि उसको लोग लिखकर ही सर्च कर रहे हो आप कीवर्ड रिसर्च फ्री में भी कर सकते है गूगल के माध्यम से people also ask, गूगल कीवर्ड प्लानर है|

आपको यहां पर गूगल से कुछ query को उठाकर उसका वॉल्यूम व कीवर्ड डिफिकल्टी को भी चेक करना चाहिए अगर वॉल्यूम अधिक हो कम से कम 500 तो आप काम करें और कीवर्ड डिफिकल्टी 10 से कम होनी चाहिए तो आप कर सकते हो आपको हमेशा कीवर्ड लॉन्ग टेल पर आर्टिकल लिखना चाहिए जो 4 से अधिक शब्दों के होते है इसके आलावा शॉर्ट टेल कीवर्ड 1 से 2 वर्ड के होते है अगर आप सच में ब्लॉगिंग में पैसा कमाना है तो कीवर्ड रिसर्च सही से कार्य करें|

2- Image Alt tag का प्रयोग करें?


कोई भी सर्च इंजन किसी भी image को रीड करने में असमर्थ रहता है आपको सर्च इंजन को image होने की जानकारी देनी ही पडती है इसके लिए आपको ब्लॉग पोस्ट image में Alt का प्रयोग करें इससे image भी रैंक होंगी जिससे ब्लॉग भी रैंक करने लगेगा साथ ही seo भी अच्छा होता है|

3- पहले पैराग्राफ में कीवर्ड प्रयोग करें?


जब भी आप ब्लॉग पोस्ट का पहला पैराग्राफ को लिखें तो उसमे अपने मुख्य कीवर्ड को ज़रूर लिखें व बोल्ड भी करें जिससे यूजर को यें समझने में सरलता हो की पोस्ट किस विषय पर केंद्रित है|

4- हाई क्वालिटी कंटेंट लिखें?


काफ़ी जगह अपने सुना होगा आप ट्रैफिक लाना चाहते है रैंक पहले पेज में करें तो हाई क्वालिटी कंटेंट को लिखें तो आखिर यें हाई क्वालिटी कंटेंट की क्या मीनिंग है जो आपको बताते है तो यें सब चीज़े हो तो वे हाई क्वालिटी कंटेंट होगा ----


• आपको ब्लॉग में वीडियो को ऐड करना चाहिए

• ब्लॉग पोस्ट की लम्बाई कम से कम 2000 शब्दों की होनी ही चाहिए

• अधिक से अधिक कीवर्ड को शामिल करें

• यूजर को वैल्यू मिलनी चाहिए

• यूजर लम्बे समय तक रुके जिससे बाउंस रेट तो कम हो साथ ही गूगल रैंक करता है|

• अधिक image का इस्तेमाल करें और जो दूसरे लोग नहीं कर रहे है

• यूजर ने जो query पूछी है उसका उत्तर उसको मिल जाना चाहिए

• इंटरलींकिंग भी करें अन्य पोस्ट की इससे यूजर काफ़ी समय तक रहता है और अधिक से अधिक जानकारी मिलती है जिससे वे आपके ब्लॉग पर आपकी वेबसाइट को डायरेक्ट ही सर्च करके आता है इससे आर्गेनिक ट्रैफिक में वृद्धि होती है 

5- मेटा डिस्क्रिप्शन का प्रयोग करें?


इसमें आप वे कीवर्ड को अवश्य लिखें जो आपके ब्लॉग पोस्ट से सम्बंधित हो वे इसमें मौजूद हो क्यूंकि अगर आप इसको लिखते है तो जब यूजर सर्च करता है कोई कीवर्ड तो आपका रिजल्ट को दिखाता है|

6- ब्लॉग पोस्ट को इंटरलिंक करें?


इंटरलिंकिंग वे होती है जब आप किसी पोस्ट में किसी अन्य पोस्ट का लिंक डालते है इससे लाभ होता है जब कोई यूजर आपके ब्लॉग को पढ़ता है बीच बीच में पोस्ट के लिंक होते है किसी भी पोस्ट के तो यूजर अधिक पढ़ने के लिए वे दूसरी पोस्ट पर भी जाता है अगर बात करें तो इंटरलिंकिंग करने से काफ़ी सारे लाभ होते है जो निम्न है ----

• ट्रैफिक बढ़ता है

• पेजव्यूज में वृद्धि होती है

• बाउंस रेट कम होता है

• यूजर आपके ब्लॉग को पसंद करता है जिससे आर्गेनिक ट्रैफिक भी बढ़ता है व डायरेक्ट ट्रैफिक भी बढ़ता है|

7- परमालिंक में कीवर्ड का प्रयोग करें?


आपको ब्लॉग पोस्ट का परमालिंक में आपको हमेशा कीवर्ड ज़रूर लिखना ही चाहिए अगर आप ब्लॉगर पर परमालिंक बना रहे है तो पब्लिश करने से पहले कुछ लिंक में बदलाव कर सकते है पब्लिश करने के उपरांत नहीं वही अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो परमालिंक को पब्लिश करने के बाद भी बदलाव कर सकते है| यें seo में काफ़ी सहायक होता है|

8- वर्तनी का ख्याल रखे?


काफ़ी ब्लॉगर वर्तनी या शब्दों को सही से नहीं लिखते है जिसके कारण यूजर को काफ़ी समस्या आती है पढ़ने के दौरान इसलिए वर्तनी का ध्यान रखे इससे भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है लोग अधिक पसंद करते है|

9- एक्सटर्नल लिंक को ऐड करें?


जिस प्रकार इंटरलींकिंग काफ़ी ज़रूरी होती है पोस्ट में पेजेव्यूज को बढ़ाने व बाउंस रेट को घटाने के के लिए इसके आलावा एक्सटर्नल लिंक भी काफ़ी महत्वपूर्ण होते है एक पॉट को 1st रैंक में लाने के लिए अगर बात करें एक्सटर्नल में आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को अपने ब्लॉग पर डाल सकते है इससे लाभ यें होगा जा कोई यूजर आपके ब्लॉग को पढ़ने आएगा तो वे उस वीडियो को भी देखेगा इससे आपका बैकलिंक भी अच्छा होगा और साथ ही यूजर को एक हाई क्वालिटी पोस्ट भी मिलेगा|

10- लम्बे शब्दों के पोस्ट लिखें?


ब्लॉग पोस्ट कितने वर्ड का लिखें यें काफ़ी ब्लॉगर सवाल पूछते है तो आपको बता दू यूजर का query जिसमे सॉल्व हो जाये परन्तु अगर आपको टॉप रैंक में आना है तो शब्दों को कम से 800 वर्ड में लिखें और 2000 वर्ड तो और भी अच्छा है और अधिक शब्दों के चककर आपके ब्लॉग पोस्ट की गुणवत्ता कम ना हो इस बात का खयाल भी रखना चाहिए|

11- heading और subheading का प्रयोग करें?


आपको heading h2 यूज़ करनी है और h3 में subheading का प्रयोग करना चाहिए यें भी काफ़ी महत्वपूर्ण पॉइंट् है|

12- सोशल प्लेटफार्म पर शेयर करें?


आज के समय में सोशल मीडिया के साथ जुड़ाव काफ़ी महत्त्वपूर्ण हो गया है अगर आपको जल्दी ग्रो करना है तो अपनी ब्लॉग पोस्ट को सोशल प्लेटफार्म पर भी शेयर करना चाहिए क्यूंकि यहां से भी आपको कुछ ट्रैफिक आता है डायरेक्ट ट्रैफिक जिससे आपके ब्लॉग की वैल्यू बनती है और बैकलिंक भी बनने में सहायता होती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- फ्री में ब्लॉगिंग कैसे सीखे?

उत्तर- आप ब्लॉगर प्लेटफार्म पर जाकर ब्लॉगिंग सीख सकते है जिसमे आप बिना एक रूपए खर्च किये ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है अगर आप नये है तो इससे शुरुआत करें|


प्रश्न 2)- आप ब्लॉग में किस बारे में लिखते है?

उत्तर- आप अपने शौक के बारे में जो लोग लोग सर्च रहे उस पर लिखते है|

CONCLUSION- निष्कर्ष 


इस लेख में आपको बताया गया है कि Seo friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें के बारे में बताया है अगर आपको जल्दी ट्रैफिक लाना है और पहले पेज में इसको फॉलो करें जो पॉइंट्स बताये है ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक बजी आता है और गूगल आपका अच्छा ब्लॉग समझता है आप इन पॉइंट्स को फॉलो करें लाभ होगा आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.