स्टूडेंट के लिए बिजनेस आइडियाज

 स्टूडेंट के लिए बिज़नेस आइडियाज?


जब से करोना काल आया उसके बाद से ही मेहगाई मे निरंतर वृद्धि हो रही है हर वस्तु की कीमते आसमान छू रही है इस कारण से लोग अपनी जॉब के साथ अन्य पार्ट टाइम कार्य की सोच रहे है ताकि कुछ पैसे कमाए जा सके सबसे ज़्यादा समस्या उन स्टूडेंट को देखने को मिल रही है जो शहर मे रह रहे है अपने घरों से दूर है तो ऐसे मे वे कुछ पार्ट टाइम बिज़नेस की तलाश मे रहते है ताकि कुछ पॉकेट मनी की व्यवस्था अन्य मोबाइल खर्चे निकले कुछ समय देकर|




यदि आप भी एक स्टूडेंट है और स्टूडेंट के लिए बिज़नेस आइडियाज के बारे मे जानना चाहते है तो आप सही स्थान पर पहुंच चुके है आज का डिजिटली युग इंटरनेट का तेजी से प्रसार कर रहा है जिससे काफ़ी सारे लोग इंटरनेट का सही उपयोग यूट्यूब, इंस्टग्राम, से पैसा कमा रहे है अगर आप भी इसी मानसिकता के हो कि स्टूडेंट अगर कोई पार्ट टाइम वर्क या फिर बिज़नेस करते है तो 

उनकी पढ़ाई मे बाधा उत्पन्न होंगी तो आप ठीक नहीं सोच रहे है क्यूंकि कुछ कार्य करने से धन भी आता है और सीखते भी है आज के समय मे मेरे कई सारे मित्र ऐसे भी है जो यूट्यूब या सोशल मीडिया पर काम करके अच्छा पैसा कमा रहे है साथ ही नई नई स्कील भविष्य के लिए तैयार कर रहे है तो अगर आप स्टूडेंट है तो नीचे बताये चीज़ो को अच्छे से समझें तभी आप समझ पाएंगे तो बिना देरी के शुरू करते है|

1- ब्लॉॉगिंग का बिज़नेस
2- फ़ूड स्टाल लगाना
3- फ्रीलंसिंग वर्क करना
4- यूट्यूब चैनल बनाना
5- होम टूयशन पढ़ाना
6- इंस्टग्राम पेज बनाना
7- ऐप बनाकर कमाए
8- इंटरनेट कैफ़े बिज़नेस

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- सबसे ज़्यादा कमाई वाला बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर- कैटरिंग का बिज़नेस, रेस्टॉरेंट, चाय की दुकान

प्रश्न 2)- 1000 रुपये रोज कैसे कमाए?

उत्तर- फ्रीलेंसर वर्क, ई-बुक, बेचे, यूट्यूब आदि 

प्रश्न 3)- स्टूडेंट लाइफ मे पैसा कैसे कमाए?

उत्तर- एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब, ब्लॉॉगिंग आदि

CONCLUSION- निष्कर्ष

इस लेख मे बताया गया है कि स्टूडेंट के लिए बिज़नेस आइडियाज तो ब्लॉॉगिंग और यूट्यूब अच्छा माध्यम है बिना इन्वेस्टमेंट के कर सकते है और समय भी कुछ घंटे देना है आपको पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होंगी,पढ़ाई के साथ आप बिज़नेस की स्कील पहले ही सीख लेते है आदि अगर प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.