स्टडी कैसे करें टिप्स इन हिंदी?

 स्टडी कैसे करें टिप्स इन हिंदी?


आज के समय मे हर क्षेत्र मे काफ़ी कॉम्पीटिशन बढ़ गया है फिर स्टडी क्यों पीछे रहे जब एग्जाम पास आते है तो स्टूडेंट यही चिंता मे रहते है वे अच्छे मार्क्स से कैसे पास हो अगर वे परीक्षा मे फेल हो जाते है या कम अंक लाते है तो सही स्टडी मुख्य कारण होता है|


स्टडी कैसे करें टिप्स इन हिंदी


अधिकतर स्टूडेंट परीक्षा मे फेल या कम अंक इसलिए लाते है क्यूंकि वे सही पढ़ाई के नियम का पालन नहीं करते है स्टडी के सही तरीके का पालन नहीं करने के कारण वे पीछे रह जाते है आज के लेख मे हम स्टडी कैसे करें टिप्स इन हिंदी के बारे मे बताने जा रहे है अगर आपने अच्छे से फ़ॉलो कर लिए तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है तो बिना देरी के जानते है|

1- टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें
2- आसान प्रश्नों को पहले हल करें
3- टीचर की पढ़ाई के नोट्स बना ले
4- पढ़ाई का लक्ष्य निर्धारित करें
5- कल्पना करने से दिमाग़ को दूर रखे
6- सुबह पढ़ाई के अधिक समय दे
7- मोबाइल को अपने से दूर ही रखे
8- शांत स्थान पर पढ़ाई करें
9- अच्छे पढ़ाई वाले मित्र बनाये
10- नकारात्मक सोच ना लाये मै कमजोर हूँ 

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- पढ़ा हुआ क्यों भूल जाते है

उत्तर- पढ़ा हुआ भूलने के कारण आप लिखकर याद नहीं करते हो, सुबह के समय पढ़ाई ना करना, पढ़ाई को बोझ की तरह लेना, मन से ना पढ़ना, निरन्तर पढ़ाई  ना करना आदि|


प्रश्न 2)- पढ़ाई मे कमजोर से तेज कैसे बने?

उत्तर- पढ़ाई मै कजर है तेज होने के लिए लगातार पढ़ाई करें व सुबह जल्दी उठकर करें, सिलेबस के अनुसार नोट्स बनाकर पढ़ाई करें|


प्रश्न 3)- मै कमजोर छात्र क्यों हूँ?

उत्तर- अगर आप एक कमजोर है तो आपको अपने मन से निकाल देना है कि मै कमजोर छात्र हूँ क्यूंकि कोई भी छात्र जन्मजात कमजोर नहीं होता है आप मेहनत करेंगे तो तेज छात्र हो जायेगे और लिखकर याद करें रटने से बचे|

CONCLUSION-निष्कर्ष


इस लेख मे आपको बताया कि स्टडी कैसे करें टिप्स इन हिंदी मे आपको काफ़ी चीज़े सदैव याद रखनी चाहिए टाइम टेबल से पढ़ाई करना स्मार्ट स्टडी मे शामिल है, सरल प्रश्नों को पहले हल करें एग्जाम मे इससे एग्जाम मे व्यर्थ का समय बर्बाद नहीं होता है आप स्मार्ट मे आपको सकारात्मक सोच रखे आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.