15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें?


हर स्टूडेंट कम समय आने पर परीक्षा का चिंतित हो जाता है कि एग्जाम की तैयारी कैसे अब सवाल उठता है कि 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें आपको नोट्स बनाकर पढ़ना चाहिए, रिवीज़न कार्य करें रटने के बजाय पढ़े आदि तो आपको अधिक जानकारी चाहिए तो इस लेख को पूरा पढ़े जिससे पूरी जानकारी हासिल हो|

15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें


  Table of Contents
 ------------------------------

1- केवल बनाये नोट्स को पढ़े

2- सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई को करें

3- रिवीज़न करते रहे समय समय पर

4- रटने के बजाय समझकर करें पढ़ाई

5- नकारात्मक विचारों से दूर रहे

6- पिछले वर्ष के पेपर हल करें

7- टाइम टेबल का पालन करें

8- मुश्किल विषय को प्राथमिकता दे

9- ध्यान केवल पढ़ाई पर मोबाइल पर नहीं

10- देर रात तक ना जागे

FAQ

CONCLUSION 


1- केवल बनाये नोट्स को पढ़े?


आपको पढ़ाई के अच्छे व सही तरीको को अपनाना चाहिए इसके लिए ज़रूरी है आप विषय की पढ़ाई समाप्ति कोर्स पूर्ण होने के बाद रिवीज़न के तौर पर बनाये नोट्स को पढ़ना चाहिए मेरे अनुभव मे मैंने पाया है आपको पढ़ाई के साथ साथ कुछ ज़रूरी प्रश्ननो व चीज़ो को एक नोट बुक मे लिख लेना चाहिए जिससे एग्जाम के करीब आने पर पढ़ सके|यानि की अगर 15 दिन एग्जाम के शेष बचे है तो आपको केवल खुद के बनाये नोट्स को पढ़ना चाहिए|



2- सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई को करें?


अगर आप एग्जाम के सन्तिम दिनों मे है 15 दिन बचे है एग्जाम होने के तो आपको अपने टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई को अधिक से अधिक सुबह जल्दी उठकर पढ़ना चाहिए क्यूंकि सुबह के समय मे ये माना जाता है कि दिमाग़ हर समय की तुलना मे अधिक तेज गति से कार्य करता है तो जल्दी सोये व जल्दी उठे|

3- रिवीज़न करते रहे समय समय पर?


वैसे तो रिवीज़न कार्य एग्जाम के अंतिम दिनों मे शुरू कर देना चाहिए इसके आलावा आप जब भी कही फ्री हो या साथ मे नोट्स को रखे व रिवीज़न कर ले इससे भी समय बचेगा और परिणाम अच्छे मिलेंगे|



4- रटने के बजाय समझकर करें पढ़ाई?


काफ़ी सारे स्टूडेंट किसी की बताई चीज़ो प्रश्नों को रटने का प्रयास करते है जिससे कम समय मे वे अच्छे अंक ला सके थी उनकी बड़ी भूल होती है क्यूंकि एग्जाम मे प्रश्न अगर घुमाकर आ जाता है तो आपने रटा है वही लिख देते है जिस कारण से पूरा प्रश्न गलत हो जाता है आपको सदैव प्रश्न को समझना चाहिए|

5- नकारात्मक विचारों से दूर रहे?


सदैव इस बात को बोला जाता है कि नकारात्मक विचारों को मन मे ना आने दे सही है क्यूंकि एग्जाम के अंतिम दिनों मे ये सोचेंगे मैंने जो पढ़ा है वे नहीं आया तो क्या होगा ये सब एग्जाम को ख़राब करता है इसलिए सदैव सकारात्मक विचार रखे जो पढ़ा है मै अच्छा लिखुगा|



6- पिछले वर्ष के पेपर हल करें?


काफ़ी सारे स्टूडेंट एग्जाम के अंतिम दिनों मै पिछले वर्ष के प्रश्न को नहीं देखते है सॉल्व नहीं करते है जिस कारण से कभी कभी पिछले वर्ष से काफ़ी प्रश्न आ जाते है एग्जाम मे बाद मे वे पछताते है अगर कर लेते तो अच्छा रहता|

7- टाइम टेबल का पालन करें


सही टाइम टेबल कम समय मे अच्छे परिणाम देता है अगर आप टाइम टेबल से पढ़ते है तो परीक्षा मे अच्छे अंक हासिल कर लेते है|

8- मुश्किल विषय को प्राथमिकता दे?


काफ़ी सारे स्टूडेंट सरल प्रश्ननो को पहले देखते है अच्छी बात है इसके आलावा मुश्किल विषय को भी पढ़े ताकि % अच्छी बने|



9- ध्यान केवल पढ़ाई पर मोबाइल पर नहीं?


मोबाइल आज के समय मे काफ़ी अच्छा डिवाइस है ये सभी जानकारियों को हमें चंद सेकंड मे दे देता है परन्तु पढ़ाई के दौरान इससे डिसट्रक्शन हो सकती है या मन भटक सकता है इसलिए आपको मोबाइल से से दूरी बनानी है|

10- देर रात ना जागे?


देर रात ना जागे इससे आपकी आंख जल्दी नहीं खुलेगी आप दिमाग़ अच्छा नहीं रहेगा ये नुकसान है इस कारण से भी पढ़ाई बेहतर तरीके से नहीं हो पाती है|

FAQ- अ


प्रश्न 1)- 15 दिन में पेपर की तैयारी कैसे करे?

उत्तर- नोट्स बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए बेहतरीन रहता है परीक्षा में अच्छे अंक आते है|

प्रश्न 2)- 5 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

उत्तर- हमेशा रटने के बजाय समझकर पढ़ाई करें|

प्रश्न 3)- 10 दिन में पेपर की तैयारी कैसे करें?

उत्तर- 10 में तैयारी करने के किये आपको नोट्स को पढ़ना है आवशयक प्रश्न पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करें|

CONCLUSION- निष्कर्ष 


इस लेख में आपको बताया कि 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें तो आपको रिवीज़न कार्य करें, नोट्स को पढ़े, रटने के बजाय समझकर पढ़े आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.