Ac me EC ka matlab in Hindi
Ac me EC ka matlab in Hindi?
एसी आज के समय की ज़रूरत बनता जा रहा है ये अधिक गर्मी मे एक सुकून देता है एसी को सुचारु ढंग से लम्बे समय के लिए चलाने हेतु सर्विस व रखरखाव अत्यंत आवशयक है तो कई बार एक शब्द अक्सर आता है|
जिसको EC कहा जाता है क्या होता है ये EC आज हम यही जानने वाले आपको एक संकेत के माध्यम से बता दू ये सर्विस से जुडा है तो अब सवाल उठता है Ac me EC ka matlab in Hindi क्या है तो बिना देरी के जानते है|
Table of Contents
--------------------------------
1- EC का मतलब क्या होता है
2- EC की सर्विस कितने दिन मे होती है
3- EC की क्लीनिंग केमिकल से कर सकते है
FAQ
CONCLUSION
EC का मतलब क्या होता है?
ये शब्द EC का फुल फॉर्म EVAPORATOR COIL होता है ये वे स्थान या पार्ट्स होता है जहा पर हीट निकाली जाती व ठंडक होती है ये एसी के सामने वाले हिस्से मे लगाई जाती है जिसको पीछे एक ब्लोवर इसकी ठंडी हवा को खींचता है|
EC की सर्विस कितने दिन मे होती है?
EC जो है वे हर एक साल मे साफ होनी चाहिए वे पानी वाली सर्विस जिसमे वे अच्छे से साफ हो जाती है और एसी कूलिंग बेहतर करता है|
EC की क्लीनिंग केमिकल से कर सकते है?
एवर्पोरेटर की सर्विस साधारण पानी से हो तो अच्छा है या फिर एसी कंपनी के बताये क्लीनर से साफ करें किसी भी प्रकार के ख़राब केमिकल से एसी सर्विस करने से कॉइल ख़राब हो जाती है गल जाती है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एसी की सर्विस कितने दिन मे करवानी चाहिए?
उत्तर- हर साल एक सर्विस तो करवानी चाहिए अगर आपका एसी ऐसे क्षेत्र मे है जहाँ अधिक धूल है तो दो करवाये|
प्रश्न 2)- एसी मे गैस डालने के कितने पैसे लगते है?
उत्तर- ये गैस डालने के पैसे एसी टन पर निर्भर करता है 1 टन मे 1200 रुपये मान लीजिये|
प्रश्न 3)- क्या हर साल स्प्लिट एसी की सर्विस करवानी ज़रूरी है?
उत्तर- हाँ बिल्कुल करवानी ज़रुरी है इससे एसी की लाइफ व लीकेज का डर कम हो जाता है|
CONCLUSION--
इस लेख मे आपको बताया कि Ac me EC ka matlab in Hindi है कि जानकारी दी ये एवर्पोरेटर कॉइल होती है ये हर साल साफ होनी चाहिए जिससे लीकेज कम होती है अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment