बोर्ड परीक्षा में 5 गलतियां?

 बोर्ड परीक्षा में 5 गलतियां?


बोर्ड परीक्षा चाहे वे 10 कक्षा की हो या फिर 12वीं की या अन्य कोई भी परीक्षा हर स्टूडेंट यही चाहता है कि वे अच्छे मार्क्स प्राप्त करें या फिर टॉप आ जाये परन्तु यें करना सरल हैपरन्तु कुछ बातो को जानना व कुछ बातो का विशेष ख्याल होना चाहिए|




अगर साधारण रूप से आपकी कुछ गलतियां ही कुछ छात्रों को एग्जाम में सफल नहीं बनाती है आज आपको बोर्ड परीक्षा में 5 गलतियां को कैसे करने से रोके तो बिना किसी देरी के जानते है लेख को पूरा पढ़ना ताकि कोई भी जानकारी शेष ना रहे|

   Table of Contents
  -------------------------------

1- साथ में अच्छा बॉल पेन ना रखना

2- हाथ में घड़ी ना बांधना

3- एग्जाम रूम में समय से ना पहुंचना

4- साफ राइटिंग में ना लिखना

5-एग्जाम रूम में समय से ना पहुंचना


1- साथ में अच्छा बॉल पेन ना रखना?


आपको बोर्ड परीक्षा करते समय अपने साथ एक अच्छा बॉल पेन रखना चाहिए जो पहले यूज़ किया जा चुका हो इससे लिखने में राइटिंग तेज हो जाती है इसके आलावा कभी भी बोर्ड परीक्षा में जेल पेन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए|

2- हाथ में घड़ी ना बांधना?

हाथ में घड़ी बाधने से आपको परीक्षा में सहायता मिलती है इससे परीक्षा में कितना समय शेष बचा है और कितने प्रश्न आप उस समय में कर सकते है मदद करती है क्यूंकि कुछ छात्र टीचर से समय पूछने में समय व्यर्थ बर्बाद करते है आपको इसका ध्यान रखना है|


3- एग्जाम रूम में समय से ना पहुंचना?


समय का पाबंद होना बहुत ज़रूरी है इसलिए आपको विशेष रूप से एग्जाम हॉल या रूम में समय से पहले ही पहुंचना चाहिए ताकि देरी से पहुंचने पर आपकी परीक्षा में देर ना हो|

4- साफ राइटिंग में ना लिखना?


परीक्षा में आपको चाहे सभी प्रश्न आते हो परन्तु राइटिंग साफ लिखना भी अत्यंत आवशयक होता है काफ़ी सारे स्टूडेंट सब कुछ पढ़कर जाते है बाद में शिकायत करते है कि एग्जाम में उनके कम मार्क्स आ गए तो कारण कही ना कही साफ राइटिंग का ना होना होता है|

5- एग्जाम रूम में इधर उधर देखना?

कुछ छात्र एग्जाम रूम में इधर उधर देखते है कुछ ना आने के कारण जिससे उनका समय बर्बाद हो जाता है मेरा सुझाव है उनको जितना कुछ आता है वे उत्तर पुस्तिका में लिखें ताकि समय भी व्यर्थ ख़राब ना हो और परीक्षा में भी पास हो जाये|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आये तो क्या करना चाहिए?

उत्तर- अगर एग्जाम मै कुछ ना आये तो सबसे पहले आसान जो प्रश्न आते है उसको करें उसके बाद आपको अपनी समझ से बाकि प्रश्ननो को भी हल करना है हाँ ध्यान रहे आप किसी भी प्रश्न का ऐसा उल्टा जवाब ना लिखें जो प्रश्न से मेल 

प्रश्न 2)- बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

उत्तर- बोर्ड मै परीक्षा की तैयारी करने के लिए सही टाइम टेबल का पालन करें साथ ही नोट्स बनाकर पढ़ाई को करें|

प्रश्न 3)- मै हमेशा परीक्षा मै गलतियां क्यों करता हूँ?

उत्तर- आप पढ़ाई सिलेबस समाप्ति के बाद तैयारी रिवीज़न अवशय करिये|

CONCLUSION- निष्कर्ष 


इस लेख में आपको बताया गया है कि बोर्ड परीक्षा में 5 गलतियां कौन कौन सी होती है आपने जान ली एक बात कहना चाहता है बोर्ड क्लास में एग्जाम के समय इधर उधर नहीं देखना है ना बात करनी है इससे आपका ध्यान ख़राब हो सकता है जिससे एग्जाम के प्रश्न करने में दिक्कत आती है अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.