सफल ब्लॉगर कैसे बने?
सफल ब्लॉगर कैसे बने?
आज के समय में ब्लॉॉगिंग में सफल होने के लिए आपको कई चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जो भी नये ब्लॉगर ब्लॉॉगिंग के क्षेत्र में प्रवेश करते है वे पैसे को देखकर आकर्षित होते है कुछ समय कार्य करते है परिणाम ना मिलने के कारण बीच में छोड़ देते है वैसे आपको बता दू ब्लॉॉगिंग कोई एक क्विक रिच स्कीम नहीं है|
ये एक बिज़नेस की तरह ही कार्य करता है समय देना पड़ता है समय लगता है निरन्तर कार्य वैल्यूबल कंटेंट के बाद कही जाकर फिर सफलता मिलती है ब्लॉॉगिंग कठिन नहीं है आपको इसको पहले सीखना चाहिए अगर आप ब्लॉॉगिंग से पैसे कमाने का मन रखते है और एक सफल ब्लॉगर कैसे बने का सपना देखते है तो ये लेख आपके सपने को साकार करेगा तो बिना देरी के चलिए जानते है और सीखते है|
सफल ब्लॉगर कैसे बने?
आमतौर से सफल ब्लॉगर वही जो निरन्तर ब्लॉग पोस्ट लिखें, यूजर को वैल्यू दे,जूनून के साथ काम करें,हाई क्वालिटी कंटेंट पोस्ट लिखें, जानकारी पूरी दे आदि आपको अगर इससे और अधिक जानना है तो नीचे बताये पॉइंट्स को पूरा पढ़े---
1- ब्लॉग को प्रमोट करें
2- ब्लॉग के लिए सही टॉपिक का चुनाव करें
3- अपने पोस्ट को आसान भाषा में लिखें
4- पढ़ने वाले को पूरी जानकारी दे
5- निरन्तर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करें
6- यूजर के कमेंट का उत्तर दे
7- शॉर्टकट में उत्तर ना दे
8- अपने आप को चैलेंज दे
9- रोजाना 2 पोस्ट पोस्ट पब्लिश करें
10- ब्लॉग पोस्ट को ज़्यादा लम्बा ना करें
11- ब्लॉग पोस्ट का seo करें
12- अपने कॉम्पीटिटर्स के ब्लॉग को पढ़े
13- नंबर 1 रैंक में आने के लिए कार्य करें
14- हाई क्वालिटी कंटेंट लिखें
16- खुद का एक स्टाइल बनाये
17- मल्टी niche पर कार्य ना करें
18- नये ट्रेंडिंग टॉपिक पर ब्लॉग लिखें
19- गूगल आटो suggest का इस्तेमाल करें
FAQ-
प्रश्न 1)- फ़ोन से ब्लॉगिंग कैसे करें?
उत्तर- आप फ़ोन से ब्लॉॉगिंग कर सकते है आज के समय में ये आसान है|
प्रश्न 2)- ब्लॉगिंग का सबसे अच्छा टॉपिक क्या है?
उत्तर- ब्लॉॉगिंग में सबसे अच्छा टॉपिक फ़ूड ब्लॉॉगिंग है ये इंटरनेशनल ब्लॉॉगिंग टॉपिक है जिसमे काफ़ी अच्छी सीपीसी मिलती है|
प्रश्न 3)- ब्लॉगिंग का भविष्य क्या है?
उत्तर- कुछ लोग ये सोचते है वीडियो कंटेंट के आ जाने से लोग ब्लॉग पढ़ना छोड़ देगा अब भविष्य नहीं रह गया आपकी जानकारी के लिए बता दू अगर किसी को पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप चाहिए तो वे ब्लॉग को पढ़ना पसंद करेगा क्यूंकि वीडियो को बार बार आगे पीछे करके देखना कठिन है|
प्रश्न 4)- ब्लॉॉगिंग कितनी आकर्षक है?
उत्तर- ब्लॉॉगिंग काफ़ी आकर्षक है इसमें काफ़ी पैसा है आप सोकर भी पैसे कमा सकते है ये आपको एक पैसिव इनकम भी देता है आप जब चाहे करो ना करो पैसा आता रहता है यानि हर समय एक्टिवली वर्क करने की आवश्यकता नहीं है
प्रश्न 5)- सफल ब्लोगर कितनी बार पोस्ट करते है?
उत्तर- अगर आपको ब्लॉॉगिंग में जल्दी सफल होना है और पैसे कमाने के तो डेली 2 से 3 पोस्ट लिखें इसी एडसेंस अप्रूवल भी जल्दी मिल जाता है और डिस्कवर ऑप्शन भी ऑन हो जाता है|
प्रश्न 6)- क्या 2023 में ब्लॉॉगिंग अभी भी लाभदायक है?
उत्तर- कुछ लोग गलत अफवाह फेलाते है कि 2023 में ब्लॉॉगिंग अभी बेकार हो गई है आपको बता दू जब तक लोगो के प्रश्न रहेंगे गूगल रहेगा ब्लॉॉगिंग लाभ ही देगी|
प्रश्न 7)- क्या लोग अभी भी ब्लॉग पढ़ते है?
उत्तर - हाँ आज भी प्रोफेशनल लोग ब्लॉग को ही पढ़ते है क्यूंकि ब्लॉग में पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप मिलती है कोरा प्लेटफार्म एक फोरोम वेबसाइट है जिस पर महीने का अच्छा मिलियन में ट्रैफिक आता है ये भी कंटेंट रूप है|
प्रश्न 8)- ब्लोगर से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर- ब्लॉॉगिंग से पैसा कमाने का कोई सीमा नहीं है कम से कम 100 डॉलर है और इससे अधिक कितना भी कमा सकते है ये आपकी मेहनत पर निर्भर करता है
प्रश्न 9)- क्या कोई सफल ब्लोगर बन सकता है?
उत्तर- हाँ बन सकता है निरन्तर लगातार कार्य करके यूजर को अच्छी जानकारी देकर|
प्रश्न 10)- ब्लॉॉगिंग से कमाई कैसे होती है?
उत्तर- ब्लॉग से कमाई करने का सबसे पॉपुलर तरीका गूगल एडसेंस होता है इसके आलावा एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर पोस्ट आदि कई माध्यम है|
CONCLUSION-
इस लेख में आपको बताया कि एक सफल ब्लोगर कैसे बने तो आपको इसको अच्छी से करना चाहिए अच्छी वैल्यू जानकारी दे यूजर को, निरन्तर पोस्ट लिखें, कमेंट का रिप्लाई करें आदि करके आप एक सफल ब्लोगर बन सकते है अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment