पैसा रखने का तरीका|?
पैसा रखने का तरीका?
पैसा आज के समय मे हमारी ज़रूरत बन चुका है किसी भी हर चीज को पूरा करने मे इसकी अधिक महत्व है फिर भी हम लोग पैसो को अनावश्ययक ही खर्च करते है फिज़ूलखर्ची ना अन्य कामों मे जिस कारण से पैसा खर्च हो जाता है एक बात आपको बता दू आपको अपनी मासिक आमदनी मे से कुछ % पैसा बचत निवेश रूप मे भी करना चाहिए|
ताकि आर्थिक मजबूती हो सके इसके आलावा कई लोग अच्छी सेलरी कमाते है फिर भी दुर्भाग्यवश उनके पास पैसे सेव नहीं हो पाते है तो आखिर पैसा रखने का तरीका सही मे क्या है आज हम आपको कुछ ज़रूरी बातो को बतायेगे जिसमे से बचत पर ध्यान देना है, दिखावटी चीज़ो को ना ख़रीदे, मेहगे माल मे ना जाये आदि कई बातो को आज के इस लेख मे जानने को मिलेगा तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- सर्वप्रथम निवेश करें फिर खर्चा?
आपको अपनी आमदनी मे से ये सुनिश्चित करना चाहिए कि निवेश को पहले ही देख ले लेना है कहा कितना करना है फिर खर्चा करें|
2- क्रेडिट कार्ड को खरीदने से बचे?
आज के समय मे लोगो की आमदनी से अधिक खर्चे हो गए है मेहगे सामानो की खरीदारी, दिखावटी वस्तु को खरीदना, मेहगे मॉल मे जाकर शॉपिंग करना ये आमदनी से संभव नहीं है इसलिए लोग क्रेडिट कार्ड को बनवा रहे है ताकि मनचाही खरीदारी करें परन्तु क्रेडिट कार्ड कार्ड एक कर्ज का द्वार होता है|
इन्हे भी पढ़े- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाये
जिसमे जो फस गया है कर्ज मे डूब गया वैसे अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही से करेंगे तो अच्छा है एक बात ध्यान रखे क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम ही रखे यदि आमदनी 30000 रुपये है महीने की तो आपको 20000 लिमिट का एक क्रेडिट कार्ड ही बनवाना चाहिए परन्तु संभव हो तो इसके इस्तेमाल करने से बचे क्यूंकि पेमेंट समय पर ना देने पर काफ़ी ब्याज दर पनेल्टी लगती है|
3- बजट बनाकर चलिये?
पैसा बचाने के लिए अति आवशयक है की आप घर का बजट बनाकर चले कहा कितना किस समय किस वस्तु पर करना है ये पता होना चाहिए मासिक खर्चो पर नियंत्रण बजट बनाकर की संभव है इसके आलावा बजट बनाने से निवेश आप कहा कितना प्लान कर रहे है भविष्य मे वे भी पता चल जाता है|
4- अनावशयक चीज़ो को ना ख़रीदे?
जिस चीज ही ज़रूरत हो उसी को ही खरीदना चाहिए अनावश्ययक चीज़ो को कभी भी ना ख़रीदे इससे भी पैसा व्यर्थ खर्च होता है बाजार मे जब भी जाये लिस्ट तैयार करके जाये क्या खरीदारी करनी है क्या नहीं ये ज़रूरी है|
5- खर्चो को प्लान करिये?
आपको अपने खर्चो को प्लान करना चाहिए इससे आपको ये मालूम हो जाता है कितना पैसा बचेगा और उस पैसे को कहा पर निवेश करना है इसलिए एक प्लान तैयार कर ले|
6- दिखावटी वस्तुओ के चक्कर मे ना फसे?
काफ़ी सारा खर्च हमारा आवशयक वस्तुओ पर खर्च ना होकर दिखावटी वस्तुओ पर अधिक होता है जो व्यक्ति दिखावटी वस्तु के चककर जाल मे फस गया है पैसे
की बचत नहीं कर पाया|
7- घरेलू खर्चो को कम से कम करें?
घरेलू वस्तुओ मे काफ़ी सारी चीज़े शामिल होती है जो हमारी ज़रूरत होती है आपको इसमें से ये तय करना है देखना है क्या ज़रूरी है किसमे खर्च करना है किसमे नहीं|
8- कम से कम इस्टालमेंट बनाये?
कुछ लोग मेहगे सामान तो खरीद लेते है उसकी मासिक emi की अधिक इंस्टालमेंट बनवा लेते है या फिर काफ़ी सारे सामान खरीद लेते है सबकी emi भरते है जिस कारण से उनके खर्च अधिक हो जाते है पैसा बचता नहीं है जहा तक संभव हो कम से कम इंस्टालमेंट बनाये|
9- अच्छी जगह पर निवेश को करें?
काफ़ी काफ़ी ऑप्शन है आपके पास निवेश करने के आपको समझदारी के साथ निवेश को करना चाहिए शेयर बाजार मे निवेश की सोच रहे है तो पूरी जानकारी होने पर ही निवेश प्रक्रिया शुरू करें इसके आलावा अगर रियल एस्टेट मे कर रहे है पैसा निवेश तो हर जानकारी को पहले ही जान ले|
10- बचत करें साथ निवेश भी देखे?
बचत और निवेश शब्द का आपस मे काफ़ी मेल खाता है अगर बचत काफ़ी कम समय के लिए भी हो सकती है और अधिक अधिक भी निवेश भी ऐसा ही है हाँ निवेश मे हानि होने का जोखिम अधिक होता है इसलिए आपको बचत के साथ निवेश को भी ध्यान मे रखना चाहिए|
11- साइड कमाई पर भी ध्यान दे?
आज मेहगाई के दौर मे हर कोई एक आमदनी से घर का खर्च व अपनी ज़रूरतों को पूरा करने मे सक्षम नहीं है वे एक साइड आमदनी को एक कमाई के रूप मे भी देखता है आज के समय मे इस डिजिटली युग मे कई सारे तरीके आ गए है जैसे यूट्यूब म, ब्लॉॉगिंग, इंस्टग्राम, वर्चुअल असिस्टेंट आदि इनसे आप घर बैठे बिना निवेश के पैसा कमा सकते हो इसके आलावा आप कॉल सेंटर पर भी जाकर एक साइड जॉब पा सकते है|
12- बाहर के खान पान को बंद करें?
आज लोग बाहर जाकर खाना पसंद करते है अपने परिवार के साथ जिससे उनके काफ़ी सारे पैसे खर्च हो जाते है फ़ास्ट फ़ूड जहा नुक्सान भी देता है इसलिए पैसे की बचत हेतु आपको कम से कम ही बाहर का खाना खाना चाहिए ये सेहत के साथ धन खर्च भी करता है|
13- मरम्मत खर्चो को कम करें?
आज के समय मे हर चीज मे कॉम्पीटिशन बढ़ गया है जिस कारण से गुणवत्ता मे कमी आई है अगर आप देखे तो पहले के फ्रिज काफ़ी समय तक कार्य करते थे आज के नहीं परन्तु अच्छे ब्रांड है फ्रिज आज भी अच्छा कार्य कर रहे है इसलिए एक बार ही अच्छा सामान ख़रीदे जिससे मरम्मत खर्च कम होता है|
14- बचत को स्वचालित करें?
बचत को आटोमेटिक रखे अगर निवेश कर रहे है बचत कर रहे है तो सेलरी खाते को जोड़े जिससे हर महीने का किस्त खुद ही कट जाये और जमा हो जाये|
15- कर्जो को ना कहे?
काफ़ी सारे खर्चो को करके बेवजह हम कर्ज को बड़ा लेते है आपको बेवजह मेहगे मोबाइल, टीवी, कार को नहीं खरीदना है और साथ ही जन चीज़ो को लोन पर कभी नहीं लेना गे जिससे कर्ज बढ़े|
16- बिलो का भुगतान समय पर करें?
आपको चाहे बिजली बिल हो या मोबाइल बिल या पानी का बिल या अन्य बिल इन सभी को देरी से जमा नहीं करना चाहिए काफ़ी सारे लोग बिल को देरी से जमा करते है जिस कारण से भुगतान जुर्माना अधिक देना पड़ता है|
17- कम लागत मनोरंजन के तरीके?
आज लोग मनोरंजन के लिए मेहगे सिनेमा हॉल मे जाते है इसके साथ साथ वहा मेहगे पॉपकॉर्न भी खाते है इसके आलावा वाटर पार्क मे घूमना भी मेहगा सौदा है इसलिए आपको कम लागत मनोरंजन के तरीके को ढूढ़ना चाहिए|
18- ईएमआई को समय पर पे करें?
काफ़ी सारे लोग जो लोन लिए है इनकी किस्त को देरी से जमा करते है समय पर ना देने पर इनके ऊपर जुर्माना लगता है आपको चाहिए समय पर पे करें|
19- एक साथ वस्तुओ को ना ख़रीदे?
अगर आपको कूलर,फ्रिज, वाशिंग मशीन इन चीज़ो की ज़रूरत है तो एक साथ ना ख़रीदे इससे बजट ख़राब हो सकता है आपको बजट के अनुसार चलाना है मेरा सुझाव है पहले एक वस्तु ख़रीदे एक महीने फिर अगले महीने इससे बोझ नहीं बढ़ेगा और चीज भी आ जाएगी|
20- पैसिव इनकम को जनरेट करें?
पैसिव इनकम वे होती है जिस पर आपने एक बार मेहनत कर ले और बिना मेहनत के पैसा हर महीने आता है जैसे मकान किरायेदार को दे दिया अब हर महीने किराया आपको मिलेगा इसको जनरेट करने पर ध्यान देना चाहिए|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- अपने पैसे को दुगुना करने का आसान तरीका क्या है?
उत्तर- वैसे तो शॉर्ट टर्म पैसा कमाना मुश्किल है फिर भी शेयर बाजार जोखिम से भरा होने पर भी पैसा डबल करता है हाँ बिना जानकारी के निवेश करना खतरे से खाली नहीं है सूझ बुझ से करें निवेश तभी अच्छे रिटर्न होंगे|
प्रश्न 2)- मुझे प्रतिमाह कितनी बचत करनी चाहिए?
उत्तर- आपको अपनी मासिक आमदनी मे से 2 % कम से कम बचत करनी ही चाहिए ये आप चाहे तो एक पैसिव इनकम को पैदा करने मे कर सकते है जो भविष्य मे अच्छा परिणाम देगी|
प्रश्न 3)- पैसा बचाने के लिए क्या करना चाहिए?
उत्तर- पैसा कमाने से अधिक ज़रूरी है पैसे को बचाना तो इसके लिए वैसे तो बन है ये कम रिटर्न देता है आप प्रॉपर्टी मे कर सकते है, शेयर बाजार, म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करें आदि|
CONCLUSION- -
इस लेख मे आपको बताया कि पैसा रखने का तरीका क्या है यहां ऊपर काफ़ी सारे तरीके बताये है जो काफ़ी कारगर साबित होंगे अगर आप अच्छे से अपनाते है एक बात तय है आपको आमदनी मे से कुछ एक अलग बचत खाते मे पैसा सेव करें, लम्बे समय के लिए निवेश करें आदि अगर प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें
Post a Comment