एसी ऑटो पर होना चाहिए या कूल?

 एसी ऑटो पर होना चाहिए या कूल?


गर्मियों में एसी का खूब इस्तेमाल किया जाता है क्यूंकि पारा 50 डिग्री तक पहुंच जाता है जिस कारण हमें एसी एक आरामदायक तापमान प्रदान करता है जो कूलर व पंखे नहीं दे पाते है अगर बात करें तो एसी तापमान कण्ट्रोल करने के लिए कई सारे मोड प्रयोग होते है कूल मोड़, सुपरकूल कूल मोड, ड्राई मोड इन सभी मोड में सबका अपना अपना कार्य है वही इसके आलावा जो सबसे ज़्यादा प्रयोग होते है|




कूल और ऑटो मोड है एसी में कूल में आपको आजादी मिलती है जिसमे आप तापमान 16 डिग्री से 32 के बीच सेट कर सकते हो और ऑटो मोड में आपको एक तापमान मिलता है 25 डिग्री होता है ऑटो मोड बिजली बचत करता है तो अब सवाल उठता है कि एसी ऑटो पर होना चाहिए या कूल मोड पर तो आज के लेख में बतायेगे तो बिना देरी के जानते है|

1- तापमान

एसी में ऑटो मोड में तापमान सेटिंग कम अधिक नहीं कर सकते है यें 25 डिग्री पर सेट ही रहता है जबकि कूल मोड में तापमान आप 16 डिग्री से 32 डिग्री पर कर सकते है सेट|
अधिक गर्मी हो तो कूल मोड में एसी को चलाये अगर तापमान ठीक है तो ऑटो मोड पर चलाये|


2- बिजली खपत

कूल मोड में तापमान कम अधिक कर सकते है इस कारण से लोग अधिकतर कम तापमान पर ही सेट करके चलाते है जिससे गर्मी से बच सकते है बिजली खपत बढ़ती है वही ऑटो मोड बिजली बचत के लिए ही प्रयोग कर सकते है|

3- मरम्मत खर्च

कूल मोड में अधिकतर लोग तापमान कम पर ही सेट करते है जिससे कंप्रेसर लगातार कार्य करता है इससे अंदुरुनी पार्ट्स में टूट फूट की समस्या आने लगती है, गैस लीकेज भी होने की सम्भावना भी रहती है तापमान बढ़ने की वही ऑटो में ऐसा कम ही होता है|
                                      

4- शरीर का तापमान

कूल मोड में वैसे तो तापमान कम करने की आजादी है परन्तु कूल में लोग अक्सर 16 या 18 डिग्री के बीच सेट करके चलाते है जिससे शरीर को एक आरामदायक तापमान प्राप्त नहीं हो पाता है जबकि ऑटो मोड 25 डिग्री पर सेट होता है और यें तापमान बेस्ट तापमान माना जाता है comfortable के लिए|

5 मै ऑटो मोड या कूल मै कैसे सेट करू?


आपके रिमोट कण्ट्रोल मै ऑटो मोड बटन और कूल मोड बटन मिल जायेगा आपको एक बार प्रेस करना होता है वे मोड सेट हो जाता है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- क्या ऑटो मोड पर एसी चलाना अच्छा है?

उत्तर- आपका ऑटो मोड बिजली बचत तो करता ही है साथ ही यें शरीर को एक आरामदायक तापमान भी देता है|

प्रश्न 2)- एसी में गर्मी के लिए कौन सा मोड बेस्ट है?

उत्तर- गर्मी में कूल मोड बेस्ट होता है आप इसमें तापमान अपने अनुसार सेट कर सकते हो 16 से 32 डिग्री के बीच में मेरा सुझाव है आप 22 डिग्री तापमान पर सेट करके चलाये|

प्रश्न 3)- एसी में कौन सा मोड कम बिजली की खपत करता है?

उत्तर- एसी में ऑटो मोड, स्लीप मोड बिजली की खपत को कम करता है|

CONCLUSION- निष्कर्ष

इस लेख में आपको बताया कि एसी ऑटो पर होना चाहिए या कूल में तो आपको बिजली बचत करने के लिए ऑटो मोड पर एसी को चलाना चाहिए अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर ज़रूर करें करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.