Ac chalte chalte band ho jata hai?
Ac chalte chalte band ho jata hai?
एसी की बात करें तो ये हमारे रूम मे एक समान तापमान प्रदान करता है और नमी को भी निकालता है वैसे गर्मियों मे एसी काफ़ी लम्बे समय तक कार्य करता है जब तापमान का पारा 50 डिग्री तक पहुंच जाता है मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल सिस्टम होने के कारण एसी मे कई तरह की समस्याएं एक समय के बाद आने लगती है|
ये पुराने होने पर अक्सर देखने को मिलती है एसी मे गैस लीकेज होना, एसी गैस चोकिंग, एसी कंप्रेसर पंपिंग समस्या इसके आलावा एसी मे एक समस्या आती है जिसके कारण मे वोल्टेज जिम्मेदार होता है तो क्या आप समझें जी हाँ Ac chalte chalte band ho jata hai तो इसके मुख्य कारण मे वोल्टेज कम ज़्यादा होना होता है, स्टेबलाइज़र ख़राब होना, कैपेसिटर का जल जाना अगर आपको इसके कारण को अधिक जानना है तो लेख को पूरा पढ़े तो बिना देरी के शुरू करते है|
एसी चलते चलते बंद हो जाता हैं?
एसी मे अगर आपके चलते चलते बंद होने की समस्या आ रही है तो आपको नीचे कुछ कारणों के बारे मे बताया गया है ये कारण संभावित है तो आपको बताते है ----
1- वोल्टेज का घटना बढ़ना?
वोल्टेज सही आनी चाहिए 220 वोल्टेज तभी एसी बेहतर तरीके से कार्य करता है बार बार वोल्टेज का उतार चढ़ाव होने के कारण कंप्रेसर पर लोड पड़ता है जिस कारण से अच्छी एसी चलते चलते बंद हो जाता है अगर आपका एसी ऐसा कर रहा है तो वोल्टेज को मल्टीमीटर से चैक करें अगर वोल्टेज की समस्या को दूर करना है तो स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल करें ये समस्या नहीं आएगी|
इन्हे भी पढ़े- बरसात मे एसी कौन से मोड मे चलाये
2- कैपेसिटर जल जाने से?
एसी मे कैपेसिटर रनिंग वाला लगाया जाता है अधिकतर जिसका कार्य कंप्रेसर के लोड को घटाना होता है कभी कभी कैपेसिटर लोड वोल्टेज के अधिक आने के कारण जल जाता है आपको कैपेसिटर को भी चैक करना चाहिए 1.5 टन एसी मे 36 mfd का कैपेसिटर लगाया जाता है tibcon कंपनी का अच्छा होता है|
3- पीसीबी मे समस्या आने पर?
आज के समय मे हर किसी मे पीसीबी लगी आ रही है अब एसी मे भी पीसीबी आती है अगर बात करें तो एसी मे दो तरह की पीसीबी का इस्तेमाल किया जाता है डिस्प्ले पीसीबी होती है और दूसरी पावर पीसीबी होती है कभी कभी पीसीबी की रिले या जैक लूज़ रहने की समस्या से भी एसी चलते चलते बंद हो जाता है आप एसी बंद करें और मैकेनिक को बुलाये|
4- एसी के अंदर शॉर्ट सर्किट हो जाने पर?
कभी कभी एसी मे वोल्टेज या अन्य कारण से शॉर्ट सर्किट हो जाता है जिससे एसी मे पावर कट जाती है और वे बंद पड़ जाता है|
इन्हे भी पढ़े- एसी मे बर्फ जमने के कारण
5- एसी मे गैस अधिक चार्ज होने पर?
एसी मे गैस एक निश्चित मात्रा मे ही चार्ज होनी चाहिए ना ही कम ना ही अधिक इससे भी कंप्रेसर गर्म होकर बंद हो जाता है ओवरहीट हो सकता है तो आपको गेज मीटर से गैस को चैक करना चाहिये|
6- कंप्रेसर ओवरहीट होने के कारण से?
कंप्रेसर जब काफ़ी साल पुराना या रिपेयर होने की वजह से कमजोर हो जाता है इस कारण से वोल्टेज समस्या के चलते ओवरहीट हो जाता वाइंडिंग जल सकती है ऐसे मे एसी को तुरंत बंद करें|
इन्हे भी पढ़े- गर्मी मे एसी तापमान कैसे सेट करें
7- वातावरण का तापमान बढ़ने पर?
एसी मे कूलिंग बेहतर हो और बिजली खपत भी बनी रहे तो वातावरण का तापमान अधिकतम सीमा 50 डिग्री तक नहीं पहुंचना चाहिए काफ़ी सारे लोकल ब्रांड के एसी अधिकतम तापमान गर्मी मे होने पर बार बार बंद होते है आपको इस समस्या के लिए एसी सर्विस समय पर करवाये और एसी अच्छे ब्रांड का ही ख़रीदे जो काफ़ी अधिक तापमान तक भी कार्य कर सके आज के समय मे काफ़ी सारी कंपनी बना रही है|
8- एसी पाइपलाइन चोरी हो जाने पर?
ये एसी मे कभी कभी घटना देखने को मिलती है जिसमे एसी पाइप चोरी हो जाती अगर एसी स्प्लिट हो काफ़ी बार पाया है जब आप एसी से दूर होते है लम्बे समय के लिए तो कुछ असामाजिक तत्व एसी पाइप को चोरी करते है क्यूंकि एसी मे कॉपर पाइप लगता है जो अच्छे दामों मे बिकता है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- मेरा एसी अचानक क्यों बंद हो जाता है?
उत्तर- एसी अचानक बंद होने पर वोल्टेज की समस्या होती है|
प्रश्न 2)- एसी अपने आप बंद होने पर क्या करना चाहिए?
उत्तर- अगर ऐसा है तो आपको एसी को बंद कर देना चाहिए|
प्रश्न 3)- एसी कंप्रेसर कैसे ख़राब होता है?
उत्तर- एसी कंप्रेसर ख़राब होने के पीछे वोल्टेज का कम अधिक होना होता है व अन्य कारण भी हो सकते है|
CONCLUSION-
इस लेख मे आपको बताया गया कि Ac chalte chalte band ho jata hai इसके पीछे एक कारण मुख्य वोल्टेज का होता है बाकि भी कारण बताये है अगर बंद हो जाये तो आप एसी कि एमसीबी की ऑफ कर दे और एसी मैकेनिक को बुलाये आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment