एसी कंप्रेसर बंद होने पर क्या होता है?
एसी कंप्रेसर बंद होने पर क्या होता है?
एसी गर्मियों में हमें एक बेहतर आरामदायक तापमान प्रदान करता है इसके आलावा एसी में कंप्रेसर एक ज़रूरी पार्ट होता है जो गैस को पूरे सिस्टम में पंहुचाकर ठंडक देता है कभी कभी एक समय के उपरांत कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स अंदर के काफ़ी चलने के कारण घिसने लगते है|
इसके आलावा एसी कंप्रेसर बंद होने पर क्या होता है तो मरम्मत खर्च बढ़ जाता है,कमरे का तापमान बढ़ जाता है आदि कई कारण जिम्मेदार होते है तो बिना किसी देरी के शुरू करते है और जानते है|
1- मरम्मत खर्च बढ़ जाता है?
एसी मे वैसे तो कई सारे पार्ट्स लगते है कंडसर कॉइल, फैन मोटर और पीसीबी आदि इसके आलावा एक मुख्य पार्ट भी होता है जो मेहगा भी है ज़रूरी भी जी हा कंप्रेसर की बात कर रहे है|
हम अगर कंप्रेसर ख़राब हो जाता है या वाइंडिंग जल जाती है तो नया लगाना मेहगा पड़ता है|अगर कंप्रेसर के ख़राब होने के कारणों मे जिम्मेदार अधिकतर वोल्टेज होती है इसके आलावा भी अन्य भी है एक 1.5 एसी का कंप्रेसर रोटरी 6000 रुपये के ऊपर का आता है|
2- कमरे का तापमान बढ़ने लगता है?
जब एसी मे कमरे का तापमान बढ़ने लगता है तो कई बार एसी का कंप्रेसर चालू नहीं हो रहा है|
3- मशीन ख़राब होने लगती है?
एसी का कंप्रेसर ख़राब होने पर पूरे एसी मे भाग किसी काम के नहीं रहते है व भी ख़राब माने जाते है|
4- शोर कम हो जाता है?
कंप्रेसर जब कूलिंग करता है तो थोड़ी आवाज आती है जब कंप्रेसर बंद हो जाता है तो वे शोर भी खत्म कर देता है|
5- पानी ड्रेन बंद हो जाता है?
एसी मे ड्रेन पाइप जो एसी के कंडन्स पानी को बाहर निकालने का काम करता है अगर एसी मे समस्या हो जाती है तो वे बंद हो जाता है चैक करें|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- कंप्रेसर चालू नहीं होने का क्या कारण है?
उत्तर-वोल्टेज सही नहीं आ रही है या वोल्टेज स्टेबलाइज़र ख़राब हो गया है या कैपेसिटर ख़राब है|
प्रश्न 2)- कंप्रेसर बंद होने पर क्या होता है?
उत्तर- कंप्रेसर बंद होने पर कूलिंग समाप्त हो जाती है|
प्रश्न 3)- मेरा कंप्रेसर क्यों चलता है फिर क्यों बंद हो जाता है?
उत्तर- ये थरमोस्टेट के कारण होता है ये तापमान नियंत्रण डिवाइस होता है निश्चित तापमान रूम का आ जाने पर ये कंप्रेसर को बंद कर देता है|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया कि एसी कंप्रेसर बंद होने पर क्या होता है तो ऊपर बताये कारण को अच्छे से समझ ले अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment