एसी का तापमान 24 क्यों होंना चाहिए?
एसी का तापमान 24 क्यों होना चाहिए
एसी मे सही तापमान का काफ़ी महत्त्व होता है गर्मियों मे हम गर्मी को हराने के लिए एसी को 24 से नीचे चलाते है|
जिससे एसी मे कूलिंग हो जाती परन्तु 24 डिग्री अच्छा होता है इस लेख मे एसी का तापमान 24 क्यों होना चाहिए की जानकारी देंगे ये 24 तापमान बिजली बचाता है,गैस लीकेज कम होती है आदि के बारे मे जानते है|
1)- इससे बिजली बचत है?
ये तापमान 24 बिजली की अधिक बचत करता है इसके आलावा ये हमारे घर के बिजली बिल में कमी करता है|
2- इससे कंप्रेसर पर लोड नहीं आता है?
ये 24 डिग्री तापमान कम समय के लिए एसी कंप्रेसर को चलाता है जिससे बिजली का लोड कम होता है वे गर्म होने से बच जाता है|
3- गैस लीकेज कम हो जाती?
जब एसी 16 डिग्री पर काम करता है तो कंप्रेसर लम्बे समय तक कार्य करता है जिससे तापमान बढ़ता है वही 24 डिग्री में एसी पाइपलाइन का तापमान कम होता है जिससे गैस लीकेज कम होती है|
5-शरीर को आराम मिलता है?
अगर बात करें तो शरीर को एक आरामदायक चाहिए होता है ये 24 डिग्री तापमान शरीर के लिए उत्तम होता है|
6- अच्छी नींद आ जाती है?
24 डिग्री तापमान अधिक सर्दी नहीं देता है जिससे शरीर को सोते समय आराम व अच्छी नींद आती है|
FAQ-
प्रश्न 1)-एसी कौन सी कंपनी का अच्छा होता है?
उत्तर- हिताची म, वोल्टास, डाईइन आदि है|
प्रश्न 2)-24 डिग्री एसी के लिए अच्छा है
उत्तर- 24 डिग्री अच्छा होताहै बिजली बिल मे कमी आती व आरामदायक तापमान प्राप्त होता है|
CONCLUSION-
इस लेख आपको बताये कि एसी का तापमान 24 पर क्यों होना चाहिए तो ये तापमान शरीर को अच्छा महसूस कराता है बिजली बिलो मे कमी आती है कंप्रेसर की लाइफ बढ़ती है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें
Post a Comment