Ac ki gas kaise check kare|कैसे पता करें एसी मे गैस है?
एसी की गैस कैसे चैक करें
एसी मे गैस ठंडक उत्पन्न करती है जब तक ये एसी सिस्टम मे रहती है एसी बेहतर तरीके से हमें एक आरामदायक तापमान प्रदान करता है|
कई सारे भी ये सवाल अक्सर पूछते है कि एसी की गैस कैसे चैक करें तो गैस चैक करने का आसान तरीका ठंडक कम हो जाती है कंप्रेसर ऑन रहता है आज के लेख मे हम इसी के बारे मे जानकारी देने जा रहे है तो बिना किसी देरी के चलते है|
1- एसी मे कूलिंग से पता करें?
एसी में गैस है या नहीं तो इसका आप आसानी से केवल ठंडक से मालूम. कर सकते है यदि एसी में कूलिंग आपको आराम दे तो गैस सही है इसके आलावा आप गेज मेनीफोल्ड से भी प्रेशर चेक कर सकते है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज मे बर्फ कितनी देर मे जमती है
2- एसी के पाइपलाइन पर बर्फ जमना?
एसी में या कूलिंग कॉइल के ऊपर बर्फ जमने लगती है तो ये भी गैस कम होना का संकेत होता है अमटायर से जब हमारे एसी में गैस कम हो जाती है तो बर्फ जमना शुरू हो जाती है|
3- गेज मेनीफोल्ड से गैस का पता करें?
गैस का पता आप ठंडक से मालूम कर सकते है ये अंदाजा होता है वही आप गैस एसी में है या नहीं सटीक पता लगाने के लिए गेज मेनिफोल्ड का सहारा ले सकते है ये गेज मेनिफोल्ड आप एसी सक्शन लाइन पर जोड़कर गैस प्रेशर नाप सकते है R-22 गैस है और 1.5 टन एसी है तो गैस का प्रेशर 60 psi होता है तो गैस ठीक मानी जाती है|
4- टेम्परेचर मीटर से पता करें गैस?
टेम्परेचर मीटर से भी आप गैस का पता कर सकते है आपको इस मीटर को एसी ग्रिल के पास रखना है व ठंडा हवा इस मीटर में टकराती है तो कूलिंग का पता चलता है|अगर ये तापमान कम आ रहा है 5 डिग्री तो एसी में गैस कम मानी जाती है|
5- हाथ लगाकर पता करें गैस?
आप सक्शन लाइन में गैस का पता हाथ लगाकर कर सकते है अगर लाइन में अच्छी ठंडक है तो गैस ठीक है अगर देखे तो ये काफ़ी अनुभवी काम है जो कई सालो के अनुभव से आता है आप नये है तो गेज मीटर का सहारा ले|
6- एमपीयर मीटर लगाकर चैक करें गैस?
एमपीयर मीटर से भी गैस का पता कर सकते है अगर गैस होती है तो वे फुल एमपीयर पर एसी कार्य करता है वही गैस ना होने पर एमपीयर घट जाते है|आपको एसी के ऊपर लिखें एमपीयर को देखना चाहिए|
7- कंप्रेसर अधिक आवाज कर रहा है
आपका एसी का कंप्रेसर गैस पर ठीक कार्य करता है लोड कम होता है वही गैस कम होने पर वे गर्म होने लगता है और आवाज आती है आपके एसी में अगर मालूम हो जाये गैस लीक हो गई है तो एसी को बंद कर दे|
8- बिजली बिल मे वृद्धि हो रही है?
अगर आपके एसी बिजली बिल में निरन्तर वृद्धि हो रही है तो एसी गैस चेक करें कई बार गैस ना होने पर एसी लगातार कार्य करता है व तापमान प्राप्ति ना होने पर बिजली बिल में वृद्धि होती है|
FAQ-
प्रश्न 1)- अगर एसी ठंडा नहीं हो रहा है तो क्या करें?
उत्तर- गैस लीकेज प्रमुख कारण होता है ठंडा नहीं करने का इसके आलावा गैस चोकिंग, आउटडोर यूनिट का ना चलना, कंप्रेसर स्टार्ट ना होना, ब्लोवर मोटर का ना चलना आदि|
प्रश्न 2)- एसी गैस कितने समय तक चलती है?
उत्तर- एसी गैस कितने समय तक चलती है ये इसका कोई समय निश्चित नहीं होता है गैस लीकेज 1 साल मे हो या कभी कभी 20 साल मे भी नहीं होती है रखरखाव कैसा है और सर्विस समय पर लीक को कम करता है या बढ़ाता है|
प्रश्न 3)- एसी मे गैस कितने रुपये की पडती है?
उत्तर- एसी मे गैस एसी टन के ऊपर निर्भर करती है अगर 1 टन का है तो 1000 से 1200/- रुपये और 1.5 टन 1500/- से 1800-/ ये ऐसे बढ़ते है|
CONCLUSION---
इस लेख मे आपको बताया कि ac ki gas kaise check kare जिसमे कई सारे करण संभावित बताये है आप एमपीयर अगर कम है तो गैस लीक पता कर सकते है इसके आलावा एसी कॉइल के ऊपर बर्फ अधिक जमने से भी गैस लीक मानी जाती है आप एसी बंद कर दे ताकि कंप्रेसर ओवरहीट ना हो आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment