एसी कितने साल ज़िंदा रहता है?
एसी की लाइफ कितनी होती है?
आज मौसम के बदलते परिवर्तन के कारण तापमान मे भी दिन प्रतिदिन बदलाव देखने को मिल रहे है पहले गर्मी कम रहती थी परन्तु आज ऐसा नहीं है मई जून के महीने मे पारा तापमान का 50 डिग्री को भी छू जाता है|
गर्मियों मे एसी लगातार कार्य करते है और मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल रूप होम के कारण इसमें कुछ एक समय के बाद समस्याएं भी आने लगती है|
वैसे एसी जब नया नया घर मे होता है तो वे कुछ समय बिना मरम्मत के अच्छा चलता है लेकिन धीरे धीरे एक या दो साल के उपरांत कूलिंग कम होने लगती है या अन्य समस्या
जिससे उसकी परफॉरमेंस तो कम घटती है और लाइफ भी कम होने लगतती है तो क्या एसी की लाइफ कितनी होती है क्या आपको जानना है काफ़ी मित्र ये प्रश्न पूछते है कि एसी की लाइफ कितनी होती है वैसे एक बात बता दू एसी कि लाइफ को कम करने मे कई फैक्टर होते है|
जैसे सर्विस समय पर ना होना, एसी को गलत इंस्टाल करवाना, एसी को गलत जगह से मरम्मत कार्य करवाना, गैस अधिक चार्ज और वोल्टेज समस्या तो आज के लेख मे आपको बतायेगे कि एसी की लाइफ को क्या चीज़े घटाती है तो बिना देरी के जानते है|
एसी की लाइफ कितनी होती है?
एसी की लाइफ सही रखरहव पर निर्भर करती है सर्विस कार्य, मरम्मत ठीक स्थान से करवाना, तो काफ़ी चीज़े आपको बता रहे है इन उपायों को करके एसी की लाइफ बढ़ा सकते हो|
1- वोल्टेज की समस्या?
एसी चलने के लिए एक सही वोल्टेज का होना आवशयक है ये वोल्टेज अमूमन 220 वोल्ट होनी चाहिए क्यूंकि इस पर एसी ठीक कार्य करता है अगर एसी के कंप्रेसर को सही से वोल्टेज नहीं मिल रही है 220 वोल्ट से काफ़ी कम या अधिक तो इससे कंप्रेसर की लाइफ मोटर वाइंडिंग को डर रहता है वे जल सकती है लोड पड़ने के कारण तो वोल्टेज को ठीक करें जिससे एसी सही से काम करें और वे लम्बे समय तक चले|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में बर्फ कितनी देर में जमती है
2- सर्विस कार्य ठीक समय पर होना?
सर्विस एसी मे मुख्य कार्य होता है जो साल मे 1 बार तो कम से कम किया जाता है जब गर्मियों मे एसी धूल मिट्टी के बीच खूब चलता है तो उसको साफ करने की ज़रूरठ पडती है नहीं साफ करने पर कूलिंग कॉइल, कंडसर कॉइल चॉक हो जाती|
वे हवा का प्रवाह रुक जाता है जिसके कारण तापमान बढ़ता है और ब्रेजिंग जोड़ से लीकेज होने का डर बन जाता है काफ़ी सारे लोग सर्विस ना करवाने के करवाने के कारण एसी की लाइफ को कम कर देते है जो एसी 10 साल चलने वाला होता है व सर्विस ना होने के कारण 5 साल मे ही ख़राब लीकेज होने लगता है|
इन्हे भी पढ़े- एसी बार बार ट्रिप क्यों करता है
3- गलत इंस्टालेशन होना?
एसी को लगाना भी सही जगह पर महत्त्वपूर्ण कार्य होता है इसी को इंस्टालेशन कहते है अगर एसी धूप मे लगा है तो एसी पर सीधे पड़ने वाली एसी की कूलिंग साइकिल को प्रभावित करती है|
धूप के कारण इसके आलावा स्प्लिट एसी मे पाइपलाइन की दूरी अधिक करने के कारण से कंप्रेसर पर लोड पड़ता है और वे गर्म होकर ट्रिप करने लगता है व लाइफ कम होने लगती है|
इन्हे भी पढ़े- एसी कॉइल पर बर्फ जमीं है
4- गैस अधिक चार्ज हो जाना?
एसी सिस्टम मे गैस की मात्रा चार्ज निश्चित होती है अगर ये गैस मात्रा अधिक हो जाती है जाने अनजाने मे तो एसी कंप्रेसर पर लोड पड़ने लगता है वे गर्म होने लगता है इससे भी लाइफ कम होती है|
इन्हे भी पढ़े- क्या बैडरूम में फ्रिज रख सकते है
5- कंप्रेसर सही ना लगाना?
एसी कंप्रेसर रिपेयर और नये लगाए जाते है अगर आपको एसी को लम्बे समय के लिए चलाना है नये कंप्रेसर को लगाए रिपेयर को ना ही लगाए|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एसी कंप्रेसर कितने समय तक चलना चाहिए?
उत्तर- वैसे आजकल के नये एसी कंप्रेसर की गारंटी कंपनी 10 साल दे रही है अगर बात करें तो ऐसा कोई निश्चित तय समय नहीं है 20 साल भी चल सकता है या 30 साल तक भी चल जाते है वोल्टेज सही आना भी ज़रूरी है|
प्रश्न 2)- स्प्लिट एसी की लाइफ कितनी होती है?
उत्तर- 15 साल तो लाइफ को समझ ले अगर सर्विस हो रही है|
प्रश्न 3)- क्या एसी यूनिट 30 साल तक चल सकती है?
उत्तर- अगर कंपनी ब्रांड है, मरम्मत कार्य नहीं हुए है तो 30 साल तक भी चल सकती है|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख मे आपको बताया की एसी की लाइफ कितनी होती है तो ये लाइफ एसी के अच्छे ब्रांड, एसी सर्विस, सही इंस्टालेशन ज़रूरी है अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment