एसी से पानी कब गिरता है|ac se pani girna kaise roke|

 एसी से पानी गिरना कैसे रोके?


एसी का काम तापमान कम या अधिक करना होता है ये वातावरण से नमी हटाता है जिस कारण से एसी हमारा पानी छोड़ता है और ये एक प्रक्रिया के द्वारा ड्रेन पाइप से नाली के रास्ते से निकल जाता है वैसे अगर आपका एसी पानी नोर्मल्ली पीछे की साइड गिर रहा है तो ये ठीक है यदि यही पानी आगे की तरफ से आ रहा है तो ये एक समस्या है जो काफ़ी कारणों से आती है|





क्या आपको पता है एसी से पानी गिरना कैसे रोके तो आज के लेख में हम इसके होने के कारणों के बारे में बतायेगे तो कारण में प्रथम कही पर ड्रेन लाइन में कचरा आ गया है जिससे पानी आगे की तरफ गिर रहा है|

 इसके आलावा इंस्टालेशन वर्क गलत हुआ है, एसी में गैस कम हो गई है आदि कई संभावित कारण पानी गिरने के लिए जिम्मेदार होते है तो अधिक जानकारी पानी है तो लेख को अंत तक पूरा पढ़े तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|

एसी से पानी गिरना कैसे रोके?


जब आपका एसी समस्या से ग्रस्त हो जाता है तो आगे की और से रूम में पानी गिराता है जिससे घर के सामानो को खराबी हो जाती है टीवी में पानी जाने से ये कई बार ख़राब भी हो जाता है यदि आपको ये जानना है आनी आगे आने से कैसे रोके तो कारणों को पहचाने जो नीचे बताया है ----


1- जब ड्रेन लाइन बंद या चॉक हो जाये
2- एवर्पोरेटर कॉइल गन्दी है
3- एयर फ़िल्टर पर धूल जमीं है
4- ड्रेन प्लेट टूट गई है
5- ड्रेन पाइप हट गया है
6- एसी इंस्टालेशन ठीक नहीं है
7- एसी में गैस कम होने पर

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एसी से पानी कब निकलता है?

उत्तर- एसी से पानी जब निकलता है जब एसी में कूलिंग बेहतर होती है और पीछे की साइड से पानी ड्रेन हो रहा होता है|

प्रश्न 2)- एसी का पानी अंदर क्यों गिर रहा है?

उत्तर- एसी का पानी अंदर गिरने के कुछ कारण है जैसे ड्रेन पाइपलाइन ब्लॉक होना,एयर फ़िल्टर गंदे होना, एसी में गैस की मात्रा कम हो जाना आदि कुछ मुख्य कारण हो सकते है|

प्रश्न 3)- एसी में से पानी टपकना कैसे बंद करें?

उत्तर- एसी से पानी टपकना बंद करने के लिए एसी की सबसे पहले सर्विस करवाये और वाटर ड्रेन लाइन को चैक करें|

प्रश्न 4)- क्या एसी से बाहर पानी टपकना नार्मल है?

उत्तर- अगर पानी पीछे की तरफ ड्रेन हो रहा है तो ये नार्मल प्रिंक्रिया है|

प्रश्न 5)- दीवार से पानी रिसाव हो रहा है क्या करें?

उत्तर- एसी को बंद करें और अच्छे एसी मैकेनिक को बुलाकर एसी लीकेज की जांच करवाये|

CONCLUSION- निष्कर्ष

इस लेख में आपको बताया कि एसी से पानी कब गिरता है तो अगर एसी की सर्विस नहीं हुई है कॉइल गन्दी है मे, फ़िल्टर चॉक है, ड्रेन पाइप ब्लॉक या चॉक है आदि के कारण से पानी आगे गिरता है आपको अगर ऐसी समस्या लगे तो एसी को तुरंत बंद कर दे और तुरंत एसी मैकेनिक को बुलाये आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|









कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.