एसी से पानी नहीं निकल रहा है?
एसी से पानी नहीं निकल रहा है?
एसी जहा गर्मियों में हमें एक आरामदायक तापमान प्रदान करता है वही ये हमें कभी कभी कुछ समस्याएं भी देता है वैसे तो एसी में कई सारी समस्याएं आती है जब एसी कुछ साल चलकर पुराना हो जाता है एक समस्या अक्सर एसी में आती है जिसकी वजह कारण सर्विस समय पर नहीं होना होता है?
क्या आप समझें नहीं तो मै बताता हूँ वे है एसी से पानी नहीं निकल रहा है आमतौर से जब एसी कूलिंग करता है तो ऐसा वातावरण से पानी लेता है निकालता है औऱ उस पानी को ड्रेन के रास्ते निकाल देता है|
ड्रेन चॉक होने पर एसी का पानी पीछे जाने के बजाय अंदर रूम मै गिरने लगाता है अगर आपको जानना है क्या कारण संभावित हो सकते है औऱ उसको ठीक कैसे करें तो आपको कही नहीं जाना है मेँ आपको बताता हूँ तो बिना देरी के शुरू करते है जानकारी पसंद आये तो लाइक व शेयर करना|
1- एसी ड्रेन लाइन चॉक?
एसी मेँ पानी ड्रेन ना होनी का मुख्य कारण ड्रेन लाइन चॉक होती है या जाम बोल सकते है जब एसी की गंदगी धूल मिट्टी अच्छे से साफ नहीं हो पाती है तो ड्रेन चॉक हो जाता है is समस्या मेँ समाधान के लिए आपको एसी मैकेनिक को बुलाकर चैक करवाना चाहिए या संभव हो तो सर्विस कार्य करवाये ये समस्या ठीक हो जाएगी|
इन्हे भी पढ़े- एसी मे बर्फ जमने के कारण
2- एसी कॉइल गन्दी हो गई है?
एसी कॉइल गन्दी हो जाती है तो कूलिंग पर धूल मिट्टी जम जाती है इस कारण से पानी ड्रेन होने के बजाय पानी आगे की ओर गिरने लगता है|
3- एसी ड्रेन पाइप दब गया है?
एसी का पानी अगर पीछे ड्रेन ठीक से नहीं हो रहा है तो कही से आपका ड्रेन पाइप ब्लॉक हो गया है या दब गया है आपको ड्रेन लाइन को चैक करना है कही दबी है तो ठीक करें समस्या हल हो जाएगी|
4- एसी ड्रेन पाइप नाली में गिरा है?
एसी का ड्रेन पर ओपन मेँ कही लगाना चाहिए अक्सर हम जल्दबाज़ी मेँ ड्रेन पाइप को नाली मेँ गिरा देते है जिससे पानी बैक वापस एसी की ओर जाने लगता है|
5- एसी ड्रेन पाइप में स्लोप ना होना?
एसी ड्रेन पाइप मेँ थोड़ा सा स्लोप या ढलान देनी चाहिए यदि ढलान नहीं होंगी तो पानी आगे की ओर से गिरने लगेगा एसी को जब भी इंस्टालेशन करें तो इंडोर यूनिट को लगाने से पहले वाटर लेवल डिवाइस से नाप ले एसी का पाइप ठीक से लगा है स्लोप दिया गया है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एसी से पानी गिरे तो क्या करना चाहिए?
उत्तर- एसी को तुरंत बंद करना चाहिए क्यूंकि एसी के नीचे टीवी ना अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़राब हो सकता है ध्यान दे|
प्रश्न 2)- मेरे एसी से पानी लीक क्यों कर रहा है?
उत्तर- ड्रेन चॉक हो गया है, एसी की सर्विस फ़िल्टर साफ नहीं हुए है|
प्रश्न 3)-एसी से पानी टपकना?
उत्तर -एसी से पानी टपकना बंद करने के कंपनी के इंजीनियर को बुलाये|
CONCLUSION-निष्कर्ष
इस लेख मेँ आपको बताया कि एसी से पानी नहीं निकल रहा है तो आपको पानी से नहाना है जल्दी आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें औऱ पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment