अगर बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आये तो क्या करें?

 अगर बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आये तो क्या करें?


अक्सर स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा की चिंता रहती है ये चिंता और अधिक बढ़ जाती है जब परीक्षा के समय तैयारी नहीं हो पाती है और कुछ भी नहीं आता है तो ऐसे में क्या करें ये काफ़ी महत्त्वपूर्ण हो जाता है आज आप अगर इसी को जानने के लिए आप सर्च कर रहे है|




इंटरनेट पर तो आप सही स्थान पर है अगर बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आये तो क्या करें तो आपको जो कुछ भी याद किया है उसको ध्यान से लिखें, इधर उधर मन ना भटकाये काफ़ी सारी बाते है कुछ ना आने पर अगर आप जान लेते है तो संभव ही आप अच्छे अंक ला पाएंगे तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- कुछ पढ़ा है उसको याद करें?


एग्जाम से पहले आपने जो कुछ भी पढ़ा हुआ है उसको अच्छे से दिमाग़ में सोचे उसके बाद अपने उत्तर को उत्तर पुस्तिका में लिखें इससे आप बेहतर एक उत्तर दे पाएंगे|


2- इधर उधर ध्यान ना होने दे?

जब आप परीक्षा रूम में बैठे होते है और कुछ भी नहीं आता है क्या लिखें उत्तर तो आपको सदैव इधर उधर नहीं देखना है इससे मन भटकने लगता है और आप अपने पेपर में जो कुछ भी आता है वे सब भूल जाते है इसलिए इस बात का ख्याल रखे ध्यान भटकने ना दे|

3- सरल प्रश्नों को पहले हल करें?


जब एग्जाम आप देते है तो उसको करने का सीमित समय होता है अगर आप सारा समय कठिन प्रशन को देंगे इससे समय बर्बाद होगा और एग्जाम में अन्य प्रश्ननो को करने का समय भी नहीं मिलेगा इसलिए समय बचाने हेतु पहले सरल प्रश्ननो को हल करें और अंत में कठिन प्रश्ननो को देखे|

4- अच्छी राइटिंग में लिखें?


एग्जाम में सही उत्तर लिखने के साथ ये भी ज़रूरी है आप उस प्रश्न का उत्तर अच्छी राइटिंग में लिख रहे है अथवा नहीं अगर एग्जामिनर को आपकी राइटिंग समझ नहीं आएगी तो वे आपके लिखें उत्तर को जांच कैसे पायेगा तो इससे भी नंबर कम आने का भय रहता है कई बार अच्छी राइटिंग लिखने से भी टीचर अंक दे देता है क्यूंकि कुछ मार्क्स अच्छी राइटिंग के भी होते है|

5- जितना पूछा है उतना ही लिखे?


आपको एग्जाम में जो प्रश्न जितने अंक का पूछा गया है उतने ही शब्दों में लिखें इससे आपका समय भी बचता है अन्य प्रश्न को पढ़ने व समझने में आसानी भी हो जाती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाए वाले सवाल


प्रश्न 1)- मै अपनी परीक्षा मै फेल क्यों हो रहा हूँ?

उत्तर- आप नोट्स बना नहीं रहे है, टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई नहीं कर रहे है|

प्रश्न 2)- बिना पढ़े परीक्षामें टॉप कैसे करें?

उत्तर- आपने जो कुछ भी पढ़ा है उसको पढ़े समझकर|

प्रश्न 3)- 90% लाने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर- सही टाइम टेबल, रोजाना पढ़े, सुबह का समय बनाये जल्दी उठकर पढ़ने का आदि|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि अगर बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आये तो क्या करें तो इस बारे में ऊपर बताये पॉइंट्स को अच्छे से समझें आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.