आपको अपने फ्रिज को कितनी बार साफ करना चाहिए?

 आपको अपने फ्रिज को कितनी बार साफ करना चाहिए?


फ्रिज जहा आज के समय में हमारी ज़रूरत बन चुका है इसके बिना रह पाना नामुमकिन सा लगता है ये हमारे खाने पीने के सामानो को ख़राब होने से सुरक्षित रखता है अगर बात करें तो फ्रिज को कभी भी बंद करके नहीं रखना चाहिए वही फ्रिज में कोई समस्या ना आये तो इसके लिए हमको कुछ कार्य भी करने पड़ते है|




जैसे फ्रिज के कंडसर कॉइल की सफाई, फ्रिज के अंदर के पार्ट्स साफ करना बिजली के नहीं, चिलर ट्रे साफ करना चाहिए, कंप्रेसर केप साफ करें इन सभी को करने से फ्रिज फ्रिज बेहतर चलता है औऱ लम्बे समय तक कोई समस्या नहीं आती है तो अगर आपको ये जानना है कि आपको अपने फ्रिज को कितनी बार साफ करना चाहिए औऱ क्या चीज़े होनी ज़रूरी है औऱ क्या नहीं सभी आज के इस लेख में जानने को मिलने वाला है तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|

1- फ्रिज को कितने दिन में साफ करना करना चाहिए?


एक बात सबको बताना चाहता हूँ फ्रिज को साफ करने का मतलब ये नहीं आप फ्रिज को पानी से धो दे ऐसा करना आपके फ्रिज को ख़राब या इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को शॉर्ट् कर सकता है|

कुछ ज़रूरी चीज़े होती है जिनको एक समय पर साफ कर लेना चाहिए इससे फ्रिज में कूलिंग तो बढ़ती ही है साथ ही फ्रिज में समस्या आने का खतरा भी टल जाता है तो ये चीज़े ही साफ करें जब भी फ्रिज को साफ करने का मन हो|

1- कंडसर कॉइल की सफाई करना?


फ्रिज में कंडसर कॉइल मुख्य व बड़ा भाग होता है ये फ्रिज के पीछे की साइड में लगाया जाता है अब आजकल के फ्रिज में साइड बॉडी में अंदर से फिट आ रहा है इसका मुख्य कार्य गैस को तरल में बदलना होता है|

 ये हवा के माध्यम से गैस को ठंडा करने का भी काम करता है कभी कभी धूल मिट्टी जमने के कारण प्रिक्रिया प्रभावित होती है आपको कंडसर कॉइल हर 1 से 2 महीने के बीच में साफ करना है एक मुलायम ब्रश से इससे गैस लीकेज कम होती है व कूलिंग बढ़ती है साथ बिजली खपत भी घटती है|

2- चिलर ट्रे की सफाई करना?


चिलर ट्रे फ्रिज का मुख्य भाग होता है ये फ्रीज़र के नीचे लगाया जाता है आप इसमें मिल्क व अन्य तरल पदार्थ रख सकते है जो जल्दी ख़राब हो जाते है कभी कभी कोई पदार्थ दूध गिरने से इसमें जमा हो जाता है जिससे ड्रेन नहीं होता है पानी तो आपको चिलर ट्रे को अच्छे से साफ करना है|

3- कंप्रेसर केप की सफाई करना?


कंप्रेसर काफ़ी गर्म चलता है जब वे कूलिंग प्रोसेस कर रहा होता है इसलिए इसके ऊपर एक केप पानी का लगाया जाता जिससे कंप्रेसर को ठंडा किया जा सके कभी कभी लम्बे समय प्रयोग ना करने से पानी व डस्ट जमा हो जाती है इस कारण से साफ करना आवशयक पड़ता है|गर्म कंप्रेसर के कारण अगर जल जाता है केप तो आपको नया लगाना चाहिए क्यूंकि ऐसा नहीं करेंगे तो पानी रिले को शॉर्ट कर सकता है|

4- फ्रिज के अंदुरुनी पार्ट्स को साफ करें प्लास्टिक केवल?


फ्रिज की बॉडी प्लास्टिक की होती है इस लिए इसको सॉफ्ट कपडे से साफ करना चाहिए क्यूंकि किसी भी ब्रश से निशान आ सकते है इस समय फ्रिज को बंद करें ताकि करंट ना लगे|

Note- फ्रिज को कभी भी किसी भी प्रकार के केमिकल से ना धोये या साफ ना करें इससे फ्रिज का कलर उड़ सकता है या प्लास्टिक गल सकती है साधारण पानी से साफ करें|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- क्या फ्रिज को साफ करना ज़रूरी है?

उत्तर- फ्रिज साफ करना ज़रूरी नहीं जब तक फ्रिज के अंदर से स्मेल ना आ रही हो इसके आलावा कंडसर कॉइल गन्दी ना हुई हो|

प्रश्न 2)- सफाई करते समय फ्रिज बंद कर देना चाहिए?

उत्तर- हाँ बंद कर देना चाहिए क्यूंकि हल्की नमी व गिला हो जाने पर करंट का डर रहता है बंद करके फ्रिज का प्लग निकाल दे|

प्रश्न 3)- सफाई के बाद फ्रिज को कब तक खुला छोड़ देना चाहिए 

उत्तर- फ्रिज को साफ करने के बाद उसको थोड़ी देर खुला छोड़ देना चाहिए जिससे फ्रिज में पानी सुख जाये|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि आपको अपने फ्रिज को कितनी बार साफ करना चाहिए तो फ्रिज में ज़रूरी है कंडसर कॉइल को हर 1 महीने या 2 महीने पर सॉफ्ट ब्रश से साफ करें, फ्रिज के ड्रेन को गर्म पानी से साफ करना चाहिए, फ्रिज में इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पानी या गीले कपडे से ना धोये करंट लग सकता है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें औऱ पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.