बचत करू या खर्च करू?

 बचत करू या खर्च करू?


आज के समय में हर इंसान अच्छी बेहतर लाइफस्टाइल जिंदगी को जीना चाहता है वे जो चाहे वे वहा घूमे और जो चीज चाहे उसको खरीद ले परन्तु हर किसी लिए ये मुमकिन नहीं हो पाता है बढ़ती मॅहगी के कारण आज लोग अपनी ज़रूरतों को ही पूरा कर पा रहा है अगर उसको एक अच्छा मोबाइल फ़ोन खरीदना है तो वे भी किश्त में लेता है, टीवी, फ्रिज आदि तो ऐसे में इंसान काफ़ी असमंजस में फस जाता है|


बचत करू या खर्च करू



 वे कैसे ख़रीदे इसके आलावा आमदनी भी सीमित है उसमे बचत भी करनी है ताकि किसी भी समय ज़रूरत पर वे इस्तेमाल कर सके तो आप सवाल काफ़ी महत्वपूर्ण हो जाता है कि बचत करू या खर्च करू तो आपको बता दू आसान भाषा में बचत भी करें और खर्च भी करें क्यूंकि इकॉनमी भी कहती है आप की व्यय दूसरे व्यक्ति की आय है यानि आप जो खर्च करते है वे लोगो की आमदनी होती है और जो लोग खर्च करते है वे आपकी आमदनी बनती है तो इसके बीच का संतुलन ज़रूरी है|

वैसे आज के लेख में हम जानेगे बचत कहा कैसे कैसे करें और खर्चो पर नियंत्रण करने के तरीके जो आपकी इनकम को काफ़ी मदद करेंगी तो ज़्यादा समय ना लेते हुए हम जानते है बचत और खर्च के बारे में कुछ ज़रूरी बाते|

बचत कहा कैसे करनी चाहिए?


काफ़ी सारे लोग बचत पर फोकस ही नहीं करते है जब महीने की सैलरी बैंक खाते में ट्रांसफर होती है तो जाने अनजाने या शौक को अपने पूरे करते है मेहगे मोबाइल को खरीदते है मॅहगी कपडे कई सारी वस्तुओ में करते है|

 जिससे कही ना कही उनको ये एक सीमित मात्रा में करना चाहिए था जो उन्होंने नहीं किया अगर बात करू तो आपको बचत का प्लान करना चाहिए सैलरी आएगी तो कहा निवेश करना है क्या खरीदना घर के लिए ज़रूरी है अगर आप ये तय करेंगे तो बचत आपको दिखने लगेगी इसलिए बचत पर ध्यान दे|


खर्च कहा कैसे करू?


जिस प्रकार आपको एक बचत पर फोकस करना चाहिए ठीक उसी प्रकार खर्च भी करना चाहिए ये बात सुनकर आप चौक गए होंगे क्यूंकि सभी जगह ये बताया जाता है कि खर्च ना करें मै यहां खर्च के लिए कह रहा हूँ एक उदाहरण से समझाता हूँ आपको समझ आ जाये अगर आप रेलवे स्टेशन से रोज घर आते है रिक्शे से वहा कई सारे रिक्शे वाले खड़े रहते है और लोग भी अपने घर तक पहुंचने के लिए रिक्शे का इस्तेमाल करते है|

अगर एक महीने तक सभी लोग आप भी रिक्शे में आना बंद कर दे तो रिक्शे वाले कितना पैसा कमाएंगे उनके घर का खर्च कैसे चलेगा आप समझ सकते हो मेरी बात से आप समझ गए होंगे कि अगर हम खर्च कर रहे है तो दूसरे व्यक्ति की कमाई आमदनी हो रही है और वे अपने घर का गुजर बसर कर रहा है ठीक इसी प्रकार हमें बचत के साथ कुछ पैसा खर्च भी करना चाहिए जो हमारी अर्थव्यवस्था को बेहतर करता है|



हम बचत कैसे कर सकते है?


बचत को आप कर सकते है सबसे पहले आपको एक प्लान करना है किस जगह बचत करना चाहिए ताकि भविष्य में आपको उसको फल मिल सके अगर बात करें तो बचत के लिए आपको शेयर बाजार में निवेश करके कर सकते है|

बचत खाता खोलकर ल, प्रॉपर्टी अगर है या कोई फ्लैट है तो उसको रेंट पर उठाकर भी बचत कर सकते है ये भी हर महीने के एक पैसिव इनकम देगी जिससे लोग काफ़ी पैसा कमा रहे है इसके आलावा आप एक कार लेकर ओला में लगा सकते है, अगर ऑन रोड जगह है तो एक ढाबा खोल सकते है ओ एक अच्छी इनकम होंगी व बचत भी देगी और नाम भी देगी|


खर्च कैसे कम कर सकते है?


काफ़ी सारे लोग इस बात से चिंतित रहते है कि खर्चो पर रोक कैसे लगायी जाये तो आपको सबसे पहले आपको ज़रूरत को पहचानना होगा कौन सी वस्तु की हमें आवश्यकता है कई लोग ऐसे भी देखे है उनको उनके घर में एक छोटे फ्रिज सिंगल डोर की ज़रूरत होती है परन्तु वे दिखावे में आकर एक बड़े साइज का फ्रिज खरीदकर ले आते है|

 ये भी एक प्रकार का अनावश्ययक खर्च में आता है आपको खर्च अगर कम करना है तो नीचे कुछ पॉइंट्स बता रहा हूँ अपने फॉलो कर लिए तो आपको लाभ होगा|

• क्रेडिट कार्ड का उपयोग सोच समझकर करें बेवजह की खरीदारी अधिक मूल्य की ना ही करें इससे कर्ज बढ़ता है|


• बाजार जाते समय एक लिस्ट तैयार करके जाये क्या खरीदना है क्या नहीं ऐसा करके आप अनजाने खर्चो काफ़ी हद तक कम कर्क सकते है|

• मेहगे मॉल में जाने से सम्भब हो बचे क्यूंकि यहां हर चीज की कीमत मूल्य अधिक होता है साधारण बाजार की तुलना में|

• मॅहगी हवाई जहाज यात्राओं से दूर रहे संभव हो ट्रैन या बस में ट्रेवल करें|


• मॅहगी कार लेने के बजाय पुरानी कार truevalue से लेने की कोशिश करें यहां अच्छी कंडीशन की कारे अच्छी कीमत में मिल जाती है|

FAQ-


प्रश्न 1- बचत कैसे करनी चाहिए?

उत्तर- बचत करने के आप फिक्स्ड डिपोसिट कर सकते है या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है|

CONCLUSION---


इस लेख में आपको बताया गया है कि बचत करू या खर्च करू तो आपको बता तो आप ज़रूरत के अनुसार खर्च करें और खर्च भी उन चीज़ो पर करें जो घर में आपके काम आये ये नहीं की एक दिन इस्तेमाल किया छोड़ दिया इससे व्यर्थ का पैसा बर्बाद होता है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.