बड़े कमरे मे छोटा एसी लगाने से क्या होता है?

 बड़े कमरे मे छोटा एसी लगाने से क्या होता है?

एसी रूम मे अच्छा ठंडा हो इसके लिए ज़रूरी है गैस सही मात्रा मे चार्ज हो, कंप्रेसर का प्रेशर ठीक हो, एसी धूप मे ना लगा हो आदि इसके आलावा एसी रूम मे कूलिंग प्रभावित होती है अगर आप बड़े कमरे मे छोटा एसी लगा देते है|





अगर बात करें तो रूम मे ठंडक तापमान प्राप्ति नहीं होती है जिससे कंप्रेसर लगातार वर्क करता है व बार बार ट्रिप भी करता है तो आपको बड़े कमरे व छोटे कमरे मे एसी किस क्षमता का लगाना चाहिए बड़े कमरे मे छोटा एसी लगाने से क्या होता है की जानकारी मिलने वाली है तो बिना किसी देरी के लेख को पढ़ते है|

1- रूम मे कूलिंग ठीक नहीं होती है?


आपका अगर रूम. साइज बड़ा है और एसी का साइज या क्षमता उसके अनुसार छोटा है तो रूम के अंदर कूलिंग देर से आएगी तापमान प्राप्ति ना होने पर बिजली बिल मे वृद्धि|

2- बिजली बिल मे बढ़ोतरी होती है?


आपका एसी साइज छोटा है और रूम साइज बड़ा है तो इससे रूम या उस स्थान का तापमान सर से आएगा जिस कारण से बिजली बिल बढ़ता है|

3- कंप्रेसर बार बार ट्रिप करना?


आपके एसी मे ये समस्या उत्पन्न हो सकती है कंप्रेसर बार बार ट्रिप करता है|

4- फैन मोटर गर्म होने लगती है?


ऐसे मे एसी तापमान प्राप्त नहीं होता है जिससे एसी की फैन मोटर अधिक गर्म होने लगती है व कभी कभी वे ख़राब हो जाती है|

5- गैस लीकेज हो सकती है?


रूम साइज बड़ा होने से गैस लीकेज का डर भी आता वे लीकेज होने लगती है क्यूंकि छोटी क्षमता का एसी बार बार गर्म होगा|

6- रूम मे किस साइज का एसी लगाए?


एसी मे इस साइज इस क्षमता का एसी लगाए -

• 1.0 टन एसी     - 100 स्क्वेयर/फ़ीट

• 1.5 टन एसी    -   150  "      / "

2.0 टन एसी       -   200  "     / फ़ीट

FAQ- 


प्रश्न 1)-  एक बड़ा एसी होना बेहतर या दो छोटे वाले?

उत्तर- एक बड़ा एसी अच्छा है दो छोटे होने से|

प्रश्न 2)- बड़े कमरे मे छोटा एयरकंडीशंनिंग लगाने से क्या होता है?

उत्तर- बड़ा कमरे मे एसी छोटा एसी लगाने पर कूलिंग समस्या आती है सही क्षमता का लगाए|

प्रश्न 3)- कौन सा एसी लगाए रूम मे स्प्लिट या विंडो?

उत्तर- स्प्लिट एसी अच्छा है|

CONCLUSION-

इस लेख मे आपको बताया गया है कि बड़े कमरे मे छोटा एसी लगाने से क्या होता है के बारे मे बताया गया है आपको सही क्षमता का एसी रूम मे लगाए नहीं तो कूलिंग देर से होंगी, बिजली खपत होंगी अधिक आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.