बिजली की बचत कैसे हो सकती है?

 बिजली की बचत कैसे हो सकती है?

बिजली बचत कैसे हो सकती है इस आज के लेख में बताया गया है अगर बात करें तो बिजली के उपकरण अगर इस्तेमाल नहीं हो रहे है उसको बंद कर दे पुराने फैन को बदले इसके स्थान पर BLDC फैन का इस्तेमाल करें, एसी इन्वेर्टर वाले ही ले 5 स्टार, टाइमर लगाकर सेट करें आदि नीचे जो पॉइंट्स बताये है अगर आपको पसंद आये तो शेयर करें|




तो चलिए जानते है बिना किसी देरी के|


मैंने अक्सर देखा है लोगो को रूम में ना होने पर वे फैन को यूँ ही चलने देते है बंद भी नहीं करते है जिस वजह से उनके मासिक बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है मेरी सलाह है कि फैन को बन करें |

अगर याद नहीं रहता है या अन्य लोग भी रूम को इस्तेमाल करते है तो फैन स्विच के पास लिख दे कमरे से बाहर जाने पर कृपया फैन को बंद करके जाये इस प्रकार आप बिजली की काफ़ी बचत कर सकते है क्यूंकि थोड़ी थोड़ी बचत भी बड़ी हो जाती तो इस बात का विशेष ख्याल रखे|


2- एसी को सही तापमान पर सेट करें?


हम जानते है एसी अधिक बिजली खपत करता है हम आवश्यकता पड़ने पर ही इसको इस्तेमाल करते है सही तापमान पर सेट करके चलाते है वही कुछ लोग बेवजह एसी को कम तापमान पर सेट करके चलाते है जिससे रूम काफ़ी ठंडा हो जाता है व बिजली खपत भी बढ़ती है इसके आलावा आपको उन लोगो की गिनती में आना चाहिए 

जो बिजली बचत करते हो वे सही तापमान पर एसी चलाते है 24 डिग्री सेट करके जिससे वे बिल में भी कमी करते है एक बात और अगर आप एसी को काफ़ी लम्बे समय लगातार चलाते है तो इससे मीटर के किलोवाट्ट में भी बदलाव आ जाता है|

यानि 1 किलोवाट्ट का मीटर 2 किलोवाट्ट में परिवर्तित जल्दी हो सकता है आप कम तापमान पर चलाते है ऐसा ना करें ऑटो मोड में एसी को ही चलाये|

इन्हे भी पढ़े- पैसे जोड़ने का तरीका

3- 5 स्टार बिजली उपकरणों का इस्तेमाल करें?


आज के समय में जहा बिजली की दरो में वृद्धि हो गई है वही एसी कम्पनिया भी इसका ख्याल अपने ग्राहकों के लिए कर रही है वे अब अधिक से अधिक एसी 5 स्टार बाजार में ला रही है इन्वेर्टर तकनीक पर जो बिजली काफ़ी बचत करते है मेरी सलाह है घर में 5 स्टार एसी इन्वेर्टर ख़रीदे|

4- इन्वेर्टर फ्रिज ही ख़रीदे?


आज के समय में फ्रिज में नई तकनीक आ गई है जिसे इन्वेर्टर फ्रिज कहा जा रहा है ये साधारण फ्रिज se40 % तक बिजली बचत कर सकते है अगर बात करू तो ये इन्वेर्टर फ्रिज बिजली बचत तो करते ही है|

5- एसी में टाइमर ऑफ़/ऑन सेट करें?


एसी में टाइमर का काफ़ी महत्त्व होता है ये आपके अनुसार एसी को बंद चालू कर सकता है अगर आप बाजार जा रहे है तो टाइमर लगाकर जा सकते है और आने पर एसी ऑन हो जाये सेट कर सकते है ये आपकी बिजली बचत करने में सक्षम है आप रात में सोते समय भी टाइमर का प्रयोग कर सकते है 2 घंटे एसी चले फिर बंद हो जाये क्यूंकि शरीर सोने के बाद हीट नहीं छोड़ता है|

6- एसी रूम में धूप ना आती हो?


एसी में कूलिंग अच्छी हो तो बाहर से गर्मी का प्रवेश नहीं होना चाहिए ना ही धूप कमरे में कही से आती है ये एसी रूम में तापमान को बड़ा सकती है आपको खिड़की व दरवाजो को बंद करना चाहिए ब्लैक फ़िल्म लगा ले जो गाड़ियों में लगती है जिससे धूप नहीं आएगी और एसी जल्दी रूम को ठंडा कर देगा व बिल में कमी आएगी|

7- एसी क्षमता ठीक हो रूम के अनुसार?


एसी का साइज रूम साइज के अनुसार ही होना चाहिए काफ़ी लोग एसी का चयन रूम साइज के अनुसार नहीं करते है जिससे बाद में कूलिंग व बिल में वृद्धि की समस्या आती है नीचे बताये है बातो को समझें---

• 1.0 टन     ---- 100 स्क्वेयर/ फ़ीट

• 1.5 टन      ---- 150  "     / "

• 2.0 टन       ----- 200 "    /  "

8- एसी को बार बार बंद ना करें?


एसी को बार बार बंद करते है लोग कई ताकि एसी की बिजली बचत हो वे थोड़ी थोड़ी देर में एसी बंद चालू करते है  परन्तु ये कही ना कही बिजली बिल में वृद्धि कर सकता है क्यूंकि बार बार एसी बंद करने से कंप्रेसर बार बार स्टार्ट बंद होता है|

व पावर अधिक खींचता है आपको ऐसा नहीं करना चाहिए इसके आलावा तापमान भी बार बार एसी का नहीं बदलना चाहिए ये भी कही ना कही बिल में वृद्धि के लिए जिम्मेदार होता है|

9- BLDC फैन का इस्तेमाल करें?


आज के समय में BLDC प्रकार के छत के पंखे आ गए है जो 25 वाट का लोड लेते है अगर आपको बिजली बचत करनी है तो इसको प्रयोग करें इसकी कीमत साधारण पंखे से अधिक ज़रूर होती है परन्तु 70% तक बिजली बचत करने योग्य है|

10- CFL बल्ब का इस्तेमाल करें?


पहले के बल्ब जो कि 100 वाट के आते थे बिजली खपत खूब करते थे आज भी कही कही इसको जलाते है गावों में मिल जायेगे अगर आप बिजली बचाना चाहते है तो इसके स्थान पर CFL इस्तेमाल करें एक CFL बल्ब 24 वाट का उतनी ही रौशनी देने में सक्षम है जितना की एक 100 वाट बल्ब देता है|

FAQ-


प्रश्न 1)- क्या हम बिजली बचा सकते है?

उत्तर- हाँ बचा सकते है अगर कोई बिजली उपकरण लम्बे समय तक चल रहा है इस्तेमाल नहीं हो रहा है बंद करें|

प्रश्न 2)- बिजली कैसे बचाये और क्यों?

उत्तर- एसी को ऑटो मोड में सेट करें, रात के समय में स्लीप मोड में एसी चलाये, घर में BLDC फैन का इस्तेमाल करें, 5 स्टार उपकरण प्रयोग करें|

प्रश्न 3)- बिलली बचाने के फायदे?

उत्तर- घर में आर्थिक समस्या नहीं होती है|

CONCLUSION-

इस लेख में आपको बताया कि बिजली की बचत कैसे हो सकती है तो ऊपर जो पॉइंट्स बताये है इस्तेमाल ना हो बंद कर दे, एसी को ऑटो मोड में चलाये आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.