परीक्षा में कैसे लिख सकते है?
परीक्षा में कैसे लिख सकते है?
जब जब एग्जाम टाइम शुरू होते है वैसे ही स्टूडेंट की चिंताये बढ़ने लगती है कि एग्जाम में कैसे पास हो या अच्छे मार्क्स प्राप्त करें जाये हर स्टूडेंट अपने जीवन में आना चाहता है परन्तु वे कुछ गलत कार्य के चलते असफल हो जाता है अगर आपको परीक्षा में अच्छे अंक के साथ टॉप आना है तो हम आपको कुछ टिप्स बतायेगे एक बात क्लियर दिमाग़ में बैठा लीजिये कोई भी टीचर आपके चेहरे या नाम से अच्छे नंबर कभी भी नहीं देगा|
हाँ आप सुन्दर चेहरे है बजाये अपनी राइटिंग को अच्छे से लिखें यें काफ़ी सरल क्यूंकि साफ लेखन का काफ़ी प्रभावशाली असर पड़ता है अगर आपके प्रश्न के उत्तर अच्छे से लिखें है
तो जांचने वाले को समझ आ जाता है क्या लिखा है तो आज के लेख में परीक्षा में कैसे लिख सकते है इसे के बारे में बतायेगे ओर यें तरीके मेरे खुद के आजमाये हुए है आपको ज़रूर लाभ हो बिना देरी के लेख पढ़ते है|
1- परीक्षा में आराम से लिखें
2- परीक्षा में बॉल पेन का प्रयोग करें
3- हल्के पेन का इस्तेमाल करें
4- सुन्दर लेखन करें
5- प्रश्न को ना लिखें
6- शब्दों का ध्यान रखे
7- हाथ में घड़ी अवशय बांधे
8- परीक्षा में सरल प्रश्न पहले हल करें
9- जल्दबाज़ी में लिखने का प्रयास ना करें
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- लिखने का सही तरीका क्या है?
उत्तर- लिखने में हल्के पेन का इस्तेमाल करें, हल्के हाथ से लिखें, प्रश्न हो ना लिखें, और रफ वर्क को अंतिम उत्तर पुस्तिका के पीछे के पन्ने में लिखें|
प्रश्न 2)- बोर्ड एग्जाम में कौन सा पेन यूज़ करना चाहिए
उत्तर- बोर्ड एग्जाम में आपको बॉल पेन का इस्तेमाल करना चाहिए ना की जेल पेन का क्यूंकि जेल पेन की लेखन पर पानी गलती से गिर जाता है तो शीट ख़राब हो सकती है|
प्रश्न 3)- बोर्ड पेपर में टॉप कैसे करें?
उत्तर-बोर्ड पेपर में करने के लिए कुछ नया नहीं करना है कि आप 12 घंटे पढ़ाई को करें आपको एक सही टाइम टेबल, रिवीज़न, नोट्स बनाकर, और समझकर पढ़ाई करके 7 से 8 घंटे करके टॉप आ सकते है|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया कि परीक्षा में कैसे लिख सकते है तो आपको ऊपर जो बाते बताई है अपनाये हल्के पेन का इस्तेमाल करें ताकि हाथ जल्दी लिख पाए शब्दों में उत्तर दे जितने का कहा गया है परीक्षा में आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो शेयर करें जिससे और को भी जानकारी प्राप्त हो लाभ हो|
Post a Comment