घर चलाने का तरीका?

 घर चलाने का तरीका

समय के साथ मेहगाई बढ़ती है इसके आलावा भी करोना काल के बाद से ही खर्चो को वृद्धि तो हुई है वचत भी ना के बराबर रह गई है आज के समय मे लोगो को आलसी बना दिया है वे घरों मे अपने आराम के साधण को ला रहा है|


घर चलाने का तरीका


 जिस कारण से खर्चे बढ़ रहे है, घर चलाने का तरीका भी हमें मालूम नहीं है कैसे चलाते है हमें सर्वप्रथम मेहगे सामान को खरीदने से बचना चाहिए, पैसो को निवेश भी करें और अधिक जानकारी चाहिए तो ये लेख काफ़ी सारे संका को दूर करेंगा तो बिना किसी देरी के जानते है|

    Table of Contents
   ------------------------------

1- कमाई, बचत और खर्च मे करें तालमेल

2- पैसिव इनकम को जनरेट करें

3- सारे पैसो को एक जगह ना रखे

4-घर के लोगो को महत्त्व बताये बजट का

5- मेहगे वस्तुओ को ख़रीदने से बचे

6- बच्चो को मीडियम स्कूल मे पढाये

7-महीने का राशन एक साथ ख़रीदे

8- ऑनलाइन खरीदारी करें जब ऑफर हो

9- पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें अधिक इस्तेमाल

10- पुराने फ्रिज, मशीन को ख़रीदे

11- मरम्मत कार्य खुद करें संभव हो

12- मॉल मे शॉपिंग खरीदारी से बचे

13- क्रेडिट कार्ड को कहे बाय बाय

14- आवश्यकता पर ही खरीदारी करें

15- हवाई जहाज यात्राओं से बचे विकल्प तालाशें

FAQ

CONCLUSION 


1- कमाई, बचत और खर्च मे करें तालमेल?

ये तीनो चीज़ो मे ताल मेल होना काफ़ी ज़रूरी है यानि अगर आपकी कमाई अच्छी है तो बचत भी उसी हिसाब की करनी चाहिए और खर्च करें परन्तु कम से कम तभी आप घर अच्छा चला सकते है|


2-पैसिव इनकम को जनरेट करें?


पैसिव इनकम वे होती है जो आपने एक बार मेहनत करी और भविष्य मे उसका फल मिलता है यानि अगर आपने कोई मकान बनाया और उस मकान को किरायेदार को देकर उससे पैसा कमा रहे है|

 तो ये हर महीने की आपकी पैसिव इनकम है आपको प्रॉपर्टी मे निवेश करना चाहिए जिससे आने वाले भविष्य मे आपको एक अच्छी पैसिव इनकम हो जाये|

3- सारे पैसो को एक जगह ना रखे?

जैसे अगर आप बस मे ट्रेवल कर कर रहे है और पैसा एक जगह बैग मे रखा है अगर कभी ये चोरी हो जाता है तो सारा सामान चला जाता है ठीक उसी प्रकार यदि आप सारे पैसे को एक जगह निवेश कर रहे है तो ये डूबने का नुक्सान का खतरा अधिक रहता है|इसलिये आपको सदैव अपने पैसे को एक जगह ना करें अलग अलग निवेश करे|

4- घर के लोगो को महत्त्व बताये बजट का?


आप अपने घर के लोगो को बजट का मूल्य भी बताये और बताये की आमदनी सीमित है तो आप खर्चे भी कम करें आवश्यकता की ही वस्तु को ख़रीदे व्यर्थ के सामान को ना ख़रीदे|

5- मेहगे वस्तुओ को ख़रीदने से बचे?


सीमित आमदनी है फिर भी लोग इससे ऊपर चले जाते है यानि वे कहावत है ना जितनी चादर हो उतने ही पैर फेलाने चाहिए जितनी आमदनी हो उसके अनुसार ही खर्च करें मेहगे सामानो को खरीदने से बचे आवश्यकता को समझें अगर घर मे एक सिंगल डोर का फ्रिज ज़रूरत है तो वे ही ख़रीदे डबल डोर या अन्य बड़ा फ्रिज माँ ख़रीदे|

6- बच्चो को मीडियम स्कूल मे पढाये?


आज के समय मे माँ बाप अपने बच्चो को अच्छे से अच्छे स्कूल मे पढ़ाना चाहते है ताकि बच्चा आगे चलकर भविष्य मे कामयाब हो जाये ये सोचना ठीक है उनका परन्तु वे कभी कभी अपनी आमदनी से अधिक मेहगे स्कूल मे एडमिशन करवा देते है शुरू मे अच्छा लगता है बाद मे बजट व मॅहगी फीस परेशान कर देती है आपको अपनी सैलरी के हिसाब से बच्चो को मीडियम स्कूल मे पढ़ाना चाहिए आपका बजट हो|

7- महीने का राशन एक साथ ख़रीदे?


खुश लोग घर के सामान को बार बार हर दिन खरीदते है जिससे उनको बजट का अंदाजा नहीं लग पाता है मेरा सुझाव है आपको महीने के राशन के साथ माँगना चाहिये|

8- ऑनलाइन खरीदारी करें जब ऑफर हो?


ऑनलाइन खरीदारी जहा हमें आराम देती है जिससे घर बैठे सारा सामान मिल जाता है इसके आलावा समय समय पर ऑनलाइन कंपनी ग्राहकों को लुभावने ऑफर भी देती है आपको इन ऑफर का लाभ उठाना चाहिए और खरीदारी करनी चाहिए तो ऑफर मिले तो ज़रूरत की चीज़े ख़रीदे|

9- पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें अधिक इस्तेमाल?


आज के समय मे हर किसी के पास बाइक या घर है जो लोग इसको इस्तेमाल करते है मेरा सुझाव है अगर संभव हो इसका कम से कम इस्तेमाल करें क्यूंकि पेट्रोल की बढ़ती कीमते व प्रदूषण को कम करने मे तो मदद मिलती है और खासकर बजट भी अच्छा रहता है मेट्रो ट्रैन या लोकल ट्रैन बस आदि को प्रयोग करें|

10- पुराने फ्रिज, मशीन को ख़रीदे?


वैसे तो पुरानी चीज़े नहीं खरीदनी चाहिए काफ़ी लोग आज भी यही समझते है कही ना कही ये गलत है वे जल्दी ख़राब हो जाती है अगर पुरानी चीज आपको अच्छी कंडीशन मे मिल रही है जैसे फ्रिज,वाशिंग मशीन आदि तो ले ले हाँ अगर मित्र दे रहा है ले लों अच्छा है क्यूंकि अगर एक नया फ्रिज खरीदते है छोटे साइज का तो वे 14000/- रुपये से कम का नहीं आता है वही पुराना फ्रिज आपको 4000 से 5000 मे मिल सकता है चालू|

11- मरम्मत कार्य खुद करें संभव हो?


छोटे छोटे कार्य मरम्मत के आप खुद कर सकते हो जैसे बल्ब होल्डर को बदलना आदि ये भी मरम्मत खर्च को कम करते है|

12- मॉल मे शॉपिंग खरीदारी से बचे?


मॉल मे मिलने वाली चीज़े काफ़ी मॅहगी होती है तो आपको यहां से शॉपिंग करने से बचना चाहिए संभव हो दुकान से ही सामान ज़रूरत का ख़रीदे|

13- क्रेडिट कार्ड को कहे बाय बाय?


क्रेडिट कार्ड एक तरह का उधार होता है जो बैंक हमें देता है परन्तु लोग इसको लेकर मनचाही खरीदारी करने लगते है बाद मे रकम ना देने पर कर्ज मे आ जाते है आपको हो सके तो क्रेडिट कार्ड को ना ही ख़रीदे|

14- आवश्यकता पर ही खरीदारी करें?


कुछ लोग मनचाही खरीदारी करते है ज़रूरत ना होने पर खरीदारी सामान को खरीद लेते है आपको ऐसा करने से बचना चाहिए|

14- हवाई जहाज यात्राओं से बचे विकल्प तालाशें?


हवाई जहाज से यात्रा करना मेहगा होता है ये भी कई बार खर्चो को बढ़ाता है आप इसके आलावा ट्रैन मे यात्रा को करें संभव हो|

15- दिखावटी वस्तुओ की खरीदारी को ना कहे?

उत्तर- आपको दिखावटी वस्तुओ को खरीदारी से बचना चाहिए ये भी खर्चो को बचाना चाहिए|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- खर्च को कम कैसे करें?

उत्तर- आपको खर्च कम करना चाहिए इसके लिए एक नया बचत खाता खोले और उसमे बचत रखे और मॅहगी वस्तुओ व माल से परहेज करें|

प्रश्न 2)- मनी सेविंग कैसे करें?

उत्तर- निवेश करें सेविंग के लिए|

प्रश्न 3)- पैसा बचाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

उत्तर- रियल एस्टेट मे करें इससे पैसिव इनकम पैदा होती है|

CONCLUSION-

इस लेख मे आपको बताया कि घर चलाने का तरीका इसमें लेख मे जो पॉइंट्स बताये अच्छे से पालन करें आपको बचत करना चाहिए शेयर बाजार मे या अन्य निवेश प्रॉपर्टी मे भी करें जिससे घर मे पैसे की समस्या दूर रखे आदि अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.