एसी कब खरीदना चाहिए|ac kab kharidna chahiye
एसी कब खरीदना चाहिए?
गर्मियों के आने पर हम लोग एसी की ज़रूरत महसूस करने लगते है वैसे एसी का अधिक इस्तेमाल मई जून के महीने मे किया जाता है कूलर पंखे अपनी सीमा खो देते है काफ़ी सारे लोगो के मन मे एसी खरीदने के प्रति अलग अलग सोच है|
कुछ सोचते है एसी सर्दी मे लेमे से छूट मिल जाती क्यूंकि एसी का ऑफ सीजन होता है और कुछ फेस्टिवल मे लेते है और कुछ गर्मी आने पर तो क्या है सही समय एसी खरीदने का एसी कब खरीदना चाहिए जिससे हमें लाभ हो आपकी जानकारी के लिए बता दू|
एसी को वैसे सही मे गर्मी की शुरुआत मे ले लेना चाहिए मार्च के पहले हफ्ते इससे पूरी गर्मी चैक को जाता है तो आज के इस आर्टिकल मे आपको यही जानकारी देने जा रहे है तो बिना किसी देरी के लेख को शुरू करते है|
1- एसी कब खरीदना चाहिए?
एसी को खरीदने का एक अच्छा समय मार्च होता है क्यूंकि इस समय खरीदारी से एसी की गुणवत्ता चैक हो जाती है और किसी भी गैस लीकेज की जांच भी हो जाती है तो इसके आलावा एसी कहा से ख़रीदे और अन्य कई तरह की बातो को जानते है ----
• एसी को कहा से ख़रीदे
वैसे तो ये आपकी पसंद होती है कि एसी को कहा से ख़रीदे फिर भी पूछा है तो जानकारी दे देते है आप ऑनलाइन खरीदारी एसी की कर सकते यहां पर ऑफर भी मिल. जाते है इसके आलावा अगर आपको ऑनलाइन नहीं खरीदना है तो ऑफलाइन दुकान से ख़रीदे और अगर बजट कम है तो आप एसी की दुकान से पुराना एसी अच्छी कंडीशन वारंटी का खरीद सकते है|
इन्हे भी पढ़े- बरसात मे एसी कैसे चलाये
• एसी की वारंटी कितनी मिलती है?
एसी की वारंटी दो प्रकार की होती है एक तो पूरे एसी की होती है जिसमे गैस लीकेज, पीसीबी सर्किट को कवर किया जाता है ये अवधि 1 साल होती है इसके आलावा कंप्रेसर की गारंटी 5 साल भी होती है और 10 साल भी अभी के जीतने भी एसी इन्वेर्टर तकनीक के आ रहे है वे 10 साल गारंटी मे कवर होते है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एसी खरीदने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?
उत्तर- फरवरी और मार्च के महीने मे अच्छा है|
प्रश्न 2)-भारत मे कौन सा एसी ब्रांड सबसे अच्छा है?
उत्तर- भारत मे वोल्टेज अच्छा ब्रांड एसी है|
प्रश्न 3)- एसी की लाइफ कितनी होती है?
उत्तर- एसी की लाइफ कितनी तो ये कहना सही नहीं होगा ये कंप्रेसर गैस व अन्य चीज़ो पर निर्भर करती है व सही रखरखाव भी निर्भर करता है|
CONCLUSION-
इस लेख मे आपकी बताया कि एसी कब खरीदना चाहिए तो आपको बता दू एसी खरीदने का अच्छा समय गर्मी के शुरुआत मे होता है मार्च के पहले हफ्ते है इससे वारंटी भी अच्छी होती है व कोई समस्या अगर एसी मे होंगी तो पूरे सीजन एसी चलेगा मालूम हो जाएगी आदि अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment