एक अनावशयक खर्च क्या है?

 एक अनावशयक खर्च क्या है?


जैसे जैसे मेहगाई बढ़ती जा रही है वैसे वैसे हमारी ज़रूरते भी बढ़ रही है विलासिता की चीज़े मनोरंजन के सामानो की खरीद इस कारण से जाने अनजाने में हमारे अनावश्यक खर्चे भी हो जाते है अगर साधारण भाषा में अनावश्यक खर्चे क्या है तो आपको बता दू|

 ऐसे खर्चे जो जिसमे आपकी ज़रूरत नहीं होती है इसके बिना भी आपका काम चल सकता है लोगो को दिखावे के चक्कर मेहगे सामान की ख़रीद ही अनावश्यक खर्चो में शामिल होते है|

 जिसमे बिना भी हमारे काम चल सकते है आज के समय में लोगो की आमदनी सीमित है करोना काल के बाद से लोगो की नौकरिया चली इससे भी खर्चे बढ़े तो आज के इस लेख में एक अनावश्ययक खर्च क्या है इसमें बारे में हम जानेगे तो बिना देरी के जानते है|

अनावशयक खर्चे कैसे कम कर सकते है - उपाय


आपको अपने खर्चे पर नियंत्रण करके ही बचत कर सकते है जो आने वाले समय में आपके काम आ सकता है किसी भी आकस्मिक कंडीशन में अन्य कामों में नीचे कुछ तरीके बताये है जो आपके काफ़ी लाभप्रद होंगे तो जानते है ------

1- दिखावटी वस्तु को खरीदने से बचे?

कुछ लोग अपने पैसो को खर्च केवल दिखावे में दिखावटी वस्तुओ को खरीदने में ही खर्च करते है जिससे उनकी ज़रूरत में पैसा कम खर्च होता है जबकि अनावशयक खर्च अधिक होने लगते है इसके लिए आपको केवल उन्ही वस्तुओ को ही खरीदने में जोर देना चाहिए जो आपके काम की हो|दिखावटी वस्तुओ की खरीदारी से बचे ये धन बचाने के लिए अच्छा है|

2- क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करें?


आज के समय में लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अधिक कर रहे है क्रेडिट कार्ड कम्पनिया भी लोगो को ऑफर देकर इनको खरीदने पर जोर दे रही है वैसे क्रेडिट कार्ड सामान्यतया एकउधार पैसा ही होता है जो बैंक ब्याज पर कुछ सीमित अवधि के लिए लोगो को देता है वैसे क्रेडिट कार्ड अच्छा है जब आप सही से इस्तेमाल करें तो वरना ये कार्ड कर्ज की ओर ले जाता है आपको लिमिट कम वाला कार्ड लेना चाहिए क्यूंकि जितना पैसा होगा उतना ही खर्च होगा आदि|

3- बाजार खरीदारी की लिस्ट बनाये?


बाजार में कई तरह की चीज़े हमें आकर्षित करती है हम ना चाहते हुए भी इन वस्तुओ को देखकर पिघल जाते है व खरीद लेते है ये चीज़े खरीदने में ज़रूरत कम दिखावा अधिक रहता है बाजार में अनावशयक खर्च ना हो आपको बाजार में जाने से पहले एक लिस्ट तैयार कर ले क्या वस्तु खरीदनी है या नहीं|

4- पर्स में आवशयक पैसे ही रखे?


कुछ लोग पर्स में काफ़ी कैश रखते है भले ही क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड पर्स आज मौजूद हो अगर आप चाहते है आपके अनावशयक पैसे खर्च ना हो तो आपको पर्स में ज़रूरी ही कैश पैसा रखे जिससे आप बेवजह पैसे खर्च नहीं करेंगे|

5- अमीर आदमियों से तुलना ना करें?

कुछ लोग अचानक से कुछ अधिक पैसा आ जाने के कारण अपनी तुलना अमीर आदमियों के साथ करमें लगते है अनावशयक चीज़ो की खरीदारी में करते है मेहगे स्मार्ट वॉच, कार, माल में घूमता महंगे होटल फ्लाइट में घूमना ये भी उनकी मुर्खता होती है क्यूंकि पैसा अगर आपके पास आया है तो वे आपकी मेहनत का ही है उसको अनावश्ययक खर्च ना करें बचे ज़रूरी काम में लगाए पैसा या निवेश करें ताकि भविष्य में काम आये|

6- लुभाने वाले स्किम से बचे?


बाजार हो या माल हो कई स्थानों पर आज ग्राहकों को अधिक खींचने के लिए लुभाने वाली स्कीम ऑफर लगाते है जिससे ग्राहक ख़रीदे इसके चलते कुछ लोग इनके चक्कर में फस जाते है ओर अपना ज़रूरी पैसा ऑफर ले लालच में आकर खर्च कर देते है आपको ऐसी वस्तुओ से ज़रा भी आकर्षित नहीं होना है|

7- कर्ज लेने से सदैव बचे?


कर्ज के एक जाल है जो फस गया उससे निकलना नामुमकिन हो जाता है क्रेडिट कार्ड से लोन लेना हो या व्यक्तिगत लोन काफ़ी सारे लोग कर्ज लेकर कार, कार आदि चीज़े खरीदते है बाद में इसमें रकम ना देने पर वे बैंक के कर्जदर बन जाते है और ये कही ना कही अनावश्यक खर्चे के कारण होता है आपको बचना है कर्ज लेने से हाँ अगर आपकी आमदनी अच्छी है और मनी मैनेजमेंट को आप अच्छे से जानते है तो ही करें|

8- बुरी आदतों से बचे?


बुरी आदतों का भी प्रभाव अनावशयक खर्च पर दिखता है जो कही ना कही आपको भविष्य में अंधकार की ओर ले जाता है ऐसे दोस्तों के साथ संगती होना जो मेहगे होटल में जाते हो|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- पैसे बचाने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर- पैसा बचाना है तो आमदनी से कुछ हिस्सा बचत भी करें|

प्रश्न 2)- मेरा बजट कितना होना चाहिए?

उत्तर- बजट आपको अपना अच्छा करने के लिए एक बार में घर के सामान की खरीदारी करें|

प्रश्न 3)- अपने घर के खर्चे कैसे कम करें?

उत्तर- अपना निवेश करें, मेहगे सामान ना ख़रीदे आदि|

CONCLUSION- निष्कर्ष

इस लेख में आपको बताया कि एक अनावशयक खर्च क्या है तो काफ़ी जानकारी प्राप्त हुई होंगी आपको एक सलाह है खर्चो पर नियंत्रण के लिए ये ज़रूरी है आपको बचत निवेश करना चाहिए आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.