एक कंप्रेसर को क्या मारता है?
एक कंप्रेसर को क्या मारता है?
एसी में कंप्रेसर मुख्य पार्ट होता है जो गैस को पूरे सिस्टम में घुमाकर ठंडक उत्पन्न करता है अगर बात करें कंप्रेसर इलेक्ट्रिक से चालू होता है|
जिस कारण से इस वजह से समस्या आती है समय समय पर तो अब सवाल उठता है कि एक कंप्रेसर को क्या मारता है तो वोल्टेज है इस लेख में आपको बताया कई कारणों से कंप्रेसर मरता है काफ़ी सारे पॉइंट्स को बताया गया है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|
1- वोल्टेज का उतार चढ़ाव होना?
कंप्रेसर विद्युत से चलता है जिस कारण से उसको एक निश्चित वोल्टेज की आवश्यकता पडती है ये 220 वोल्ट होनी चाहिए अगर ये वोल्टेज काफ़ी कम अधिक होती है तो जिस पर कंप्रेसर अच्छे से वॉर्क नहीं करता है बे गर्म होकर ट्रिप करता है|
और कभी कभी उसकी वाइंडिंग जल भी जाती है तो वोल्टेज का उतार चढ़ाव को रोके ये कंप्रेसर को मारता है एक अच्छा वोल्टेज स्टेबलाइज़र इस्तेमाल करें काफ़ी सारे अच्छे ब्रांड है जो क्वालिटी के साथ सस्ते दाम भी दे रहे है|
2- वोल्टेज स्टेबलाइज़र का ख़राब होना?
एसी हो या अन्य उपकरण होता है सभी मे वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग किया जाता है ये वोल्टेज को कण्ट्रोल करने का काम मुख्य रूप से करता है कभी कभी इसके अंदर लगी रिले खराबी या अन्य समस्या के कारण आउटपुट वोल्टेज ठीक भी नहीं आती है|
इससे कंप्रेसर अधिक समय तक नहीं चलता है ट्रिप हो जाता है गर्म होकर अगर कंप्रेसर कही ना कही ख़राब हो रहा है तो ये भी जिम्मेदार हो सकता है|
इन्हे भी पढ़े- एसी कूलिंग कैसे बढ़ाये
3- कैपेसिटर का जल जाना?
कैपेसिटर एसी मे स्टार्ट व रनिंग प्रयोग होते है परन्तु अभी के समय मे एसी कंपनी रनिंग कैपेसिटर को एसी सर्किट मे लगा रही है वोल्टेज अधिक होने, सर्विस के दौरान पानी जाने से अन्य कारण से कैपेसिटर जल जाता है|
4- कंप्रेसर को बार बार बंद करना?
कंप्रेसर एसी सिस्टम का मुख्य पार्ट होता है और मेहगा भी यदि आप या बिजली बार बार आ जा रही है तो ये कंप्रेसर को समाप्त कर सकती है|
5- तापमान परिवर्तन करने से?
एसी रूम के तापमान को कण्ट्रोल करने का मुख्य कार्य करता है परन्तु यदि एसी बार बार बंद कर रहे है तो रूम तापमान मे बदलाव परिवर्तन आता है जिससे कंप्रेसर का कार्य बढ़ जाता है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एक कंप्रेसर को क्या नष्ट करता है?
उत्तर- वोल्टेज की समस्या कम अधिक होना|
प्रश्न 2)- कंप्रेसर कैसे ख़राब होता है?
उत्तर- एसी कंप्रेसर ख़राब होने के कई सारे कारण होते है गैस लीकेज, वोल्टेज समस्या होना, गैस चॉक होना, कंप्रेसर स्टार्ट ना होना|
प्रश्न 3)- क्या एक कंप्रेसर की मरम्मत की जा सकती है?
उत्तर- हाँ की जा सकती है मरम्मत परन्तु मेरा सुझाव है आपको नया कंप्रेसर लगाना चाहिए मरम्मत वाले कंप्रेसर कम समय तक चलते है|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया कि एसी कंप्रेसर को क्या मारता है तो सबसे बड़ा वोल्टेज का उतार चढ़ाव होना इसके आलावा कंप्रेसर को बार बार बंद करना भी इसके अंदुरुनी पार्ट्स भी घिसने लगते है आपको एसी में इन्वेर्टर एसी प्रयोग करना चाहिए आदि अगर प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment