एग्जाम से एक दिन पहले कैसे पढ़े|exam se ek din pehle kaise padhe?
एग्जाम से एक दिन पहले कैसे पढ़े?
काफ़ी सारे स्टूडेंट ऐसे भी होते है जो अपने परीक्षा की तैयारी तो अच्छे तरीके से कर लेते है जिससे वे पास हो जाये लेकिन एक बात काफ़ी महत्वपूर्ण है और सबको पता भी होनी चाहिए जिसको काफ़ी सारे स्टूडेंट को जानना भी चाहिए कि एग्जाम से एक दिन पहले कैसे पढ़े जो हमें परीक्षा में टॉप अंक दे पाए|
हम आपको 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें ये नहीं बता रहे है पढ़ाई सम्पूर्ण हो जाने के बाद अंतिम दिन में क्या कैसे पढ़ाई करनी है उसके बारे में जानकारी देंगे आपको सही टाइम टेबल का पालन करना है, नोट्स व रिवीज़न करना है, मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना है कुछ और आवशयक बातो को आज हम जानेगे तो बिना देरी के शुरू करते है|
1- टाइम टेबल का पालन करें
2- खुद के बने नोट्स को पढ़े
3- सभी विषयो की रिवीज़न करें
4- सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करें
5- हाईलाइटर से निशान लगाकर पढ़ाई करें
6- लिखकर याद अवशय करें
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले
प्रश्न 1)- परीक्षा के 1 दिन पहले क्या करना चाहिए?
उत्तर- एग्जाम से 1 दिन पहले आपको पढ़ा हुआ कि रिवीज़न करनी चाहिए जिससे आपको लाभ होता है|
प्रश्न 2)- एग्जाम में 5 मिनट पहले मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर- एग्जाम से 5 मिनट पहले मन को शांत रखकर ये सोचना चाहिए जो भी आता है उसको अच्छे से लिखुगा|
प्रश्न 3)- बिना पढ़े परीक्षा में पास कैसे हो?
उत्तर- आपको बिना पढ़े कुछ भी याद नहीं होगा फिर भी एक तरीका है जो भी टॉपिक पढ़े है उसको अपनी भाषा में समझकर लिखना एक बेस्ट तरीका होता है|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया कि एग्जाम से एक दिन पहले कैसे पढ़े तो आपको बताया है ऊपर तरीके एक बात ध्यान रखना है आपको मोबाइल से दूरी बनाये रखना है, आपको रिवीज़न करना है और एक अच्छा शांत स्थान चुनना है पढ़ाई के लिए आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment