फ्रीज़र नहीं जमने का क्या कारण है?

 फ्रीज़र नहीं जमने का क्या कारण है?


आज आज के समय मे सभी घरों मे क्यूंकि इसके बिना हमारे खाने पीने के कुछ ही सेकंडो मे ख़राब हो जाते है फ्रीज़र मे बर्फ जमती है|




जिससे नीचे के कम्पार्टमेंट मे ठंडक पहुंचती है तो गैस होने पर फ्रीज़र मे बर्फ ठीक जमती है इसके अभाव मे बर्फ  ही जमती है तो फ्रीज़र मे नहीं जमने का क्या कारण है आज के इस आर्टिकल मे हम जानेगे तो बिना किसी देरी के शुरुआत करते है|

1- गैस लीकेज हो गई है?


फ्रिज मे बर्फ जमे व सही से ठंडक हो तो इसके लिए आवश्यक है कि फ्रिज मे गैस हो अगर बात करें तो फ्रिज मे गैस ही ठंडा करने का माध्यम होता है जब तक गैस रहती ठंडक बनी रहती है बर्फ जमती है गैस ना होने पर ठंडक नहीं रहती है|

 अगर आपके फ्रिज मे कंप्रेसर चल रहा है कंडसर कॉइल ठंडा हो रहा है और फ्रिज के ब्रेजिंग जोड़ मे आयल आ रहा है तो ये गैस लीकेज होने का संकेत है|ऐसे मे आपको फ्रिज को तुरंत बंद करके फ्रिज मैकेनिक को बताना चाहिए अगर वारंटी सीमा के अंदर है तो आप कंपनी को सूचित करें|

2- गैस चोकिंग हो गई है?


फ्रिज मे समस्या गंभीर समस्या गैस चोकिंग की होती है जब गैस के रास्ते मे कोई आयल आ जाता है तो गैस चोकिंग होती है अगर बात करें तो गैस चोकिंग के होने का मुख्य कारण फ्रिज को लम्बे समय के लिए बंद करना होता है|

या फ़िल्टर का ना बदलना गैस चार्जिंग के समय आदि अगर आपके फ्रीज़र मे कुछ हिस्सों मे बर्फ जम रही है कुछ मे नहीं तो ये चोकिंग के संकेत होते है आपके फ्रिज मे गैस चोकिंग है तो फिर से फ्रिज की पाइपलाइन की सफाई या फ्लशिंग की जाती है व गैस चार्जिंग फ़िल्टर बदला जाता है|

3- चार्जिंग लाइन वाल्व लीक है?


फ्रिज में गैस चार्जिंग करते समय हम लोग अक्सर एक पिन वाल्व लगाते है इससे ही गैस फ्रिज में डाली जाती है कभी कभी इस चार्जिंग पिन वाल्व की रबर कट जाती है जिससे गैस का रिसाव धीमे धीमे होने लगता है व बर्फ जमने की समस्या आती है|

4- कंप्रेसर पंपिंग डाउन की समस्या?


कंप्रेसर में एक सही प्रेशर होना चाहिए ये आमतौर से 500 psi होना चाहिए या कम से कम 400 psi तो हो ही अगर ये कम हो जाता है इससे तो गैस को कंप्रेसर नहीं घुमा पाता है वे ठंडक कम होने लगती है|

5 गलत गैस चार्जिंग हो गई है?


फ्रिज को जो गैस लिखी है वही डालनी चाहिए गलत गैस चार्ज पर सिस्टम में खराबी हो सकती है कंप्रेसर ख़राब हो सकता है और साथ कूलिंग की समस्या तो आ सकती है|

6- कंप्रेसर मे आयल नहीं है?


कंप्रेसर में आयल होना चाहिए तभी वे कम गर्म होगा व लम्बे समय तक कार्य करेगा अगर किसी कारण से तेल कम हो गया है तो वे बार बार ट्रिप करेगा जिससे बर्फ की शिकायत आएगी|

FAQ-


प्रश्न 1)- फ्रिज मे बर्फ ना जमे तो क्या करें?

उत्तर- फ्रिज मे बर्फ ना जमे तो गैस लीकेज, गैस चोकिंग, आदि कारण हो सकते है|

प्रश्न 2)- फ्रिज मे बर्फ ज़माने के लिए क्या करें?

उत्तर- फ्रिज मे बर्फ ज़माने के लिए तापमान सेटिंग, गैस चार्जिंग सही मात्रा मे चार्ज करें|

प्रश्न 3)- मेरा एलजी फ्रीज़र आईसीग क्यों कर रहा है?

उत्तर- आपने फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट नहीं किया है 7 दिन के उपरांत करें|

CONCLUSION---

इस लेख मे आपको बताया गया है कि फ्रीज़र नहीं जमने का क्या कारण है तो गैस लीकेज सबसे बड़ा कारण होता है इसके आलावा भी गैस चोकिंग है आप फ्रिज बंद करें और मैकेनिक को बुलाये आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.