फ्रिज चालू नहीं होने का क्या कारण है?
फ्रिज चालू नहीं होने का क्या कारण है?
फ्रिज हर समय इस्तेमाल होता है चाहे गर्मी हो या सर्दी लगातार चलने के कारण से फ्रिज में कभी कभी कुछ समस्याएं भी आने लगती है गैस लीकेज होना, गैस चोकिंग होना, कंडसर लीकेज होना इसके आलावा एक समस्या फ्रिज में चालू नहीं होने की आती है|
जिसमे पूरा फ्रिज बंद हो जाता है यदि आपको भी ये जानना है कि फ्रिज चालू नहीं होने का क्या कारण है तो वोल्टेज ठीक ना आना, रिले ख़राब होना, एमसीबी ख़राब होना आदि इन्ही के बारे में जानना है तो आपको लेख को पूरा पढ़ना चाहिए तो बिना देरी के शुरू करते है|
1- वोल्टेज ठीक नहीं आना
2- रिले या ओवरलोड प्रोटेक्टर ख़राब होना
3- थरमोस्टेट की समस्या होने के कारण
4- फ्रिज का तार टूट जाना
5- कंप्रेसर वाइंडिंग शॉर्ट होने के कारण
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- मेरा फ्रिज चालू क्यों नहीं हो रहा है?
उत्तर- वोल्टेज या फिर पावर सप्लाई की समस्या हो गई है|
प्रश्न 2)- क्या फ्रिज को बंद करने से यूज़ नुक्सान होता है?
उत्तर- फ्रिज को बंद करने गैस चोकिंग हो सकती है बंद ना करें तापमान कम पर स्वत् करके चलाये|
प्रश्न 3)- क्या फ्रिज को बंद करना चाहिए?
उत्तर- फ्रिज को कभी भी बंद नहीं करना चाहिए ऐसा करने से फ्रिज के अंदुरुनी पार्ट्स जाम होने लगते है|
CONCLUSION-
इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज चालू नहीं होने का क्या कारण है तो आपको बता दू वोल्टेज का ठीक आना,रिले ख़राब होना, एमसीबी ख़राब है मेन बोर्ड की आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment