फ्रिज कूलिंग नहीं करें तो क्या करना चाहिए?

 फ्रिज कूलिंग नहीं करें तो क्या करना चाहिए?

फ्रिज हम सब जानते ही है ये आज के समय में हमारे सभी खाने पीने के सामानो को बचाकर रखने का मुख्य घरेलू उपकरण है फ्रिज में कूलिंग का काम तो इसमें प्रयुक्त गैस का ही होता है|

साथ ही कंप्रेसर इस गैस को पूरे सिस्टम में घुमाता है अगर बात करें





फ्रिज में कई सारी समस्या आती है जैसे कूलिंग ना करना, खराबी होना स्टेबलाइज़ार की आदि अगर आपको जानना है तो फ्रिज कूलिंग नहीं करें तो क्या करना चाहिए आज के लेख में हम विस्तार से सीखेंगे|

1- वोल्टेज को चैक करना चाहिए
2- घर की मुख्य एमसीबी को चैक करें
3- वोल्टेज स्टेबलाइज़र आउटपुट नहीं दे रहा है
4- गैस लीकेज हो गई है
5- फ्रिज में गैस की अधिक मात्रा चार्ज होना
6- रिले और ओवरलोड ख़राब होना
7- कंडसर कॉइल के पास से लीकेज
8- फ्रीज़र के पास से लीकेज होना
9- कैपेसिटर जल गया है
10- गैस की मात्रा कम होने पर
11- डिफ़्रॉस्ट टाइमर ख़राब हो गया है
12-बाइमेंटल थरमोस्टेट की समस्या होना
13- डिफ़्रॉस्ट हीटर का पता लगाने|
14- फ्रिजको बार बसर होता है|

FAQ- अक्सर पूछे जान वाले सवाल


प्रश्न 1)- फ्रिज में कूलिंग क्यों नहीं आती है?

उत्तर- फ्रिज का कंप्रेसर चैक करें चालू है या बंद इसके आलावा गैस लीकेज, गैस चोकिंग बेस्ट है|

प्रश्न 2)- फ्रिज बाहर से गर्म क्यों हो रहा है?

उत्तर- आजकल के फ्रिज में साइड बॉडी में कंडसर कॉइल गर्म होने लगती है ये समस्या नहीं है|

प्रश्न 3)- फ्रिज की लाइफ कितनी होती है?

उत्तर- फ्रिज की लाइफ कंप्रेसर पर आसान होती है गैस है ना नहीं|

CONCLUSION-निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज कूलिंग नहीं करें तो क्या करना आदि आपको वोल्टेज चैक करनी चाहिए, रिले ख़राब हो गई हैआदि प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.