फ्रिज मे चीज़े क्यों ख़राब हो जाती है?
फ्रिज मे चीज़े क्यों ख़राब हो जाती है?
फ्रिज के बिना हमारे खाने पीने के सामान जल्दी ख़राब होने लगते है वही फ्रिज होने पर हम लम्बे समय तक फ़ूड स्टोर करके रख सकते है अगर बात करें तो फ्रिज मे कूलिंग को दो मुख्य चीज़े पूर्ण करती है एक कंप्रेसर और दूसरा गैस इन दोनों से ही ठंडक उत्पन्न की जाती है जब हमारा फ्रिज नया नया होता है तो उसमे समस्या नहीं आती है|
परन्तु पुराना हो जाने के उपरांत कई तरह की समस्याओं की वृद्धि होती है अगर आपके फ्रिज मे चीज़े ख़राब हो रही है तो कारण ठंडक की समाप्त है|
वही अगर फ्रिज मे चीज़े क्यों ख़राब हो जाती है तो इसके कुछ संभावित करना होते है जैसे वोल्टेज का ठीक ना आना, कंप्रेसर का स्टार्ट ना होना, गैस लीकेज व गैस चोकिंग कुछ कारण से फ्रिज मे रखी चीज़े ख़राब होने लगती है आज के इस लेख मे आपको क्या कारण से फ्रिज मे स्टोर चीज़े जल्दी ख़राब होने लगती है तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|
1-वोल्टेज की समस्या होना?
वोल्टेज सही आनी चाहिए ये 220 होनी ही चाहिए अगर ये ठीक है तो फ्रिज अच्छे से कार्य करता है व ठंडक होती है यदि कभी लोड पड़ने या उतार चढ़ाव होने के कारण भी चलने मे समस्या आती है व स्टोर सामान ख़राब होने लगते है|
2- गैस लीकेज होना?
फ्रिज मे गैस होने पर ठंडक व बर्फ जमती है यदि गैस लीकेज हो जाती है तो कूलिंग समाप्त हो जाती है जिससे फ्रिज मे स्टोर खाने पीने के सामान जल्दी ही ख़राब होने लगते है गैस लीकेज होने पर गैस चार्ज करवाये|
3- गैस चोकिंग होना?
फ्रिज मे गैस चोकिंग होना गैस के रास्ते मे बाधा या आयल का आ जाना या जमना होता है ऐसे मे कूलिंग कम होने लगती है व स्टोर सामान भी ख़राब होने लगते है चोकिंग की समस्या कही कही फ्रिज बंद करने के कारण से या लम्बे समय बंद करने से उत्पन्न होती है गैस चौकीग होने के कारण गैस फिर से साफ सफाई करके चार्ज की जाती है|
4- फ्रिज का दरवाजा बंद ना होना?
फ्रिज का दरवाजा बंद अच्छे से रहता है तो कूलिंग फ्रिज से बाहर नहीं आती है किसी कारण से फ्रिज का दरवाजा बंद नहीं होने पर फ्रिज मे स्टोर सामान जल्दी ख़राब होने लगते है|
5- स्टेबलाइज़र का ख़राब होना?
वोल्टेज स्टेबलाइज़र हमारे घर की वोल्टेज को कण्ट्रोल करने का काम करता है वही फ्रिज मे प्रयोग स्टेबलाइज़र भी फ्रिज को एक समान वोल्टेज प्रदान करता है कभी कभी वोल्टेज स्टेबलाइज़र आउटपुट वोल्टेज अधिक या काफ़ी कम देने लगता है जिससे भी फ्रिज कंप्रेसर बंद हो जाता है आपके फ्रिज मे चीज़े कही ना कही इसके कारण से भी ख़राब होने लगती है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- फ्रिज ख़राब कैसे होता है?
उत्तर- फ्रिज ख़राब होने के कई कारण होते है जैसे वोल्टेज की समस्या, गैस लीकेज, कंप्रेसर पंपिंग डाउन, गैस चोकिंग होना आदि|
प्रश्न 2)-फ्रिज की लाइफ कितनी होती है?
उत्तर- फ्रिज की लाइफ 15 साल तो होती ही है वैसे ये कंप्रेसर व गैस पर निर्भर करती है|
प्रश्न 3)- फ्रिज कितने साल तक चल सकता है?
उत्तर- फ्रिज का कोई ऐसा कोई निश्चित समय नहीं होता है चलने का ये कंप्रेसर पर निर्भर करता है ये 10 साल भी चल सकता है और 30 साल भी आजकल के फ्रिज कम चलते है पुरा|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख मे आपको बताया कि फ्रिज मे चीज़े क्यों ख़राब हो जाती है तो ऊपर कारण बताये है वैसे कंप्रेसर मुख्य खराबी होती है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment