फ्रिज में पानी ठंडा नहीं हो रहा है तो क्या करें?

 फ्रिज में पानी ठंडा नहीं हो रहा है तो क्या करें?


फ्रिज का काम फ्रिज में रखे खाने पीने के सामानो को बेक्टीरिया से बचाना होता है इसके आलावा फ्रिज में बर्फ व ठंडक फ्रिज देता है लेकिन फ्रिज नया होने के बाद से कुछ समय के समायाये उत्पन्न करने लगता है ठंडा ना करने की इसके पीछे कुछ कारण संभावित होते है|




जैसे वोल्टेज की समस्या, गैस लीकेज होना,कंप्रेसर की समस्या होना तो फ्रिज में पानी ठंडा नहीं हो रहा है तो क्या करें आज के इस लेख में हम इसी के बारे में जानेगे तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|

1- फ्रिज की गैस चैक करें?


फ्रिज की गैस फ्रिज में ठंडक उत्पन्न करने का काम करती है जब तक फ्रिज में रहती है ठंडक व बर्फ जमती है गैस के अबगांव में कूलिंग समाप्त हो जाती है अगर आपके फ्रिज में पानी सही से ठंडा नहीं हो रहा है तो कारण गैस लीकेज या फिर गैस चोकिंग हो सकती है|

2- कंप्रेसर स्टार्ट है या नहीं?


फ्रिज में कंप्रेसर मुख्य पार्ट होता है जो गैस को कंप्रेस करके ठंडक उत्पन्न करता है यदि कंप्रेसर स्टार्ट नहीं है तो पानी ठंडा नहीं होगा आपका पीछे फ्रिज में कंप्रेसर को चैक करना है चल रहा है अथवा नहीं कभी कभी रिले ख़राब होम पर भी ये स्टार्ट नहीं होता है|

3- रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर को चैक करें?


आपके फ्रिज में कंप्रेसर को चालू करने व कंप्रेसर की सुरक्षा हेतु रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर का प्रयोग किया जाता है यदि ये वोल्टेज कम अधिक होने के कारण ख़राब हो जाती है तो कंप्रेसर नहीं चलता है|

4- वोल्टेज की समस्या तो नहीं?


वोल्टेज फ्रिज के सही संचालन के लिए 230 वोल्टेज होनी चाहिए कभी कभी वोल्टेज कम या ज़्यादा होने लगती है जिससे फ्रिज चालू नहीं होता है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- फ्रिज कूलिंग नहीं करें तो क्या करना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज कूल ना हो तो गैस चैक करें, कंप्रेसर को चैक करें ऑन है या नहीं आदि


प्रश्न 2)- फ्रिज में कूलिंग क्यों नहीं होती है?

उत्तर-गैस लीकेज के कारण, कंप्रेसर पंपिंग डाउन होने के कारण, गैस चोकिंग के कारण आदि|

प्रश्न 3)- फ्रिज बाहर से ज़्यादा गर्म हो रहा है?

उत्तर- फ्रिज बाहर साइड से साधारण गर्म होता ही है ये कूलिंग प्रिक्रिया का हिस्सा है अधिक गर्म होने पर गैस अधिक हो सकती है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज में पानी ठंडा नहीं हो रहा है तो क्या करें सबसे पहले आपको वोल्टेज ठीक आ रही है चैक करें 220 वोल्ट होनी चाहिए, रिले को चैक करें,गैस चोकिंग, गैस लीकेज ठंडा नहीं होने के जिम्मेदार में आता है|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.