फ्रिज रखने की सही जगह कौन सी है?

 फ्रिज रखने की सही जगह कौन सी है?

फ्रिज को सही व अच्छे स्थान पर रखना अति आवश्यक है क्यूंकि फ्रिज के कंडसर कॉइल की गर्मी हवादार स्थान पर जाकर ही दूर होती है इसके आलावा फ्रिज को गर्म स्थान पर रखने से फ्रिज में कूलिंग की समस्या उत्पन्न हो सकती है|


फ्रिज कहा रखे 


जैसे देर से बर्फ जमना आदि तो अब सवाल उठता है कि फ्रिज रखने की सही जगह कौन सी है वैसे फ्रिज को वेंटीलिएशन एरिया में रखना चाहिए, फ्रिज को नमी स्थान से दूर रखे, फ्रिज के पीछे दीवार से दूरी है आदि बातो को हम आज के लेख में जानेगे तो बिना किसी देरी के जानते है और समझते है अंत तक पढ़े|

1- फ्रिज को हवादार व छायादार स्थान पर रखे?


फ्रिज में कूलिंग बेहतर हो इसके लिए ज़रूरी है कि फ्रिज के कंडसर कॉइल को सही से हवा लगे ये संभव हो सकता है कि फ्रिज को आप हमेशा एक हवादार व छायादार स्थान पर ही रखे जब हवा कंडसर कॉइल पर लगती है तो गैस तुरंत ही तरल अवस्था में बदल जाता है ये सम्भव होता है फ्रिज ऐसे स्थान पर इंस्टाल हो जहा पर हवा का वेंटीलेशन अच्छा हो|



2- फ्रिज दीवार से दूरी बनाये रखे?


फ्रिज को पीछे दीवार पर पूरी तरह से चिपकाना भी चाहिए कुछ दूरी पर दीवार से हटकर लगाना चाहिए इससे कंडसर कॉइल व कंप्रेसर की गर्मी निकल सकती है|

3- फ्रिज को कमरे में अंदर ना रखे?


कई लोग फ्रिज को कम स्थान होने के कारण या एक रूम घर में होने के कारण से फ्रिज को कमरे में ही रखते है इससे फ्रिज की हीट वातावरण में नहीं निकल पाती है आपको खिड़की के पास फ्रिज को रखना चाहिए जिससे फ्रिज की गर्मी निकल जाये|



4- फ्रिज को हॉल में रख सकते है?


आपको कभी भी अपने फ्रिज को रूम के अंदर नहीं रखना चाहिए इससे सबसे पहले कूलिंग प्रभावित होती है और इसके बाद बिजली खपत भी बढ़ती है क्यूंकि हीट अच्छे से निकल नहीं पाती है आपको फ्रिज को हॉल में खुले स्थान पर रखना अच्छा रहता है|


5- फ्रिज के आस पास नमी ना हो?


फ्रिज को ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहा नमी ना हो कई लोग फ्रिज को नमी स्थान पर रख देते है जिससे फ्रिज में जंग जैसी समस्या आने लगती है और गैस लीकेज होने का भी डर लगा रहता है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- फ्रिज को कितना वेंटीलेशन चाहिए?

उत्तर- जिससे फ्रिज के कंडसर कॉइल की गर्मी निकल सके|

प्रश्न 2)- फ्रिज को कैसे रखना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज को हवादार व धूप स्थान से दूर पर रखना चाह

CONCLUSION


इस लेख में बताया कि फ्रिज रखने की सही जगह कौन सी है तो आपको फ्रिज को किचन पर नहीं रखना चाहिए वे गर्म स्थान होता है इससे फ्रिज में बर्फ देर से जमेगी आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.