घर का मैनेजमेंट कैसे करें?

 घर का मैनेजमेंट कैसे करें?

आज के समय में पैसे को कमाने से ज़्यादा उसको बचत करना होता है कुछ लोग अपनी आमदनी से ज़्यादा खर्च करते है बेवजह दिखावटी लाइफ जीते है, निवेश नहीं करते है, मॅहगी वस्तुओ को खरीदते है आज इतनी मॅहगी बढ़ गई है|


घर का मैनेजमेंट कैसे करें


 अगर हम सही से मैनेजमेंट करके नहीं चलते है तो आर्थिक समस्या  आ सकती है तो अब सवाल उठता है कि घर का मैनेजमेंट कैसे करें नीचे कई सारे पॉइंट्स बताये गए है अगर आप अच्छे से मान लेते है तो अपने आप को बेहतर कर सकते है आपके घर में मनी की समस्या नहीं रहेगी तो बिना किसी देरी के चलते है|

1- पैसे को बचत खाते में सेव करें?

घर का अगर आर्थिक रूप से मजबूत करना है तो आपको हमेशा पैसे के खर्च को कम करना चाहिए ओर बचत पर ध्यान देना चाहिए इसके लिए आपको अपने पैसे को एक बचत खाते में भी सेव करना चाहिए ताकि वे भविष्य में कार्यों में काम आ सके|

इन्हे भी पढ़े- 10 उपाय बिजली बचत के 

2- पैसे को शेयर बाजार में निवेश करें?


आज के समय में हर किसी को जल्दी पैसा कमाना है ताकि वे अपनी सभी ज़रूरतों को पूरा कर सके मॅहगी कार ले सके, मोबाइल आदि इसके लिए सबसे जल्दी पैसा कमाने के तरीको में शेयर बाजार में निवेश आता है जिसमे आप कम समय में ट्रेडिंग करके पैसा खूब कमा सकते है|

 हाँ एक बात अवश्य ही याद रखे जितना जल्दी पैसा आता है उतना जल्दी ही चला जाता है आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए निवेश की|आपको पूरी जानकारी हो जाये तभी शेयर बाजार में निवेश करें|

3- मेहगी वस्तुओ को खरीदने से बचे?


मॅहगी वस्तुओ की खरीदारी कही ना कही हमारी इच्छाओ की पूर्ति कुछ समय के लिए कर देते है परन्तु बाद में यही मॅहगी वस्तुओ की खरीदारी हमारे बजट को भी ख़राब कर देती है जिससे घर का मैनेजमेंट ख़राब हो जाता है बाद में आगे चलकर ये आर्थिक संकट का भी रूप ले लेता है|

4- बाजार जाते समय लिस्ट तैयार करें?


बाजार में जाकर हम जाने अनजाने में कही ना कही ना चाहते हुए भी अनावश्ययक वस्तुओ की खरीदारी कर लेते है मोबाइल या कार किश्तो में खरीद लाते है या अन्य कुछ चीज़े आप बाजार में जब भी जाये तो एक लिस्ट तैयार करके जाये ताकि जो ज़रूरी है वही सामान को ही ख़रीदे|

5- पूरे महीने का राशन एक साथ लाये?


बार बार चीज़े घर की राजमर्रा की एक साथ ही खरीदनी चाहिए इससे आपको काफ़ी लाभ होता है कई प्रकार के ऑफर जो अधिक शॉपिंग पर मिल जाते है तो संभव हो तो पूरे महीने के सामान को एक साथ ख़रीदे ताकि पैसा व समय दोनों ही बचे|

6- ऑनलाइन शॉपिंग करें ऑफर हो?


आज के समय में ऑनलाइन खरीदारी का ज़माना है लोग अपने घर बैठे बैठे अपनी मनचाही शॉपिंग कर सकते है यहां आपको ऑफलाइन की तुलना में काफ़ी अच्छे ऑफर प्राप्त हो जाते है तो आपको शॉपिंग को उस समय करना चाहिए जब ऑफर अधिक हो ये फेस्टिवल सीजन में अधिक ऑफर आते है 50% तक की छूट मिल जाती है काफ़ी सारी कंपनी है फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन आदि है|

7- घर के सदस्यो को बचत का ज्ञान दे?


घर में अगर आपके लोग खर्चे ही करते है बचाने का मन इच्छा नहीं होती है वे आज के दिन को जीना चाहते है इसलिए अगर आप मुखिया है तो घरके सदस्यों को बचत के बारे में बताये कैसे बचत करें|

8- आवशयकता को पहचाने?


आप पैसे को मैनेज तब तक नहीं सीख सकते हो जब तक आप ज़रूरत के अनुसार किसी वस्तु को नहीं खरीदते है दिखावटी वस्तुओ की खरीदारी करना,क्रेडिट कार्ड से शोपिंग करना भी आगे कर्ज के राह में ले जाता है|

9- बचत सम्बन्धी किताबों को पढ़े?


कहते है किताबें हमारी सबसे सच्ची दोस्त होती है ये ज्ञान देती है बचपन से जवानी तक अगर बात करें तो काफ़ी सारी किताबें हमको ज्ञान देती है घर का मैनेजमेंट कैसे करें तो आपको इन सब किताबों को पढ़ना चाहिए इंटरनेट पर काफ़ी सारी किताबें मिल जाएगी|

10- एक ही सदस्य घर का खर्च चलाये?


कभी कभी घर के सभी सदस्य ही खर्च चलाते है परन्तु ऐसा नहीं करना चाहिए चलाने का जिम्मा एक के ऊपर रखना चाहिए पैसे भले सभी कमाते हो इससे लाभ ये होगा की एक व्यक्ति अपने हिसाब से मैनेज अच्छे से करते है|

11- मेहगे मॉल में जाने से बचे?


जब से मॉल का प्रचलन आया है लोगो ने नार्मल दुकानों में शॉपिंग करना ही बंद कर दिया है अगर बात करें तो मॉल में जो वस्तुए मिलती है वे काफ़ी मॅहगी होती है भले वे अच्छे ब्रांड की क्यों ना हो|मॉल में 4 गुना कीमत बढ़कर चीज मिलती है आपको संभव हो अपनी लोकल दुकान से ही खरीदारी करें मॉल में जाने से बचे इससे भी पैसा बचेगा|

12- संभव हो पब्लिक ट्रांसपोट का सहारा ले?


कुछ लोग अपने ऑफिस या अन्य घूमने जाने के लिए अपनी कार का इस्तेमाल करते है या फिर कोई भी प्राइवेट टैक्सी ये काफ़ी महगी पडती है इनसे जाना तो आपको संभव हो तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे रेल, बस का इस्तेमाल करें ये पैसा भी बचाती है|

13- स्टार रेटिंग उपकरणों को ही ख़रीदे?


आज के समय में आपको बिजली बचाने के लिए स्टार रेटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए जितने अधिक स्टार रेटिंग होंगे बचत उतनी ही अधिक ये 5 स्टार सभी अच्छी ज़्यादा बिजली बचाते है|

14- हवाई जहाज यात्राओं का विकल्प तालाशें?

आज के समय वैसे हवाज जहाज सस्ते हो गए है इनसे कही घूमने जाना सस्ता पड़ता है फिर भी अन्य रेल से काफ़ी मेहगा तो आपको इनसे बचना चाहिए|

FAQ-


प्रश्न 1)- घर के कामों को मैनेज कैसे करें?

उत्तर- घर के कामों को मैनेज करने हेतु समय टाइम टेबल बनाये|

प्रश्न 2)- पैसे का निवेश ज़रूरी है?

उत्तर- पैसा निवेश का मतलब ऐसी जगह पर लगाना जो आपको भविष्य में पैसा दे ये काम समय के लिए नहीं होता है लम्बी अवधि के लिए होता है|

प्रश्न 3)- ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहिए या नहीं?

उत्तर- आज ऑनलाइन शोपिंग में ऑफर काफ़ी मिल जाते है आप लाभ ले सकते है|

CONCLUSION-


इस लेख में आपको बताया कि घर का मैनेजमेंट कैसे करें तो कई सारे पॉइंट्स बताये है एक अलग बचत खाता खोले, ऑनलाइन शॉपिंग कम ही करें ऑफर हो तो करें आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.