इन्वेर्टर एसी के नुक्सान क्या है?

 इन्वेर्टर एसी के नुक्सान क्या है?

आज के समय मे बिजली बचत करना काफ़ी ज़रूरी हो गया है बढ़ती मॅहगी के चलती एसी को चलाना हर किसी के बस की बात नहीं है ऐसे मे लोग एसी को सोच समझकर ले रहे है अगर बात करें तो बिजली बचत के लिए इन्वेर्टर एसी काफ़ी अच्छा विकल्प है एक नार्मल एसी से इन्वेर्टर एसी की कार्यप्रणाली तापमान के अनुसार एसी की गति कम अधिक होती है विद्युत को बचाता है|


इन्वेर्टर एसी के नुक्सान क्या है?



ये एक नई तकनीक है जिसमे एसी मे काफ़ी सारे नये नये पार्ट्स पीसीबी लगायी गई है जहा एक ओर इन्वेर्टर एसी बिजली बचत करने मे खूब इस्तेमाल हो रहा है ये साधारण एसी से 40% तक बिजली बचत करता है इन्वेर्टर एसी ख़राब हो जाने पर एक कुशल मैकेनिक चाहिए जो ठीक कर पाए, कभी स्पेयर पार्ट्स नहीं मिलने से लोग इन्वेर्टर एसी बेच देते है आज के लेख मे हम इन्वेर्टर एसी के नुक्सान क्या है कि पूरी जानकारी देने जा रहे है तो आपको लेख को पूरा अंत तक पढ़ना है तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- स्पेयर पार्ट्स का ना मिलना?

सामान्य एसी जो पहले आते थे उनके ख़राब होने पर स्पेयर पार्ट्स आसानी से उपलब्ध हो जाते थे ये फिर उनकी मरम्मत भी सम्भब होती थी परन्तु आजकल के इन्वेर्टर एसी के स्पेयर पार्ट्स आसानी से उपलब्ध नहीं होते है अगर वारंटी सीमा के बाहर वे ख़राब हो जाते है

 पीसीबी का मेहगा मिलना या ना मिलना बाद मे परेशान होकर इन्वेर्टर एसी को बेच देते है सस्ते दामों मे इस कारण से कई लोग इन्वेर्टर एसी को खरीदने से बच रहे है वैसे अगर वारंटी सीमा मे भी तब भी पीसीबी ख़राब होने पर कंपनी एक दो हफ्ते का समय लगा देती है स्पेयर लगाने मे तो ये काफ़ी बड़ी समस्या है|
                  

2- इन्वेर्टर एसी की जानकारी कम होना?

काफ़ी सारे लोग इन्वेर्टर एसी को समझते है वे केवल इन्वेर्टर पर ही कार्य करता है इसलिए वे सोचते है बड़ी क्षमता का इन्वेर्टर खरीदना पड़ेगा खर्च अधिक होगा जिस कारण से कई लोग एसी नहीं लेते है परन्तु इन्वेर्टर एसी कि धारणा अलग है वे तापमान के अनुसार कंप्रेसर की गति को कम अधिक करता है जिससे बिजली बचती है ये नुकसान भी लोगो को इन्वेर्टर एसी से दूर करें हुए है|

3- इन्वेर्टर एसी की मरम्मत मॅहगी पड़ना?

साधारण एसी की मरम्मत काफ़ी सस्ती पडती थी कोई भी लोकल मैकेनिक ठीक कर सकता था परन्तु इन्वेर्टर एसी की पीसीबी काफ़ी मॅहगी आती है अगर वे ख़राब हो जाती है इसके आलावा काफ़ी सेंसर लगे होते है जो खर्च को अधिक करते है अगर आपका बजट कम है तो एक साधारण एसी से ही चिपके इन्वर्टर से दूर रहे है मरम्मत अधिक है|

4- कम समय मे चलाना ठीक नहीं है?


अगर बात करें तो एसी को हम अधिक समय तक नहीं चलाते थे क्यूंकि बिजली खपत अधिक होती है बिजली बिल ज़्यादा आता था परन्तु इन्वेर्टर एसी इसकी भरपाई करता है अगर आपकी एसी चलाने का समय कम है तो कुछ ही घंटे चलाते है तो आपको इन्वेर्टर एसी मेहगा पड़ेगा|

5- केवल कंपनी मैकेनिक ठीक कर सकते है?


इन्वेर्टर एसी नई तकनीक पर कार्य करता है जिस कारण से इसको अधिक अनुभवी मैकेनिक ही ठीक कर सकता है काफ़ी सारे सेंसर की जांच कंप्रेसर को अलग तरीके से चेक करते है जिस वजह से लोग इन्वेर्टर एसी से दूर रह रहे है|

6- एसी को सही जगह इंस्टाल करना?


एसी को हमेशा वैसे तो छायादार स्थान पर लगाना चाहिए ठीक इन्वेर्टर एसी को भी एक सही स्थान पर लगाना अत्यंत ज़रूरी है क्यूंकि काफ़ी सारे सेंसर या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ख़राब हो सकते है|

7- इसका मूल्य अधिक होता है?


इन्वेर्टर एसी काफ़ी बिजली बचत करने योग्य होता है जिस वजह से लोग इन्वेर्टर को ले रहे है परन्तु क़ीमत काफ़ी ज़्यादा होती है|

8- कौन सी कंपनी के एसी ठीक नहीं है?


वैसे तो कोई भी कंपनी अपनी एसी को अच्छा बनाती है परन्तु कुछ लोकल कंपनी अधिक कमाई के लालच मे आकर गलत सस्ती चीज दे रहे है आपको लोकल ना नाम सुनी कंपनी से इन्वेर्टर एसी ना ले आप हमेशा अच्छेनामी ब्रांड ले जो 20 साल से एसी बाजार मे हो वोल्टास, डाईकिन, हिताची आदि|

FAQ-


प्रश्न 1)- क्या इन्वेर्टर एसी नार्मल से बेहतर है?

उत्तर- इन्वेर्टर एसी बिजली की बचत 40% अधिक करते है नार्मल एसी से अगर आप एसी को 10 घंटे प्रतिदिन चलाते है तो इन्वेर्टर अच्छा है अगर कम समय चलाते है तो नार्मल एसी है|

प्रश्न 2)-इन्वेर्टर एसी अच्छा क्यों नहीं है?

उत्तर- इसके स्पेयर पार्ट्स मेहगे आते है, मरम्मत लागत खर्च अधिक है|

प्रश्न 3)- कौन सा एसी सबसे अच्छा इन्वेर्टर है या बिना इन्वेर्टर का?

उत्तर- वैसे इन्वेर्टर अच्छा है बिजली बिल कम करता है|

CONCLUSION


इस लेख मे आपको बताया कि इन्वेर्टर एसी के क्या नुक्सान है तो आपको ऊपर जानकारी दी आपको मेरी सलाह है अगर आपके घर या ऑफिस मे एसी का इस्तेमाल 10 घंटे हर दिन है तो इन्वेर्टर एसी बेस्ट है खरीदना वही अगर कम इस्तेमाल है तो नॉन इन्वेर्टर एसी अच्छा है इसके आलावा आप अच्छे ब्रांड का इन्वेर्टर एसी ख़रीदे ताकि सर्विस कंपनी अच्छी समय पर दे और एसी को सही वोल्टेज पर चलाये व छाया मे इंस्टाल करें आदि अगर जानकारी पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.