कक्षा 12 बोर्ड में स्कोर कैसे करें?

 कक्षा 12 बोर्ड में स्कोर कैसे करें?


किसी भी स्टूडेंट के जीवन में बोर्ड परीक्षा का विशेष रूप से महत्व  होता है क्यूंकि बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक स्कोर को बाद ही आपके करियर मेंबढ़ोतरी होती है कॉलेज में जाते है परन्तु हर कोई बोर्ड में स्कोर नहीं कर पाता है इसके पीछे कई कारण होते है|





जिससे छात्र नहीं ला पाते है यदि आप को जानना है कक्षा 12 बोर्ड में स्कोर कैसे करें तो लेख आज का पढ़ना होगा नोट्स को बनाकर पढ़ाई करें, नई चीज़ो को सीखे, हर कठिन प्रश्ननो को बाद में हल करें, सुबह जल्दी उठकर पढ़े तो आधी जानकारी के लिए पूरा पढ़े|

1- नोट्स बनाकर पढ़ाई को करें?

एग्जाम की तैयारी करने में नोट्स काफ़ी महत्त्वपूर्ण होते है जब आप विषय किताब की मुख्य चीज़ो टॉपिक को अपनी भाषा में पेपर में लिख लेते है इन्ही को नोट्स कहा जाता है ये नोट्स एग्जाम के अंतिम दिनों में आपको सफल होने में मदद करते है|

इसके आलावा जब परीक्षा का भय होता है है मुझे कुछ नहीं आता है तो आत्मविश्वास के रूप में नोट्स आपका मनोबल बढ़ाते है आप इनको पढ़कर संतुष्ट हो जाते है और अच्छे अंक भी प्राप्त होते है|

कई कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी के नोट्स बाजार में मिल जाते है बने बने जो काफ़ी अनुभवी टीचर के द्वारा तैयार होते है आपको इससे काफ़ी लाभ होता है नोट्स आपको 3 महीने पहले ही बना लेना चाहिए और अंतिम दिनों में रिवीज़न इन्ही नोट्स से ही करें|


2- रोजाना नियमित समय से पढ़ाई करें?


किसी भी कार्य में सफलता पाने का मूलमंत्र एक ही होता है रोजाना किसी काम को करना यही नियम पढ़ाई में भी लागू होता है जब आप पढ़ाई को कुछ दिन करते है फिर छोड़ देते हो तो परिणाम कुछ अच्छे नहीं आते है वही लगातार रोजाना स्टडी एक निश्चित समय के अनुसार करते है तो आपको चीज़े जल्दी याद होती है और आप भूलते नहीं हो|

जितने भी सफल टॉपर स्टूडेंट होते है उनके सफल होने के पीछे केवल लगातार स्टडी तरीके का पालन करना होता है इसलिए मेरा विचार व अनुभव यही कहता है बोर्ड में अच्छे स्कोर को पाना है तो आपको रोजाना नियमित समय पर पढ़ाई को करना चाहिए|

3- हर विषय पर बराबर ध्यान दे?


परीक्षा में अच्छे स्कोर लाने के लिए जितना अच्छे से पढ़ना ज़रूरी होता है उतना ही सभी विषयो को पढ़ना भी अत्यंत ज़रूरी होता है ये सभी विषय मिलकर ही आपकी % को ऊपर लाते है अगर आपके 2 विषय में अच्छे अंक आ गए और 2 विषय में कम तो इससे % प्रभावित होती है तो हर विषय को पूरा समय दे जिससे समान अंक सभी में आये व स्कोर बने|

4- पढ़ाई की योजना को तैयार करें?


बिना योजना के सफलता नहीं मिल सकती है इसी तरह जब आप पढ़ाई को करते हो तो सही टाइम टेबल से पढ़ना होता है किस समय कम व अधिक पढ़ना है जिससे दिमाग़ अधिक काम करें इसलिए जो भी टॉपर स्टूडेंट होते है|

 वे एक योजना टाइम टेबल का पालन करके अच्छे स्कोर को प्राप्त करते है आप भी कर सकते हो|सुबह का समय दिमाग़ अधिक ऊर्जावान होता है दिन के समय में नहीं तो इस बात का ख्याल रखे तो सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करें|

5- कठिन प्रश्नों को बाद में करें?


हमेशा से ही बोला जाता है जिन प्रश्ननो को पहले आता है उसको पहले करें जो सरल है परन्तु अक्सर स्टूडेंट कठिन प्रश्ननो को पहले सॉल्व करते है क्यूंकि उनके अंक अधिक होते है और समय बर्बाद हो जाता है आपको निश्चित तौर पर सरल प्रश्ननो का उत्तर लिखना पहले ही चाहिए|

6- पिछले वर्ष के पेपर हल करें?


अक्सर मैंने देखा है स्टूडेंट सब कुछ पढ़ाई कर लेते है परन्तु एक बात को भूल जाते है वे पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल नहीं करते है यही उनकी बड़ी भूल हो जाती है क्यूंकि पुराने प्रश्ननो पत्रों में से भी कई प्रश्न दोबारा से रिपीट होते है तो ध्यान दे|

7-परीक्षा से पूर्व शांत रखे?


मन शांत रखे जिससे जो कुछ भी आपने पढ़ा है वे याद रहे कई स्टूडेंट शांत नहीं रहते है बातचीत अधिक करते है जिससे मन विचलित हो जाता है ध्यान भटकता है व अंक कम आ जाते है शांत रहे|

8- मोबाइल को इस्तेमाल बन करें?


मोबाइल जहा आज के समय में अधिक महत्त्वपूर्ण वस्तु है वही स्टडी के समय बाधा ध्यान भटकाने में काफ़ी भूमिका निभाता है आपको बचना है इस्तेमाल करने से तभी आपका मन पढ़ाई में लगेगा और स्कोर आएगा|

9- सुबह का समय पढ़ाई को दे?. Mm

जैसे किसी भी कार्य को करने का उचित समय होता है ठीक उसी प्रकार पढ़ाई का भी होता है दिमाग़ ऊर्जावान सुबह के समय में ही होता है इसलिए आप दिन की अपेक्षा सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई को करें पढ़ी चीज़े याद रहती है मेरा सुझाव है आपको कठिन विषयो को सुबह के समय में ही पढ़ना चाहिए|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- कक्षा 12 में 99 प्रतिशत स्कोर कैसे करें?

उत्तर - एक सही टाइम योजना बनाकर पढ़ने से आपके अच्छे अंक आ सकते है|

प्रश्न 2)- कक्षा 12 में अच्छा प्रतिशत कितना है?

उत्तर- 90 प्रतिशत अच्छा होता है|


प्रश्न 3)- क्या कक्षा 12 में 91 प्रतिशत अच्छा है?

उत्तर- हाँ काफ़ी अच्छा स्कोर होता है इसमें आपके करियर में वृद्धि होती है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि कक्षा 12 बोर्ड में स्कोर कैसे करें तो आपको जो चीज़े बताई है उसको लम्बे समय तक करें और रटने के बजाय समझकर पढ़ाई भी आपको अच्छे स्कोर दिलाने में मदद करता है|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.