कम पैसे में ज़्यादा कमाई वाला बिज़नेस?
कम पैसे में ज़्यादा कमाई वाला बिज़नेस?
आज के समय में हर कोई अपना काम बिज़नेस को करना चाहता है अगर बात करें तो ये आपको कार्य की आजादी के साथ मुनाफा भी अधिक देता है हाँ थोड़ा रिस्क तो सभी में होता है|
अगर आप कम पैसे में ज़्यादा कमाई वाला बिज़नेस बता रहे है खाने पीने के काम अच्छा है, रेडीमेड का काम भी काफ़ी लाभ देता है अगर आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो लेख को पूरा पढ़े तो बिना किसी देरी के चलते है और जानते है|
1- फ़ास्ट फ़ूड स्टॉल का बिज़नेस?
आज के समय मे फ़ास्ट फ़ूड खाने का प्रचलन खूब तेजी से बढ़ रहा है आप लोग घर का खाना कम पसंद कर रहे है अगर बात करें तो इस बिज़नेस की खासियत है कि ये कम लागत मे कही भी स्टार्ट हो सकता है आप थोड़ा बहुत भी फ़ास्ट फ़ूड खाने के शौकीन है व बनाते है तो ये बिज़नेस काफ़ी मुनाफा देगा कम पैसे मे ज़्यादा कमाई का ये अच्छा तरीका है और अनपढ़ भी है या पढ़े लिखें दोनों इसको कर सकते है|
2- रेडीमेड कपड़ो को काम?
कपड़ो का कोई सेसन नहीं होता है हर समय कोई ना कोई कपडे की ज़रूरत रहती ही है शादी हो या कोई फेस्टिवल हर समय हमारी डिमांड कपडे की होती है अगर आपको कम ज़्यादा मे कम लागत मे कुछ करना है तो ये बिज़नेस शुरू कर सकते है|अगर आपके पास दुकान है तो अच्छा है और यदि हो है तो आप आसानी से फेरी मे भी बेच सकते है या साप्ताहिक बाजार मे जाकर भी अच्छी बिक्री कर सकते है|
3- बच्चो के खिलौना का बिज़नेस?
बच्चो को एक ही चीज पसंद होती है अगर कोई खिलोने वाला घर के पास आता है तो बच्चा खिलौना लेकर ही मानता है अगर आप भी सोच रहे है तो ये मुनाफे के साथ अच्छी बिक्री का बिज़नेस भी है|
4- इमरजेंसी लाइट बल्ब का बिज़नेस?
अभी भी लाइट की समस्या गावों मे है इस कारण से इमरजेंसी लाइट का काम आज भी चल रहा है ये काफ़ी अच्छा मुनाफे का बिज़नेस है अगर बात करें तो LED बल्ब आने से लोगो को काफ़ी लाभ हुआ है आप साप्ताहिक बाजार मे माल ले जाकर बेच सकते है हर किसी को इसकी ज़रूरत पडती है बरसात के समय मे मांग और बढ़ जाती है|
5- किराना स्टोर का बिज़नेस?
ये भी 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है अगर आपके पास दुकान है तो आप ये काम शुरू कर सकते है लाभ अच्छा खासा है|
6- भूने हुए आलू का बिज़नेस?
गांव मे आलू भूने का काफ़ी पॉपुलर है अगर आप चाहे तो ये बिज़नेस कम. पूंजी मे शुरू करके कम समय मे लाभ कमा सकते है|
FAQ-
प्रश्न 1)- 12 महीने वाला चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?
उत्तर- खाने पीने का काम होटल का बिज़नेस हमेशा चलने वाला है|
प्रश्न 2)- कौन से धंधे में सबसे ज़्यादा पैसा है?
उत्तर- रेडीमेड के काम में,केटरिंग के काम में अधिक पैसा है|
प्रश्न 3)- गांव में सबसे ज़्यादा चलने वाला धधा कौन सा है?
उत्तर- मशीनरी का बिज़नेस|
CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि कम पैसे में ज़्यादा कमाई वाला बिज़नेस कौन सा है ऊपर तरीके बताये है आप खाने पीने के काम को शुरुआत कर सकते है इसमें कम लागत में अधिक मुनाफा है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment