कौन सी कंपनी का एसी लेना चाहिए?
कौन सी कंपनी का एसी लेना चाहिए?
आज तापमान के बढ़ने से हम गर्मियों मे अपने घरों मे कूलर व पंखे के आलावा एसी का अधिक इस्तेमाल करते है क्यूंकि ये भीषण गर्मी से राहत देता है व बरसात की चिपचिपाहट को भी समाप्ति करता है आज काफ़ी सारी कंपनी एसी बना रही व सभी अच्छे हाँ गुणवत्ता कीमत पर निर्भर करती है|
वोल्टास काफ़ी पुरानी एसी बनाने वाली कंपनी है, व्हिर्लपूल भी आदि इसके आलावा कुछ अधिक कीमत के व गुणवत्ता डाईकिन, हिताची आदि शामिल है वैसे एक अनजान व्यक्ति के लिए एसी नया खरीदना एक मुश्किल कार्य है व सस्ती कीमत मे सवाल आ रहा है कौन सी कंपनी का एसी लेना चाहिए तो आज के लेख मे बतायेगे बिना देरी के सारे पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े|
1- वे कीमत व गुणवत्ता मे अच्छा होना चाहिए?
एक अच्छे एसी का गुण सर्वप्रथम वे सस्ता होना चाहिए इसके साथ वे अच्छी गुणवत्ता का हो यानि कीमत कम भी हो व अच्छा क्वालिटी देता हो ये एक एसी में होना चाहिए|
2- वे सर्विस व रखरखाव मे सरल होना चाहिए?
एसी की खरीदारी के पश्चात उसकी सर्विस महत्वपूर्ण होती है जिससे वे लम्बे समय तक कार्य कर सके जब कोई एसी पर कार्य करें तो क्लीनिंग सभी भागो की हो जाये सभी पार्ट्स आसानी से खुलकर साफ हो जाये इसके आलावा अगर आप खुद चाहे तो उसकी ग्रिल खोलकर साफ कर सके फ़िल्टर साफ कर सके मैने कई एसी मॉडल ऐसे भी देखे है जो सर्विस व रखरखाव में कठिन होते है यानि अगर साफ सफाई करनी हो तो एक एसी मैकेनिक की आवश्यकता हो|
3- एसी मे लीकेज कम होती है?
आज के समय में एसी की कीमत जहा सस्ती हुई है वही गुणवत्ता भी घटी है जिस कारण से एसी की कॉइल पहले के मुक़ाबले कमजोर आ रही है आज कई एसी में एल्युमीनियम कॉइल आने लगी है जो जल्दी ही गैस लीकेज कर देती है|
आपको एसी खरीदारी करते समय एसी की कॉइल को देखना है वे कॉपर धातु की हो क्यूंकि इसमें लीकेज की सम्भावना एल्युमीनियम से काफ़ी कम होती है|इसके आलावा कोई लोकल ब्रांड ऐसे भी है जिनकी ब्रेजिंग क्वालिटी काफ़ी कमजोर होती है जो कुछ 1 सालो में गैस लीकेज को उत्पन्न कर देती है|
4- एसी कॉइल कॉपर होनी चाहिए?
एसी की कॉइल एल्युमीनियम के बजाय कॉपर की हो तो बेहतर है क्यूंकि कॉपर में काफ़ी मजबूती होती है लीकेज कम होती है|कई एसी कंपनी है जो कॉपर कंडसर कॉइल दे रही है|
5- पीसीबी व अन्य पार्ट्स आसानी से मिल जाये?
आपके एसी में अगर कोई स्पेयर पार्ट्स ख़राब भी हो जाये तो वे आसानी से मिल जाये ये निर्भर करता है आपका एसी किस ब्रांड कंपनी का है कई बार देखा गया है एसी ख़राब होने पर पीसीबी या कोई पार्ट्स कंपनी काफ़ी दिनों बाद ग्राहकों के एसी में लगती है|
6- वे बिजली बचत करता हो?
एसी अधिक बिजली की खपत करता है जिस कारण से लोग आज भी एसी को नहीं खरीद रहे है परन्तु इन्वेर्टर एसी ने ये धारणा बदल दी है वे बचत करते है अगर बात करें तो इन्वेर्टर एसी 5 स्टार एक साधारण एसी से 40% तक बिजली बचाता है|
7- वे आवाज कम करता है?
एसीे गुण ये भी होना चाहिए कि वे आवाज कम करता हो जब एसी ठंडक दे रहा हो तो आवाज हमारे आरामदायक सुकून में दिक्कत कर सकता है काफ़ी सारे एसी है बाजार में हिताची ब्रांड के जो काफ़ी कम शोर करते है|
8- मरम्मत में कम खर्च हो?
एसी में खरीदारी के उपरांत एसी में कुछ समय के बाद कुछ समस्या आने लगती है जिससे उसे मरम्मत करवाना पड़ता है अगर मरम्मत खर्च अधिक होगा तो पैसा हमारे लगेंगे तो आपको ऐसा ब्रांड देखना है चुनना है जो मरम्मत कम करता है काफ़ी सारे ब्रांड है जो बाजार में है वोल्टास, हिताची,ओ. जनरल आदि|
FAQ-
प्रश्न 1)- एसी मे सबसे बढ़िया कंपनी कौन सी है?
उत्तर- कम बजट की वोल्टास, व्हिर्लपूल है इसके आलावा हिताची डाईकी न मॅहगी है काफ़ी|
प्रश्न 2)-कौन सा एसी ज़्यादा बिजली बनाता है?
उत्तर- इन्वेर्टर एसी ज़्यादा बिजली बचत ज़्यादा ज़्यादा करता है|
प्रश्न 3)- सबसे मॅहगी एसी?
उत्तर डाईकिन, और हिताची आदि|
CONCLUSION-
इस लेख मे आपको बताया कि कौन सी कंपनी का एसी लेना चाहिए तो वोल्टास ले सकते है अगर बजट कम है और अगर बजट अच्छा है तो डाईकिन, हिताची हाँ आप जहा से ले रही है वारंटी सीमा क्लियर हो अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें पसंद आते तो शेयर m|
Post a Comment