खुद का बिज़नेस क्यों करना चाहिए?
खुद का बिज़नेस क्यों करना चाहिए?
धीरे धीरे लोग आज के समय में जॉब से ज़्यादा अपने बिज़नेस को शुरू करने पर जोर दे रहे है क्यूंकि जॉब में हर काम सीमित है अपने द्वारा आजादी से नहीं हो सकता है|
वही बिज़नेस को आप चाहे तो कही बैठे भी कर सकते है जब से करोना काल की समाप्त हुई हर लोग बिज़नेस को खोज रहे है कई बिज़नेस की उपज भी इसी समय हुई खुद का बिज़नेस क्यों करना चाहिए तो आज के लेख में आपको जानकारी दूंगा बिना दवरी के जानते|
1- काम करने की आजादी?
जो लोग 9 से 5 की जॉब करते है उनको कंपनी के नियम के अनुसार इस समय के दौरान कार्य करना होता है अगर कभी आना भी हो किसी ज़रूरी से घर पर तो परमिशन लेनी पडती है या अपने कार्य को सौंप कर आना होता है|
जो उसे कर सके वही आपको बिज़नेस कार्य की आजादी देता है ना तो समय की पाबन्दी होती है और ना ही स्थान की आप जहा चाहे वहा से अपने बिज़नेस को चला सकते है आज के समय में ऑनलाइन काफ़ी ऐसे बिज़नेस आ गए है जिनको आपको कही से भी करने की पूरी आजादी होती है यूट्यूब व ब्लॉॉगिंग भी इसी गिनती में शामिल है और धन कमाने की सीमा भी अनंत है|
2- सोच विचार की आजादी?
जॉब में आपका दिमाग़ सीमित सोचता है क्यूंकि आपको जितना पैसा कंपनी देती है आपका दिमाग़ उतनी ही आउटपुट देता है बस आप कंपनी के घंटे के अनुसार कार्य करने वापस आ जाते है आपके दिमाग़ में कोई क्रिएटिव आइडियाज की उत्पत्ति नहीं होती है वही अपने बिज़नेस में सोचने की आजादी होती है क्यूंकि बिज़नेस को बड़ा करना होता है तो इस प्रकार सोच विचारों की आजादी होती है|
3- रुपये पैसे खर्च की आजादी?
जॉब में इनकम आपको हर महीने की एक फिक्स मिलती है इस कारण से आप इनकम को सोच समझकर खर्च करते है अगर कोई मोबाइल भी लेना होता है मेहगा तो ये चिंता रहती है कि कही घर का बजट ना बिगड़ जाये या कार लेने का विचार भी समस्या पैदा करता है वही बिज़नेस में पैसा हर दिन आता है खूब सारा तो ऐसे में आपको पैसे खर्च करने में समस्या नहीं होती है आजादी होती है जहा चाहे खर्च करें जो चाहे ख़रीदे|
4- कही से भी कार्य कर सकते है?
जॉब में एक स्थान पर जाकर कार्य करना पड़ता है एक सीमित समय लिए जिसके बदले में कंपनी पैसा आपको देती है इसके आलावा बिज़नेस को आप कही से भी अपने कंप्यूटर लैपटॉप में बैठे बैठे कर सकते है अगर आप कही गांव में है तो भी आज के समय में ऐसे बिज़नेस है जो वही से ऑपरेट हो जाते है बस आपके पास इंटरनेट सुविधा होनी चाहिए|
5- खुद का ब्रांड बना सकते है?
आप जब अपना बिज़नेस करते है तो आपकी पहचान बनती है इसके द्वारा धीरे धीरे लोगो का विश्वास हो जाता है आप खुद का ब्रांड बना सकते है बस शुरुआत में खुद पर ल्प्गों को वैल्यू देने पर कार्य करना है लोगो का भरोसा जीतने के बाद आप खुद के प्रोडक्ट को बेच सकते है एक ब्रांड बन जाते है|
6- कही भी घूमना यात्रा करना?
जॉब में आपको सीमित छुट्टियां मिलती है जिसमे आप घूमने जा सकते है इसके आलावा सैलरी सीमित होने के कारण घूमना भी कम होता है क्यूंकि घर का बजट भी बिगड़ जाता है अन्य घर के खर्चे भी होते है जबकि बिज़नेस में पैसा व कार्य आपकी मेहनत पर निर्भर करता है|
आप जब चाहे कही भी घूमने जा सकते है क्यूंकि कई ऐसे बिज़नेस भी है जो आप एक्टिव नहीं रहते है फिर भी इनकम देते है इसको पैसिव इनकम कहते है तो ऐसे में कही घूमने की आजादी बिज़नेस में आपको मिल जाती है|
7- क्रिएटिविटी का होना?
जॉब में आपको जितना काम मिलता है आप उतना ही करके देते है ऐसे में आपके दिमाग़ में क्रिएटिव आइडियाज की कमी आती है वही बिज़नेस में काफ़ी चुनौतिया आती है और उनका समाधान भी आपको खुद ही तलाशना पड़ता है ऐसे में क्रिएटिव आईडिया की उत्पति है जीतने भी बिज़नेस होते है हर किसी में हर समय लाभ तय नहीं है लाभ भी होता है व हानि भी ऐसे में बिज़नेसमेन क्रिएटिव होते है|
8- मॅहगी कार घर खरीदना?
बिज़नेस आपको मनचाही लाइफस्टाइल जीने की आजादी भी देता है जब चाहे घूमने जाये जब चाहे कुछ भी खाये कुछ भी मॅहगी कार व घर खरीदे ये सभी मुमकिन बिज़नेस करने पर भी संभव है जॉब में मॅहगी कार लेनी होती है तो लोन पर लेते है बाद में ये कर्जे की ओर ले जाते है|
9- भविष्य को सुनिश्चित करना?
बिज़नेस आपको काफ़ी सारा पैसा भी देता है और आपकी मार्किट वैल्यू को भी बढ़ाने का काम करता है आज आपके पिता किसी बिज़नेस को सफल बना देते है तो आने वाले समय में उसके बेटे को बिज़नेस को बढ़ाने में मेहनत नहीं करनी पड़ेगी उसकी वैल्यू विश्वास लोगो पर बन चुका है|
वे बिज़नेस के रोडक्ट पर लोगो को पूरा विश्वास हो गया है की वे अच्छी गुणवत्ता के है तो ऐसे में बिज़नेस भविष्य को सुनिश्चित करता है जबकि जॉब में कोई लाभ नहीं मिलता है हा कुछ पैसा रिटायर्मेंट पर ज़रूर मिल जाता है वे भी कितने समय चलेगा क्या पता|
10- बुढ़ापे में काम ना करना?
जब आप जॉब में नये नये होते है तो शरीर में ऊर्जा भरपूर होती है समय के साथ ये ऊर्जा कम होती जाती है अंत में रिटायरमेंट हो जाते है वही बिज़नेस बुढ़ापे में भी पैसा कमाकर देता है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- बिज़नेस करने से क्या फायदा होता है?
उत्तर- भविष्य में लाभ होता है|
प्रश्न 2)- बिज़नेस जॉब से बेहतर क्यों है?
उत्तर- दोनों ही अच्छे है अपने अपने फायदे है किसी को जॉब अच्छी लगती है किसी को बिज़नेस|
प्रश्न 3)- कौन से धंधे में सबसे ज़्यादा पैसा है?
उत्तर- केटरिंग का बिज़नेस
CONCLUSION-
इस लेख मे आपको बताया कि खुद का बिज़नेस क्यों करना चाहिए तो बिज़नेस का गुण हर कार्य की आजादी देता है आप कही से बैठे बैठे कर सकते हो आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें औऱ पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment