क्या एसी को स्टेबलाइज़र चाहिए?

 क्या एसी को स्टेबलाइज़र चाहिए?

एसी को सही से चलने के लिए सही वोल्टेज की आवश्यकता पडती है ये 220 वोल्टेज आनी चाहिए इसके आलावा वोल्टेज का कम अधिक होने से एसी का कंप्रेसर बार बार बंद चालू होता है गर्म होकर बंद हो जाता है इसलिए वोल्टेज को एक समान रखने के लिए एक डिवाइस स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल किया जाता है|




 ये वोल्टेज को मेन्टेन करता है व एसी को सही वोल्टेज प्रदान करता है क्या नये एसी मे स्टेबलाइज़र की ज़रूरत पडती है तो उत्तर है नहीं काफ़ी एसी मे नहीं चाहिए क्या स्टेबलाइज़र अधिक वोल्टेज दे सकता है इससे क्या होता है तो अगर आपको जानना है क्या एसी को स्टेबलाइज़र चाहिए कि नहीं तो ये पूरी जानकारी देगा कौन सी कंपनी का स्टेबलाइज़र बेस्ट रहता है बात करेगे तो बिना किसी देरी के चलते है|


क्या एसी को स्टेबलाइज़र चाहिए?


अगर बात करें तो वोल्टेज स्टेबलाइज़र एसी को सही वोल्टेज प्रदान करता है जिस कारण से एसी लम्बे समय तक बिना किसी समस्या के बेहतरीन कार्य करता है तो एसी को स्टेबलाइज़र चाहिए या नहीं किस एसी को चाहिए इन्वर्टर या नार्मल एसी को स्टेबलाइज़र तो बिना किसी देरी के जानते है -

1- क्या नॉर्मल एसी को स्टेबलाइज़र चाहिए या नहीं?

अगर आपके पास काफ़ी साल पुराना एसी है जिसको लगभग 10 साल हो गए है जो अभी भी कार्य कर रहा है परन्तु अभी कुछ समय से घर मे वोल्टेज की समस्या हो रही है तो ऐसे मे एसी को सही वोल्टेज नहीं मिल पा रही है व बार बार ट्रिप हो रहा है तो अगर वोल्टेज की समस्या से बचना है तो अपने पुराने एसी के साथ एक अच्छे ब्रांड का स्टेबलाइज़र इस्तेमाल करें|

2- क्या इन्वेर्टर एसी को स्टेबलाइज़र ज़रूरत है?


अगर बात करें तो इन्वेर्टर एसी बिजली के उतार चढ़ाव को वहन कर लेता है एक सीमा तक वोल्टेज का घटना या बढ़ना आपको इन्वेर्टर एसी पर लिखा देखना है कही इंडोर और आउटडोर पर ये एसी बिना स्टेबलाइज़र के कार्य कर सकते है स्टेबलाइज़र की ज़रूरत नहीं है अगर यहां से भी मकुम ना हो तो डीलर से पूछे या फिर कंपनी के कस्टमर सर्विस से बजी पूछे|

3- स्टेबलाइज़र कौन सी कंपनी का बेस्ट है?


स्टेबलाइज़र अभी के समय मे वीं- गार्ड अच्छा है जो काफ़ी वोल्टेज को अच्छे तरीके से कण्ट्रोल करता है

4- स्टेबलाइज़र की वारंटी सीमा कितनी आती है?

स्टेबलाइज़र की वारंटी 5 साल होती है फिर भी आप खरीदारी करते समय डीलर से भी मालूम कर ले और बिल साथ रखे वारंटी ताकि खराबी होम पर वे पुन: से ठीक हो|

5- एसी की कण्ट्रोल वोल्टेज कितनी होती है?


एसी स्टेबलाइज़र की वोल्टेज कण्ट्रोल 135 वोल्टेज से 280 के बीच मे रहती है ये कंपनी की सेटिंग है|

FAQ-


प्रश्न 1)- क्या विंडो एसी को स्टेबलाइज़र की आवश्यकता होती है?

उत्तर- अगर एसी काफ़ी पुराना है तो चाहिए|

प्रश्न 2)- एसी के लिए कौन सा स्टेबलाइज़र अच्छा है?

उत्तर- एसी के लिए वैसे तो कई कंपनी के स्टेबलाइज़र आते है आप वीं -गार्ड ले सकते है अच्छा स्टेबलाइज़र ब्रांड है|

प्रश्न 3)- क्या आपको एसी के लिए स्टेबलाइज़र चाहिए?

उत्तर-अगर इन्वेर्टर एसी है तो नहीं चाहिए और नार्मल है तो स्टेबलाइज़र चाहिए|

CONCLUSION-

इस लेख मे आपको बताया कि क्या एसी को स्टेबलाइज़र चाहिए या नहीं तो इन्वेर्टर एसी मे अधिकतर नहीं चाहिए इसके आलावा नार्मल एसी है पुराना है तो चाहिए आप कंपनी का ले और सही रेटिंग का आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.