क्या कूलर एसी से बेहतर है?

 क्या कूलर एसी से बेहतर है?


गर्मियों के आने पर लोगो गर्मी से बचने के तरीके को ढूढ़ते है वैसे तो फैन, कूलर, एसी, काफ़ी सारे उपकरण मिल जाते है ये सभी इस्तेमाल होते है परन्तु कुछ काम करने इनकी कुछ सीमाएं है जो जानना काफ़ी महत्त्वपूर्ण है जिन लोगो का बजट कम होता है वे अधिकतर अपने घरों में कूलर लगाते है क्यूंकि ये बिजली बचत भी करता है|





वही एसी अधिक गर्मी में हमें अच्छा तापमान देता है जो कूलर नहीं दे पाते है एसी बरसात में मौसम में अच्छा कार्य करता है जिस समय मौसम में चिप चिपा होता है तो कौन बेहतर है कूलर या एसी क्या आपको सच में जानकारी चाहिए कि क्या कूलर एसी से बेहतर है तो आज के लेख में हम काफ़ी अंतर बतायेगे जिससे आपको पता चल जायेगा क्या अच्छा क्या खरीदना चाहिए तो बिना देरी के जानते है|

कौन बेहतर कूलर या एसी?


ऊपर बताया आपको कि कूलर कम बजट के लोगो के लिए अच्छा होता है जबकि अधिक बजट के लिए एसी ही है आगे हम कुछ अंतर करेंगे जिससे आपको काफ़ी पारदर्शिता मिलेगी कि कौन अच्छा है क्या ख़रीदे तो नीचे जानते है ---

1- बजट

कूलर आमतौर से एक सस्ता घरेलू उपकरण होता है अधिकतर लोग इसी कारण से इस्तेमाल करते है ये बजट में मिल जाता है 2000 बजट से शुरुआत हो जाती इसके आलावा एसी एक मेहगा उपकरण होता है जो एक एवंरेज लोगो के पास होना मुश्किल इसमें शुरुआत 20000 से होती है अंतर में काफ़ी बदलाव होता है|

2- मरम्मत लागत 

कूलर जहा सस्ता होता है इसमें होने वाले मरम्मत कार्य के खर्चे भी कम होते है पंप आपको 300 रुपये में मिल जाता है और फैन मोटर 1500/- रुपये में मिल जाती है और मरम्मत कोई भी कर सकता है इलेक्ट्रीशियन परन्तु एसी में मरम्मत खर्चो में काफ़ी अधिक होता है साथ ही इसमें एक अच्छे एसी मरम्मत मैकेनिक चाहिए आजकल के एसी में तो अच्छे अच्छे मैकेनिक भी फस जाते है इन्वेर्टर और वाई फाई तकनीक एसी में कुशल जानकारी होनी चाहिए|

3- बरसात का मौसम

कूलर का काम व वर्क बरसात में बाधित हो जाता है इस बरसात में मौसम में उमस अधिक होती है जिससे कूलर नमी नहीं निकालता है जबकि एसी का कार्य ही नमी को निकालने का होता है ये बरसात में अच्छा तापमान प्रदान करता है जिस कारण से लोग कूलर को कम प्राथमिकता एसी को अधिक देता है|

4- तापमान कण्ट्रोल


कूलर तापमान को कट्रोल नहीं कर पाता है जिस कारण से तापमान कुछ भी हो जाता है जो शरीर के लिए अच्छा नहीं है इसके आलावा एसी का कार्य ही तापमान को कण्ट्रोल करने का ही होता है|

5- इंस्टालेशन


कूलर की इंस्टालेशन नहीं होती है आप जहा चाहो कूलर को इंस्टाल कर सकते हो इसके आलावा एसी में इंस्टालेशन कार्य के लिए एसी मैकेनिक की आवश्यकता पडती है जिसमे 1500/- रुपये अलग से खर्च हो जाते है|

6- कीमत


कूलर की कीमत शुरू 2000 रुपये से 18000 रुपये तक चली जाती है आमतौर से एक नार्मल कूलर जो लोग इस्तेमाल करते है वे 5000/- का इसके आलावा एसी की कीमत शुरुआत 18000/- रुपये से हो जाती है और 60000/- रुपये तक चली जाती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- क्या डक्ट कूलर एसी से बेहतर है?

उत्तर- डक्ट कूलर अच्छे होते गर्मी के दिनों में बेहतर है एसी जैसी ठंडक देते है बरसात नमी के मौसम में डक्ट कूलर फेल हो जाते है फिर एसी ही बेहतर है|

प्रश्न 2)- कौन सी हवा बेहतर है एसी या कूलर है?

उत्तर- एसी की हवा व ठंडक को तापमान कम ज़्यादा कर सकते है जबकि कूलर में नहीं तो एसी बेहतर है कूलर के कारण|

प्रश्न 3)- क्या बच्चे एसी में सो सकते है?

उत्तर-हाँ बिल्कुल सो सकते हो आपको तापमान ठीक रखना करना चाहिए|

CONCLUSION- निष्कर्ष

इस लेख में आपको बताया कि क्या कूलर एसी से बेहतर है तो कूलर को तब लेना चाहिए जब बजट बिल्कुल ही कम हो अगर आपको बरसात में नमी से बचना है तो एसी ही ले इसके आलावा एसी कई लोग बिजली अधिक करने के चक्कर में भी ले पाते है मेरा सुझाव यही है अगर बजट है बिल भरने का तो एसी के अन्यथा आप एक अच्छी कंपनी का एक कूलर ख़रीदे|





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.