क्या फ्रिज का कंप्रेसर जल सकता है?

 क्या फ्रिज का कंप्रेसर जल सकता है?

फ्रिज में कंप्रेसर मुख्य मुख्य पार्ट होता है ये गैस के द्वारा पूरे फ्रिज में ठंडक उत्पन्न करता है कंप्रेसर इलेक्ट्रिकल संचालित होता है ओर मैकेनिकल कार्यपप्रणाली के अंतर्गत काम करता है जब फ्रिज का कंप्रेसर कुछ पुराना होने लगता है तो इसके अंदुरुनी पार्ट्स भी घिसने लगते है कई बार तो कंप्रेसर में भी शिकायत आने शुरू हो जाती है पंपिंग डाउन होना, स्टार्ट ना होना क्यूकि कंप्रेसर मेहगा पार्ट होता है|





 कभी कभी इसमें खराबी आ जाती है तो इस कारण से मरम्मत खर्च बढ़ने लगता है काफ़ी लोग पूछते है क्या फ्रिज का कंप्रेसर जल सकता है तो ठीक बात है अगर फ्रिज में वोल्टेज कम अधिक हो रही है तो वे जल सकता है,रिले व ओवरलोड ख़राब हो जाना, स्टेबलाइज़र की आउटपुट वोल्टेज का अधिक हो जाने से भी कंप्रेसर मोटर की वाइंडिंग भी जलने लगती है आज के इस लेख में हम इसी के बारे में बात करेंगे तो बिना देरी के जानते है|

1- वोल्टेज की समस्या होना?


फ्रिज के सही से संचालन और लाइफ के लिए आवशयक है कि फ्रिज में सही वोल्टेज 220 वोल्ट होनी चाहिए अगर वोल्टेज का उतार चढ़ाव इससे काफ़ी कम अधिक हो रहा है तो इससे कंप्रेसर पर अनावशयक लोड पड़ने लगता है और जिससे कंप्रेसर जलने का डर रहता है|

2- रिले या ओवरलोड का ख़राब होना?


रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर मुख्य सुरक्षा उपकरण होता है कंप्रेसर के कभी कभी इसमें खराबी होने के कारण कंप्रेसर की वाइंडिंग पर असर पड़ता है|

3- फ्रिज प्लग जल गया है?


फ्रिज का प्लग जलने के कारण से भी कभी कभी कंप्रेसर ख़राब हो सकता है आपको प्लग को चैक करते रहना चाहिए अगर फ्रिज प्लग में जला हुआ नज़र आये तो नया प्लग लगा दे|

4- थरमोस्टेट का फ्रिज में ना लगाना?


थरमोस्टेट फ्रिज के अंदर का तापमान को कण्ट्रोल करने का काम करता है कई बार कुछ मरम्मत कार्य के समय हम थरमोस्टेट को निकलवा देते है जिससे कंप्रेसर लगातार चलता है और अधिक गर्म हो जाने के कारण से कंप्रेसर जल सकता है आपको थरमोस्टेट को फ्रिज में लगाना चाहिए|

5- वोल्टेज स्टेबलाइज़र का ख़राब होना?


स्टेबलाइज़र फ्रिज को एक समान वोल्टेज प्रदान करता है कभी कभी इस स्टेबलाइज़र में खराबी होने (आउटपुट वोल्टेज ठीक नहीं आने) पर फ्रिज की मोटर पर लोड पड़ता है जिससे कंप्रेसर जल जाता है|

6- घर में अर्थिंग की समस्या होना?


फ्रिज को सही से चलने के लिए सही अर्थिंग होनी चाहिए अगर आपके घर में अर्थिंग ठीक नहीं है तो इससे भी कंप्रेसर जलने का डर रहता है इस समस्या के निवारण के लिए आपको किसी अच्छे इलेक्ट्रीशियन से अर्थिंग चैक करवाये|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- फ्रिज कंप्रेसर ख़राब हो जाये तो क्या करना चाहिए?

उत्तर- आपको अगर लगे कंप्रेसर ख़राब है तो बंद करके तुरंत फ्रिज मैकेनिक को सूचित करें|

प्रश्न 2)- फ्रिज कंप्रेसर फेल होने का क्या कारण है?

उत्तर- फ्रिज कंप्रेसर फेल होने के कारण वोल्टेज समस्या,कंप्रेसर पंपिंग डाउन होना, स्टार्ट ना होना, रिले ख़राब होना|

प्रश्न 3)- रेफ्रीजिरेटर कंप्रेसर कितने समय तक चलता है?

उत्तर-कंप्रेसर कितने समय तक चलता है ऐसा कोई निश्चित समय नहीं होता है इसके ख़राब होने का ये 10 साल भी चल सकता है ओर 20 साल तक भी चल सकता है|

CONCLUSION- निष्कर्ष

इस लेख में आपको बताया कि क्या फ्रिज का कंप्रेसर जल सकता है तो सबसे बड़ा कारण वोल्टेज का उतार चढ़ाव होना आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.