क्या फ्रिज को बंद करने से नुक्सान होता है?

 क्या फ्रिज को बंद करने से नुक्सान होता है?


फ्रिज हमेशा प्रयोग होने वाला एक मुख्य घरेलू उपकरण होता है इसलिए इसको कभी भी बंद नहीं करना चाहिए फिर भी हम लोग बिजलली बचाने के लालच मे आकर फ्रिज को सर्दी मे बंद कर देते है परन्तु ऐसा करना फ्रिज को ख़राब कर सकता है|




 पार्ट्स जाम हो सकते है, गैस चोकिंग हो सकती है, कैपिलरी चॉक हो जाती है अगर आपको अधिक जानना है तो लेख को पूरा पढ़ना है क्या फ्रिज को बंद करने से नुकसान होता है तो लेख को पूरा पढ़े और बिना देरी के जानते है|

1- गैस चोकिंग की समस्या हो सकती है?


फ्रिज को बंद करने से फ्रिज की गैस जाम या चॉक हो सकती है जिसके कारण से कूलिंग कम हो जाती है और फ्रीज़र के कुछ हिस्सों मे बर्फ आ जाती है और कुछ मे नहीं आती है ये चोकिंग का संकेत होता है चोकिंग होना का सबसे बड़ा कारण फ्रिज को बंद करना होता है और गलत उठाना भी चोकिंग करता है इसलिए सीधा उठाये|


2- कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स जाम हो सकते है?


जब आप फ्रिज को लंवे समय के लिए बंद करते है तो कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स जाम हो जाते है पिस्टन आदि जब आप चालू करते है तो कंप्रेसर स्टार्ट नहीं होता है और काफ़ी खर्च आता है|

3- कंडसर कॉइल बदलनी पड़ सकती है?


फ्रिज बंद करने से कंडसर कॉइल मे नमी जाती है जिससे भी गैस चौकीग होती है वे चलता नहीं है तो इस कारण से मरम्मत खर्च बढ़ता है और गैस चर्जिंग कार्य भी करने पड़ते है|


4- कैपिलरी ट्यूब बदलनी पड़ सकती है?


फ्रिज मे कैपिलरी ट्यूब का काम प्रेशर मे अंतर पैदा करना होता है जब फ्रिज चॉक होता है तो ये बारीक़ होल मे गैस अच्छे से पास नहीं होती है और नई बदलनी पडती है|

5- फ़िल्टर भी बदला जाता है?


चोकिंग हो या या गैस लीकेज की समस्या फ्रिज मे फ़िल्टर को हमेशा ही बदला जाता है अगर आप फ्रिज मैकेनिक है या नहीं तो भी फ़िल्टर को बदले ये आगे चलकर गैस चोकिंग को बढ़ाता है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन 1)- फ्रिज का प्रयोग करते समय कौन सी सावधानीया रखनी चाहिए?

उत्तर- फ्रिज को 7 दिन मे एक बार डिफ़्रॉस्ट करें, फ्रिज को गर्म स्थान पर ना रखे, दीवार से 4 इंच गेप बनाये, फ्रिज को सर्दी मे बंद ना करें, फ्रिज को बार बार ना खोले दरवाजा आदि सावधानीया बरते|

प्रश्न 2)- फ्रिज ख़राब कैसे होता है?

उत्तर- फ्रिज अधिकतर गलत वोल्टेज आने से ख़राब होता है या ओवरलोड या रिले के कारण आदि|

प्रश्न 3)- फ्रिज कहा नहीं रखना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज को हवादार व छायादार स्थान पर रखना चाहिए|

CONCLUSION- 

इस लेख मे आपको मे आपको बताया कि क्या फ्रिज को बंद करने से नुक्सान होता है तो ऊपर कारण बताये है फ्रिज को सर्दी मे भी बंद ना करें कम तापमान पर सेट करके चलाये आदि अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.