क्या वोल्टेज स्टेबलाइज़र रेफ्रीजिरेटर के लिए आवशयक है?
क्या वोल्टेज स्टेबलाइज़र रेफ्रीजिरेटर के लिए आवशयक है?
फ्रिज के सही संचालन के लिए जहा कंप्रेसर का सही होना अत्यंत आवशयक होता है क्यूंकि ये फ्रिज का ज़रूरी पार्ट होता है वही फ्रिज को सही कार्य करने के लिए सही वोल्टेज चाहिए अगर वोल्टेज एक समान 220 वोल्टेज आ रही है तो वे ठीक कूलिंग करता है यही घटना बढ़ना वोल्टेज की कभी कभी कंप्रेसर की मोटर को जला देता है या अन्य समस्या उत्पन्न कर देता है वोल्टेज सही ना आये तो क्या करना चाहिए|
क्या स्टेबलाइज़र लगाना उचित है आज हम जानेगे क्या वोल्टेज स्टेबलाइज़र रेफ्रीजिरेटर के लिए आवशयक है तो ये आपके फ्रिज पर निर्भर करता है अगर नया फ्रिज है और उसमे लिखा है वोल्टेज स्टेबलाइज़र नॉट रिक्वायर्ड तो नहीं चाहिए वही पुराने फ्रिज मे ज़रूरी है स्टेबलाइज़र तो आज के लेख मे जानने वाले है कौन सी कंपनी का अच्छा है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|
1- फ्रिज मे वोल्टेज स्टेबलाइज़र की ज़रूरत?
अगर आपके पास पुराने मॉडल का फ्रिज है तो आपको फ्रिज को ठीक से चलने के लिए सही वोल्टेज आवशयक है तो इसलिए पुराना फ्रिज इस्तेमाल कर रहे है तो स्टेबलाइज़र लगाए अगर नया फ्रिज है तो उसमे आवश्यकता नहीं पडती है वोल्टेज स्टेबलाइज़र लगाने की फिर भी जानकारी के लिए फ्रिज के सामने स्टीकर को चेक करें या डीलर से पूछ ले क्या स्टेबलाइज़र ज़रूरी है अथवा नहीं|
2- क्या पुराने रेफ्रीजिरेटर मे ज़रूरत है स्टेबलाइज़र की?
अगर आपके पास पुराने मॉडल का फ्रिज 10 साल से ऊपर का है तो आपको लगाना चाहिए जिससे फ्रिज वोल्टेज की कमी से ख़राब ना हो|
3- क्या नये फ्रिज मे स्टेबलाइज़र ज़रूरत है?
अधिकतर नये फ्रिज मे स्टेबलाइज़र लगाने की ज़रूरत नहीं पडती है अगर आप जानना चाहते है कि आपका फ्रिज स्टेबलाइज़र मांग रहा है तो डीलर या खरीदारी पर्ची को देखे|
4- क्या स्टेबलाइज़र ख़राब हो जाने पर फ्रिज चालू होगा?
अगर आपका स्टेबलाइज़र अंदर से किसी कारण से ख़राब हो गया है कि फ्रिज को प्रॉपर वोल्टेज नहीं मिलेगी जिससे फ्रिज चालू नहीं होगा|
5- क्या एसी वाला स्टेबलाइज़र फ्रिज मे लगा सकते है?
एसी वाला स्टेबलाइज़र अलग क्षमता का होता है और फ्रिज का अलग तो आप फ्रिज का फ्रिज मे इस्तेमाल करें और एसी का एसी मे बदलाव ना करें आपस मे जिससे समस्या हो|
6- सबसे अच्छी कंपनी का स्टेबलाइज़र कौन सा है?
वैसे तो स्टेबलाइज़र काफ़ी सारी कंपनी बनाती है उनके बाजार मे बिक रहे है मै आपको वीं- गार्ड स्टेबलाइज़र खरीदने की सलाह दूंगा ये काफ़ी अच्छा ब्रांड के साथ वारंटी भी अच्छी देता है समय पर ताकि ग्राहकों परेशान ना हो|
7- वोल्टेज स्टेबलाइज़र की वारंटी कितनी मिलती है?
आमतौर से स्टेबलाइज़र की वारंटी अवधि 5 साल की होती है ये निर्माता कंपनी पर निर्भर करता है वे कितनी सर्विस ग्राहकों को दे रहा है|
8- क्या नये फ्रिज मे अंदुरुनी स्टेबलाइज़र लगा होता है?
अगर बात करें तो आजकल के नये फ्रिज मै स्टेबलाइज़र लगाना आवशयक नहीं होता है ये अधिकतर फ्रिज मै ये सुविधा आ रही है फिर भी आप फ्रिज के ऊपर लिखा होता है स्टेबलाइज़र के बिना भी फ्रिज चला सकते है|
9- क्या एल.जी. फ्रिज मे स्टेबलाइज़र लगाना चाहिए?
मैंने आपको ऊपर भी बताया है कि अधिकतर फ्रिज नये जितने भी फ्रिज आ रहे है स्टेबलाइज़र नहीं चाहिए फिर भी मालूम ना चले तो डीलर खरीदारी के समय जानकारी प्राप्त करें|
10- क्या इन्वेर्टर फ्रिज मे स्टेबलाइज़र ज़रूरत है?
अधिकतर में नहीं है कोई ज़रूरत नहीं पडती है|
11- फ्रिज मे आटोमेटिक लगाए या मैन्युअल स्टेबलाइज़र?
अगर आपके घर में वोल्टेज का उतार चढ़ाव नहीं है तो आटोमेटिक स्टेबलाइज़र को लगाए इसके आलावा अगर वोल्टेज समस्या के तो मैन्युअल लगाये व वोल्टेज कटऑफ अधिकतम सेट करें ये समस्या गावों में अधिक है|
FAQ-
प्रश्न 1)- कौन सी कंपनी का स्टेबलाइज़र लगाना चाहिए?
उत्तर- आप चाहे तो कोई भी एक अच्छा ब्रांड ले वीं-गार्ड अच्छा ब्रांड है स्टेबलाइज़र कंपनी का|
प्रश्न 2)- क्या नये फ्रिज मे स्टेबलाइज़र लगाए या नहीं?
उत्तर- अगर फ्रिज के सामने लिखा है स्टेबलाइज़र नहीं चाहिए तो आप बिना इसके चला सकते है|
प्रश्न 3)- स्टेबलाइज़र कितनी वोल्टेज को कण्ट्रोल करता है?
उत्तर- 135 वोल्टेज से 280 वोल्टेज के बीच मे|
CONCLUSION-
इस लेख मे आपको बताया गया है कि क्या वोल्टेज स्टेबलाइज़र रेफ्रीजिरेटर के लिए आवशयक है तो नये फ्रिज ने नहीं चाहिए फिर भी फ्रिज के ऊपर लिखा देखे इसके आलावा स्टेबलाइज़र अच्छी कंपनी ब्रांड का ले वीं- गार्ड, आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment