मै अपनी परीक्षा में फेल क्यों हो रहा हूँ?

 मै अपनी परीक्षा में फेल क्यों हो रहा हूँ?


परीक्षा का भय काफ़ी स्टूडेंट को रहता है क्यूंकि वे पढ़ाई को या तो सही तरीके से नहीं करते है या एग्जाम आने पर इधर भाग दौड़ करके पढ़ाई को जल्दबाज़ी से करते है जिस कारण से उनकी पढ़ाई अच्छे तरीके से नहीं हो पाती है और वे परीक्षा में या तो कम अंक लाते है





 और कुछ स्टूडेंट तो फेल भी हो जाते है जो स्टूडेंट फेल हो जाता है व कई तरह से परेशान हो जाता भविष्य की चिंता करियर या बनने की चिंता आदि इस कारण से काफ़ी सारे लोग अक्सर यें प्रश्न पूछते है कि मै अपनी परीक्षा में फेल क्यों हो रहा हूँ तो आपको आज के इस लेख में जानकारी देंगे तो बिना देरी के शुरू करते है|

1- रिवीज़न ना करना
2- टाइम टेबल ना बनाना
3- रटने की आदत होना
4- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र देखना
5- लगातार पढ़ाई को करना
6- पढ़ाई शांत स्थान पर करना

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- मैं परीक्षा में बार बार फेल क्यों हो रहा है?

उत्तर- आप पढ़ाई को समझकर नहीं कर रहे है रट रहे है|


प्रश्न 2)- मेरी परीक्षा की चिंता इतनी ख़राब क्यों है?

उत्तर- फेल होने का डर रहता है भविष्य में करियर में सफल नहीं होना|


प्रश्न 3)- मुझे परीक्षा से डर क्यों लगता है?

उत्तर- जीवन में करियर की चिंता रहता है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि मै अपनी परीक्षा में फेल क्यों हो रहा है तो आपको नोट्स बनाकर पढ़ना है, रटना नहीं है, रिवीज़न ना करना आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.