मेरा एसी हर साल क्यों लीक होता है?
मेरा एसी हर साल क्यों लीक होता है?
एसी में गैस के द्वारा ही ठंडा पैदा की जाती है जब तक एसी सिस्टम में गैस मौजूद रहती है कूलिंग होती है वही गैस ना होने पर ठंडक समाप्त हो जाती है आमतौर से जब हमारा एसी नया होता है तो उसमे किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या व गैस लीकेज का डर नहीं रहता है|
परन्तु गैस लीकेज कुछ अंतराल के बाद से होने लगती है सर्विस ना होने के कारण म, गलत इंस्टालेशन होना, कुछ लोग अक्सर पूछते है मेरा एसी हर साल लीक क्यों हो जाता है तो इसके कारण में ब्रेजिंग मरम्मत कार्य ठीक ना होना, चार्जिंग पिन वाल्व से लीकेज,अच्छी गुणवत्ता का कॉइल प्रयोग ना करना तो आपको आज के लेख में यही जानकारी देंगे कि एसी हर साल लीक क्यों हो जाता है|
1- एसी में बारीक़ लीक है
2- एसी कॉइल गुणवत्ता में कमी
3- एसी की समय देरी से होना
4- एसी की ब्रेजिंग वर्क ठीक ना होना
5- एसी लीकेज N2 से चैक ना करना
6- अंदुरुनी पाइपलाइन फिटिंग होना
7- एसी को सर्दी में कवर ना करना
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एसी गैस कम होने पर क्या होता है?
उत्तर- एसी में गैस कम होने से कूलिंग समाप्त हो जाती है व रूम का तापमान बढ़ने लगता है व बिजली खपत एसी चलने पर बढ़ने लगता है|
प्रश्न 2)- घर के एसी में कौन सी गैस भरी जाती है?
उत्तर- घस्र के एसी में R22 गैस पहले के एसी में इस्तेमाल की जाती थी ओजोन परत के नुक्सान के कारण अब बंद कर दिया है इसके विकल्प के तौर पर R32, R-407C गैस आ गई है जो एसी में कूलिंग अच्छी देती है और ओजोन के लिए वातावरण के लिए उत्तम है|
प्रश्न 3)- कौन सी एसी गैस बेहतर है r32 या r22?
उत्तर- एसी में r32 गैस अच्छी है क्यूंकि ये वातावरण के अच्छी है|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया कि मेरा एसी हर साल लीक क्यों होता है तो सर्विस तो इसका मुख्य कारण है इसके आलावा मरम्मत कार्य ब्रेजिंग ठीक ना होना, कंपनी के सर्विस सेंटर से ना करना आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment